सबके मन को मोहित कर लेती हैं, अबराम खान का सुपर क्यूट लुक

-

बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं। वहीं इनका बेटा अबराम खान भी अब अपनी मनमोहिनी एवं भोलीभाली सूरत से लोगों का दिल चुरा रहा हैं। वह अपनी हाजिर जवाबी और स्टाइलिश बातों से लोगों को मंत्र मुग्ध करता ही रहता हैं और जब बात फैशन की होती हैं तो उसका स्टाइल भी उसे स्टार बनाता हैं। आइए देखते हैं अबराम खान की प्यारी सूरत वाले कुछ चित्रों को जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों के स्टाइल को आप भी जरूर करें ट्राई

1. “जैसा पिता वैसा पुत्र” वाली बात होती है सार्थक (The duo rocked the concept “Like Father Like Son)” 

इस ईद पर शाहरुख खान और अबराम खान सफेद कुर्ते और पैजामे में बेदह ही सुंदर दिख रहें थे। उन्होंने इस अवसर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी। जिसमें दोनों ही लाजवाब लग रहें थे। “जैसा पिता, वैसा पुत्र” वाली कहावत को यह सच बना रहें थे।

2. एयरपोर्ट वाली तस्वीर (Airport Look)-

अबराम खान अपने ग्रे कलर की मिक्की माउस टी-शर्ट के साथ सफेद जूते में एयरपोर्ट पर बहुत ही क्यूट लग रहें थे।

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड में इन सेलेब्स का रिश्ता केवल सगाई तक ही रहा सीमित

3. टक्सेडो में अबराम खान (The cute munchkin in tuxedo)-

अबराम खान को यह पता हैं कि अपनी क्यूटनेस से सामने वाले लोगों को कैसे घायल करना हैं। अपने परिवार के साथ इस फोटोशूट में अबराम ने क्लासिक सफेद और ब्लैक टक्सेडो पहना था।

4. अपने आप को सिंपल रखते हुए (Keeping it simple)-

अबराम खान का मनमोहक रूप लोगों को तब ज्यादा आकर्षित करता है जब वो फेडेड नीले रंग की जीन्स के साथ प्लेन व्हाइट शर्ट पहनता हैं।

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड के यह स्टार्स मांसाहारी भोजन से रहते हैं दूर

5. समुद्र तट पर (Being beach ready)-

अबराम खान अपनी नीली रंग के शोट्स पहनकर समुद्र तट पर मजा ले रहा था और स्टाइल से बातें कर रहा हैं।

6. नाईट ड्रेस में उसकी भोली सूरत (Perfect look for baby’s night out)-

अबराम खान जीन्स के साथ चेक शर्ट में बड़े ही प्यारे दिख रहे हैं। उसकी ये छवि भी बड़ी मनमोहक हैं।

यह भी पढ़ें – कपूर खानदान का एजुकेशन लेवल जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments