लिपबाम एक ऐसा प्रॉडक्ट है जिसके बिना हम महिलाएं घर से बाहर कदम नहीं रखती हैं। फिर चाहे मौसम सर्दी का हो या गर्मियों का। हम आज आपको लिप बाम के कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहें हैं, जिनके बारे में शायद आपको पहले पता ना हो। जी हां, आप लिप बाम का इस्तेमाल कर अपने होंठों के साथ ही अपने शरीर के और हिस्सों की देखभाल भी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः सर्दियों में फटे होठों के लिए इन 8 लिपबाम का करें इस्तेमाल
1 बेजान त्वचा के लिए
सर्दी के इस मौसम ठंड लगना आम बात है। ऐसे में नाक को बार-बार रब करने से हमारी त्वचा रूखी हो जाती है। अगर आप लिप बाम का इस्तेमाल रूखी त्वचा पर करती हैं तो आपकी त्वचा सही होने लगती है। यह आपको इस समस्या से आसानी से राहत दिलाने में मदद करेगी।
Image Source:
2 पैरों का जूते के कटने से बचने के लिए
अगर आप अपने नए जूते पहन रहीं हैं और उसके बाद आपके पैरों में दर्द या फिर आपका नया जूता आपको काटने लगे, तो ऐसे में आप लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप लिप बाम को अपने पैरों में उस जगह लगाएं जहां पर आपको जूतों से कटने का अंदाजा हो।
Image Source:
3 सॉफ्ट क्यूटिकल्स
अगर आपके नाखून और क्यूटिकल्स रूखे हो गए हैं तो ऐसे में आप लिप बाम का इस्तेमाल करके उनके खोए हुए मॉइस्चर को वापस ला सकती हैं। लिप बाम का इस्तेमाल करके आप अपने नाखून और क्यूटिकल्स को स्वस्थ्य कर सकती हैं।
Image Source:
4 एक हेयर जैल की तरह
अगर आप अपने बालों को स्टाइल करने जा रहीं हैं और आप अपने बालों को सेट कर रहीं हैं, तो ऐसे में आप लिप बाम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल करते समय अपनी उंगलियों में जरा सा लिप बाम लगा लें और फिर इसका इस्तेमाल प्रभावित जगह पर करें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः जानें कैसे बनाएं घर पर लिप बाम
5 बालों के हेयर कलर को त्वचा से हटाने के लिए
अगर आप घर में अपने बालों में कलर करती हैं और हेयर कलर आपकी त्वचा में लग जाता है, तो ऐसे में आप लिपबाम का इस्तेमाल कर कलर को अपनी त्वचा पर लगने से बचा सकती हैं। हेयर कलर करने से पहले ही आपको लिप बाम को अपने माथे में लगाना चाहिए, ताकि कलर आपकी त्वचा में ना रह जाएं।
6 एक आईब्रो जैल की तरह
आप अपने लिप बाम को आईब्रो जैल की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप ब्रश में जरा सा लिप बाम लगा लें और फिर इससे अपनी आईब्रो को सेट कर लें। यह आपका समय और पैसा दोनों की बचत होती हैं।
Image Source:
7 आंखों की क्रीम
अगर आपकी आंखें थकी हुई हैं तो ऐसे में आप फ्रेश कूलिंग और स्मूथिंग लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी आंखों पर हल्का सा लिप बाम रात को सोते समय लगा लें।