दीपावली आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में अगर आपने अब तक अपने घर की सफाई नहीं की हैं तो हमारे द्वारा बताई गई टिप्स को अपनाकर आप आसानी से अपने घर को साफ सुथरा बना सकती हैं। अगर आप अपने घर को साफ करने के टास्क को और भी आसान बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप आसानी से इन तरीकों का इस्तेमाल करने लग जाएं।
यह भी पढ़ेः इन आसान तरीकों से करें अपने फ्रिज की सफाई
नीचे जानें कि आप किस तरह से अपने घर की सफाई कर सकती हैं।
1. खिड़कियों की ग्रिल और ब्लाइंड्स को साफ करने के लिए
ब्लाइंड्स कभी भी साफ नहीं होते है। लेकिन दीपावली के इस खास मौके पर आप इसे साफ करना बिल्कुल ना भूलें। आप अच्छी तरीके से खिड़कियों की गंदगी को साफ कर सकती हैं।
Image Source:
2. छत के पंखें
छत के पंखों में काफी मैल और गंदगी जमा होती है, जो कि कभी-कभार पंखें के चलने पर नीचे गिरने लगती है, इसलिए आपको दीपावली में अपने पंखें को भी साफ करना चाहिए। आप चाहें तो इस गंदे पंखे को साफ करने के लिए पुराने तकिए के कवर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से फिर कभी पंखें की धूल आपके सोफे या बिस्तर में नहीं गिरेगी।
Image Source:
3. लैपटॉप या कम्प्यूटर
आप चाहें तो बेबी वाइप्स या पेपर टॉवल की मदद से अपने लैपटॉप और कम्प्यूटर को साफ कर सकती हैं। किबोर्ड को साफ करने के लिए किसी कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके बाद आप अपने एलसीडी स्क्रीन को साफ कर लें।
Image Source:
4. टेलीविजन की स्क्रीन
कभी भी किसी गंदे कपड़े से एलसीडी स्क्रीन को साफ ना करें। ऐसा करने से स्क्रीन पर काफी स्क्रेच आ सकते हैं। आप चाहें तो एक सॉफ्ट कॉटन के कपड़े के साथ सॉफ्टर फेब्रिक का इस्तेमाल करके अपने टीवी को साफ कर सकती हैं।
Image Source:
5. कांच, टेबल, खिड़कियां और शीशा
आप चाहें तो घर पर ही इन सभी चीजों को साफ करने के लिए एक लिक्विड बना सकती हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में फेब्रिक सॉफ्टनर के साथ चौगुना पानी डाल लें। इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिला लें और फिर इस सोल्यूशन का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने ग्लास को साफ कर लें।
Image Source:
6. लैम्प और झूमर
आपको झूमर और लैम्प को साफ करने में काफी सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि यह काफी नाजुक होते हैं। आप चाहें तो दस्ताने पहन कर इन्हें साफ कर सकती हैं। इन्हें साफ करने के लिए आप एक कोमल कपड़ा ले लें और फिर उसे गर्म पानी में भिगोंकर साफ करें। बिजली के झटके से बचने के लिए आप सूखें कपड़े से स्विच को ऑफ करें।
Image Source:
7. खिड़कियों की सफाई
कभी-कभार हमारे घर की खिड़कियाें में भी गंदी एकत्र हो जाती है। इन खिड़कियों को कपड़े से साफ करना असंभव होता है, क्योंकि वहां तक पहुंचना ही काफी मुश्किल हो जाता है। आपको पैंट ब्रश का इस्तेमाल करके इन कोनों को साफ कर सकती हैं। आप चाहें तो एक ब्रश में लिक्विड डाल कर ब्रश की मदद से इन खिड़कियों को साफ कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः मन में बजने लगे हैं तार सर चढ़ कर बोले जब त्योहारों का ख़ुमार