अक्सर देखा जाता है कि शादी या पार्टी के दौरान ही लड़के लडकियों की पहचान एक दूसरे से होती है। इस दौरान एक दूसरे से मिलने के साथ मुलाकातों का सिलसिला शुरू। आपका वह दोस्त आपको अपने साथ डिनर पर ले जानें के लिए डेट करता है। जिससे मिलने के लिए आप भी उत्साहित रहती है। पर आप अपना प्रभाव उस पर किस तरह से डाल सकती है ये प्रश्न हर लड़कियों के मन में ज्यादातर उठते है और इसी समस्या को दूर करने के लिए आया है हमारा आक्टिकल। जिसमें आपको हम बता रहें हैं कि पहली डेट पर जानें के लिए आप किस प्रकार से लड़के को इंप्रेस कर सकती हैं। तो जानें वो खास टिप्स….
Image Source:
1. सिंपल मेकअप करें
पहली डेट पर जाने के लिए आप उस दौरान बहुत अधिक मेकअप करने से बचें। बालों को ज्यादा स्टाइलिश रूप देकर ना निकले। वहीं सिंपल कपड़े पहनकर ही मिलने के लिए जाये, जो आपके लुक को और अधिक प्रभावित करेगा।
Image Source:
2. चेहरे पर कोई प्रयोग न करें
डेट से जाने के एक दिन पहले चेहरे पर किसी भी प्रकार का कोई प्रयोग ना करें और ना ही फेशियल कराये। इससे कभी कभी त्वचा में गलत क्रीम के उपयोग से मुंहासे या रेशैस पड़ने शुरू हो जाते हैं। जो आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं, इसलिये इस दौरान इन गतिविधियों को करने से बचें।
Image Source:
3. विटामिन ई का उपयोग करें
आपने खास दोस्त से पहली डेट में मिलने के लिए आप एक दिन पहले त्वचा पर विटामिन ई के तेल से हल्के हाथों से मसाज करें। जिससे आपकी त्वचा साफ होकर नरम और चमकदार बन जाए।
Image Source:
4. अपने नाखूनों का ध्यान रखें-
डेट में जाने से पहले अपनी त्वचा का खास ध्यान रखने के साथ हाथ पैर का भी विशेष ध्यान दें। हाथ पैर में निखार लाने के लिए मैनीक्योर और पैडीक्योर जरूर करा लें। उसके अलावा नांखूनों को भी अच्छी तरह से साफ कर लें। शरीर के मेन पार्ट हाथ ही होते हैं। जिसका इस्तेमाल हर समय किया जाता है।
Image Source:
5. बहुत तेज गंध वाली परफ्यूम का उपयोग न करें
पहली डेट पर जाकर अपना प्रभाव बनाये रखने के लिए आप ऐसे परफ्यूम का प्रयोग करें जो काफी सॉफ्ट सुंगध वाला हो। इसका उपयोग एक सीमित मात्रा में ही करें। ज्यादा तेज परफ्यूम का इस्तेमाल न करें।
Image Source:
6. बालों को स्टाइल में बनाएं
यदि आपके बाल बड़े हैं तो उन्हें नए स्टाइल व आप के फेस के अनुसार उन्हें बनाकर ही आप अपनी पहली डेट पर जाने के लिए तैयार हो। इसके लिए आप ब्यूटी बीची वेव्स या लूज़ कर्ल्स की हेयर स्टाइल्स भी अपना सकती हैं।
Image Source:
7. होंठो की देखभाल पर दें ध्यान
डेट मे जाने से एक दिन पहले अपने होठों को सुंदर लुक देने के लिए घरेलू नुस्खों का प्रयोग कर स्क्रब कर लें। इससे होठों पर होने वाली समस्या दूर हो जायेगी उनमें नमी वापस लौट आएगी और आपके होठ सुंदर मुलायम चमकदार दिखेगें। इसके बाद पर हल्के रंग का लिप कलर और लिप ग्लॉस को एक सीमित मात्रा में ही लगाएं।