आईब्रो बनाने के लिए सैलून जाने से पहले कई बाते ऐसी होती हैं जोकि आपके लिए काफी लाभदायक होती है। आईब्रो हमारे चेहरे के फीचर्स में से एक हैं, लेकिन क्या आपको भी गुस्सा आता है जब आपकी आईब्रो अच्छे से नहीं बनती है। हर लड़की चाहती है कि उसकी आईब्रो दीपिका पादूकोण की तरह हो। लेकिन कभी कभी ऐसा होता नहीं है क्योंकि सही आकार पाना आसान नहीं है।
जब पहली बार मैंने अपनी आईब्रो करवाई थी, तब मैं काफी गुस्से में थी, क्योंकि मेरी आइब्रो काफी अजीब बन गई थी। लेकिन एक बार आईब्रो बनवाने के बाद मुझे बार बार पार्लर जाना झंझट लगने लगा और अगर मैं कुछ रिसर्च करके सैलून जाती तो शायद मुझे यह परेशनियां नहीं झेलनी पड़ती।
Image Source: https://meenabeautyparlour.com/
अगर आपको ऐसा लगता है कि आप जब कभी अपनी आईब्रो बनवाने जाती हैं और कभी भी अपनी बनी हुई आईब्रो से संतुष्ट नहीं होती, तो इसके लिए आप अपनाएं यह टिप्स।
अच्छे से जाने अपनी आईब्रो को
सबसे पहले इस बात की जांच कर लें कि आपकी आइब्रो के लिए कौन सा आकार सबसे सही रहेगा। अपने दिमाग को आईब्रो बनाने के लिए तैयार कर लें और होने वाले दर्द के लिए भी पहले से अपने मन को तैयार कर लें।
Image Source: https://www.deitybeauty.co.uk/
आईब्रो मेकअप से बचें
यह बात बिल्कुल सही है कि हमें आई मेकअप से बचना चाहिए। अपनी आंखों पर आईशैडो या काजल का इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने से आईब्रो आसानी से नहीं बन पाती ना ही अपनी आईब्रो पर पेंनसिल का इस्तेमाल करें, क्योंकि इससे आपके आईब्रो आर्टिस्ट को आपकी असल आईब्रो के बारे में नहीं पता चल पाएगा।
Image Source: https://themakeupchair.ie/
बालों की अच्छी ग्रोथ होने दें
जब आप आईब्रो बनवाने सैलून जाए तो ध्यान रखें कि आपकी आईब्रो में अच्छी सी ग्रोथ होनी चाहिए। एक अच्छी ग्रोथ होने के बाद ही सैलून जाएं। इससे आपकी आईब्रो को आकार देना आपके आईब्रो आर्टिस्ट के लिए काफी आसान होगा।
Image Source: https://i.ytimg.com/
आईब्रो का आकार विशिष्ट कर लें
हमारी आईब्रो में सही आकार आए, इसलिए हम सैलून जाते हैं। आपको अपने आईब्रो के आकार के बारे में पता होना चाहिए। आपके फेसकट के हिसाब से ही आपकी आईब्रो का आकार बनता है। इस पर पहले आप कुछ रिसर्च करें और फिर ही सैलून जाकर अपनी आईब्रो में वही आकार बनवाएं जो आप बनवाना चाहती हैं। अगर आपने अपनी आइब्रो का आकार तय नहीं किया है तो इसके लिए आप अपने आईब्रो आर्टिस्ट से बात कर सकते हैं।
Image Source: https://cosmouk.cdnds.net/
एडवांस में बालों को ना निकाले
हम सबकी एक आदत होती हैं और वह यह कि आइब्रो में एक बाल आने से पहले हम उन्हें निकलवाने के पीछे पड़ जाते हैं। लेकिन यह गलत है, ऐसा करने से आपकी आइब्रो की ग्रोथ कम हो जाती है। कुछ काम आप अपने आइब्रो आर्टिस्ट पर भी छोड़ दें क्योंकि आप उन्हें इस काम के लिए कुछ रुपए देते हैं।
Image Source: https://i.ytimg.com/
अपने आईब्रो आर्टिस्ट से खुलकर करें बात
एक ग्राहक और स्टाइलिस्ट के बीच संवाद काफी महत्त्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक बार गलती से कोई बाल निकल गया तो वह निकलने के लिए कम से कम दो से तीन महीने लग जाते हैं। इसलिए आपका आपके आईब्रो आर्टिस्ट से संवाद करना काफी जरूरी होता है।
Image Source: https://browboutique.co/
शांत रहें
जब हम अपनी आईब्रो बनवाने के लिए जाते हैं तो बाल निकलने के कारण हमें दर्द होता ही हैं। इस समय हमें ऐसा महसूस होता है कि हम सैलून से बाहर निकल जाएं, लेकिन आपको यह बात पता रहनी चाहिए कि आईब्रो बनाना आपको परेशानी हो सकती है। इस प्रक्रिया को करने के लिए सबसे पहले आम खुद को शांत रखें और हिलने डुलने से बचे।
Image Source: https://3.bp.blogspot.com/
अगर आप पहली बार आईब्रो बनवाने जा रही हैं तो इन टिप्स को जरूर याद रखें।