शादी के पल का अनुभव हर किसी के जीवन का काफी सुंदर और खूबसूरत पल होता है जिसमें वो कई सपने संजोए रहते है। इस दिन की खास तैयारियो में एक हिस्सा और माना जाता है। शादी के मंडप को जहां पर पूरे विधि विधान के साथ जोड़े एक दूसरे का साथ जीवन भर के बंधन में बंध जाते है। और एक दूसरे के हो जाते है, हर कोई चाहता है कि मंड़प काफी सुंदर बने जिसकी लोग तारीफ करें। और इसके लिये वो खास तैयारिया भी करते है।
Image Source: www.ubpcatering.co.uk/
आज के समय में शादी की तैयारियों को खास बनाने के लिये काफी पैसा खर्च करते है। उसकी साज सज्जा में भी काफी पैसा खर्च हो जाता है। इसके अलावा वहां पर होने वाली खास तैयारियो में सुंदर सजे मंडप के बीच दोनों के फेरे की रस्म,सिंदूर का भरना और मंगलसूत्र का डालना जैसा पूरी रस्में निभाई जाती है। तो आज हम आपको आपकी शादी के इन सपनों को सच बनाने जा रहे है। जिसका कि आपको हमेशा से इंतजार रहता है। तो जाने मंडप को बनाने के लिये खास तैयारियां एंव उसकी साज सज्जा
Image Source: https://dulhandiariesdubai.files.wordpress.com/
1. फूलों से सजा मंडप
आज के समय में शादी की तैयारियों में फूलों को काफी महत्व देखा गया है पूजा की थाली से लेकर दूल्हे की कार या दुल्हन की डोली तक को फूलों से सजाया जाता है। इस समय में फूलों के मंड़प का प्रचलन भी काफी देखा जा रहा है सुंगधित फूलों के मंड़प में बैठकर लगता है जैसे कि स्वर्ग पहुंच गये हो फूलों के मंड़प काफी सुंदर और आकर्षक लगते है।
Image Source: https://exquisevents.com/
2. लाख बेल्स सजावट
यह शब्द तो आपने सुना ही होगा कि चांदनी रातों में,तारों का छांव में…ये शब्द सुनने में जितना अच्छा लगता है उतना दिखनें में भी सुंदर लगता है और जब खुले आसमान के बीच जगमगाती टिमटिमाती रोशनी के बीच शादी हो रही हो तो फिर क्या कहने ये नजारा दिखने में भी काफी सुंदर लगता है। इसे अब तो कलाकार लोग अलग अलग डिजाइन के साथ तैयार कर उसे मंड़प के नीचे लगाते है।
Image Source: https://khazanacreations.com/
3. पानी के बीच मंडप की सजावट
वैसे तो कई तरह की डिजाइन के साथ मंडप बनाये जाते है जिस पर लोग पैसा खर्च कर अपनी शादी को यादगार बना देते है। इन दिनों पानी के बीच में फूलों के साथ बना मंडप काफी मनोहार लगता है दिखने में इस मंडप की खूबसूरती मानों हमारे मन को मोह लेती है। और इसकी खूबसूरती रात और दिन दोनों समय काफी अच्छी लगती है।
Image Source: https://www.manipalcounty.com/
4. मंदिर जैसी सजावट
कुछ मंडप एक मंदिर के समान बनाये जाते जो भले ही महंगे हो पर खूबसूरती के सामने पैसा वसूल जैसा काम करता है। इस मंडप को बनाने के लिये इसे पूरा फूलों से सजाया जाता है। इसमें सोने के रंग की पॉलिश के साथ बनाया जाता है। एंव मेहमानों के बैठने के लिये कुर्सी भी लाल कलर की होती है।
Image Source: https://www.weddingokay.com/
5. वॉक-इन-वन सजावट
यह मंडप बगीचे के बीच हरी फरी घासों और फूलें के साथ तैयार किया जाता है। इसके चारो ओर रंगीन कपड़ों से डिजाइन तैयार की जाती है। ये तस्वीर कई शब्दों से इसका वर्णन करने के लिए बहुत है।
Image Source: https://shaadishopblog.files.wordpress.com/
6. समुद्र तट पर बना मंडप
यह आश्चर्यजनक मंडप समुद्र तट के बगल में लहरों की मनोहर आवाज के साथ बनाया जाता है। जो काफी सुंदर और सुखद अहसास कराता है।
Image Source: https://bridalguide.com/
7. गेंदो के फूल की सजावट
हमेशा एक गेंदा का फूल किसी भी शादी या खास मौके पर काफी जरूरी होता है। ये दिखने में जितना सुंदर लगता है। उतनी ही आसानी के साथ ये हर मौसम में मिल जाता है। इसलिए इसका प्रयोग हर पूजा विधि विधान में होता है। आज कल गेंदे से बने मंडप का प्रचलन काफी बढ़ता देखा जा रहा है। ये मंडप की सुंदरता में चार चांद लगा देता है।
Image Source: https://ezhavamatrimonysites.files.wordpress.com/
तो फिर आप भी तैयार हो जाएं अपनी शादी के मंडप का चुनाव करने के लिए…