कभी कभार आपका वॉर्डरोब आपको निराश कर देता है। मान लीजिए आज रात को आपको किसी डिनर डेट पर जाना हो, लेकिन आपके पास इस अवसर पर पहनने के लिए कुछ नहीं बचा है, तो आप कैसे अपने पुराने कपड़ों में इन 7 फैशन ट्रिक्स की मदद ले सकती हैं, ताकि आपका बोरिंग आउटफिट आपको डल और सादा ना दिखा पाए। आप भी ऐसा कुछ करना चाहती हैं तो इन 7 ट्रिक्स की मदद अवश्य लें और अपने लुक को आकर्षित बनाएं।
1 ब्राइट लिपस्टिक
आप अपनी डल ड्रेस में ब्राइट कलर की लिपस्टिक जोड़कर अपने लुक को सुंदर और आकर्षित बना सकती हैं। एक पॉप अप लिपस्टिक आपके लुक को पहले से काफी सुंदर और बोल्ड बना देती है।
Image Source: fullhdpictures
2 फैंसी बेल्ट
फैंसी और पतली बेल्ट की मदद से आप अपनी पतली सी कमर की और लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकती हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी कमर पतली है या मोटी। इस बात का ध्यान रखें कि आपकी बेल्ट का रंग आपके पोशाक के रंग से मेल खाता हो।
Image Source: bewakoof
3 न्यूड और टैन शूज
किसी भी आउटफिट को आकर्षित बनाने के लिए आप न्यूड और टैन शूज का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह मायने नहीं रखता कि आपका आउटफिट कितना सिंपल है, लेकिन आपके क्लासी शूज आपके लुक को लंबा दिखाने के साथ ही आपके लुक में स्पाइज भी जोड़ता है।
Image Source: amazonaws
4 मिड ब्राउन एक्सेलिरिज
मिड ब्राउन शेड हर रंग के साथ चल जाता है। इसके लिए आपको सिर्फ एक रंग को जोड़ने की आवश्यकता है। इसके लिए आपको यह सोचने की जरूरत नहीं है कि आपको क्या पहनना है। आप इसका इस्तेमाल अपने लुक को आकर्षित बनाने में कर सकती हैं।
Image Source: etsystatic
5 अपने पोशाकों में परतों को जोड़े
अपने पोशाकों में बिना किसी प्रयास के आप परतों को जोड़कर अपना लुक बदल सकती हैं। आप जैकेट, स्कार्फ और केप को परतों की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source: pinkbeforeuleap
6 बेमेल जूते
जी हां हम आपको यहां बेमेल जूते पहनने के लिए ही कह रहे हैं। हम जानते है कि हर तरह की ड्रेस के लिए मिलते जुलते जूते आराम से मिल जाते हैं। लेकिन अपने लुक में थोड़ा सा तड़का लगाने के लिए आप बेमेल जूतों का इस्तेमाल कर सकती हैं। एथनिक ड्रेस में आप बेमेल बैलरीन पहन सकती हैं।
Image Source: wordpress
7 बड़े सनग्लासेज
हम यहां बड़े सनग्लासेज की बात कर रहे हैं। यह विंडशील्ड ग्लासेज लगभग आपके आधे चेहरे को कवर कर देते हैं। इसके साथ ही यह आपके लुक को ग्लैमरस बनाने में मददगार होता है।