Home मेकअप होठों की खूबसूरती बढ़ाने के 7 उपाय…

होठों की खूबसूरती बढ़ाने के 7 उपाय…

0

आंखों की खूबसूरती के बाद यदि किसी दूसरे अंग के सौंदर्य की बात की जाए तो इस मामले में सबसे ज्यादा कसीदे नाजुक होठों पर ही पढ़ी गई हैं। सुंदर हसीन होंठ आपके चेहरे के लुक को बढ़ाकर, आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देते है। इसके लिए कई शोध भी हुए, उनके अनुसार यह माना गया कि उभरे और मोटे होंठ आपके लुक को यंग बनाने में मदद करते है। वहीं अगर आपके होंठ पतले है तो ये जरूरी नहीं है कि हर किसी के चेहरे पर अच्छे लगें। होठों में निखार लाने के लिए आप कुछ उपायों के द्वारा इन्हें सुंदर बना सकती हैं। तो जानें परफेक्ट लुक लाने के लिए किस तरह के उपायों को करें ट्राई…

beautiful-lips1Image Source:

यह भी पढ़ेः- फटे होठों को सुंदर बनाने के 5 घरेलू उपचार

1. लिपस्टिक और लिप ग्लॉसेज की मदद
होठों को उभरा हुआ और मोटा दिखाने के लिए आप लिप ग्लॉसेज और लिपस्टिक की मदद ले सकती हैं, क्रीमी टेक्स्चर वाली लिपस्टिक होठों को एक्स्ट्रा लेयर देने का काम करती है।

Image Source:

2. डबल कोट
होठों पर सुंदर सा निखार लानें के लिए आप लिप ग्लॉस या लिपस्टिक के डबल कोट लगाएं।

Image Source:

3.लिप स्क्रब
होठों पर किसी भी प्रकार के कलर का प्रयोग करने के लिए उससे पहले एक्सफोलिएशन करना जरूरी है ताकि होंठ नरम, मुलायम चमकदार रहें। इसके लिए पर घर पर बने स्क्रब की मदद ले सकती है।

Image Source:

4. कॉस्मेटिक पाउडर
लिपस्टिक लगाने से पहले आप अपने होंठ पर हमेशा कॉस्मेटिक पाउडर का प्रयोग पहले करें। इसके बाद ही लिपकलर लगाएं। लिप कलर लगाने के बाद होठों को थपथपाएं हुए टिश्यू पेपर से पोछ कर दोबारा लिपस्टिक का कोट लगाएं।

Image Source:

5.व्हीटिश टोन
यदि आपकी त्वचा का रंग गेहूआं या व्हीटिश है तो इसके लिए आप हल्के लिपकलर जैसे पेल पीच, बेज और पिंक, ऑरेंज शेड्स को ही चुनें।

Image Source:

6. डार्क एंड डीप टोन
यदि आपकी त्वचा का रंग डार्क है तो इसके लिए आप डीप टोंस जैसे डार्क चॉकलेट, मैरून, प्लम, फूशिया, व वाइन रूबी कलर जैसे शेड्स को चुनें।

Image Source:

यह भी पढ़ेः-होठों को पाउट लुक देने के लिए अपनाएं यह टिप्स

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version