आजकल युग ऐसा हो गया है कि अगर कोई बदलते फैशन के अनुसार अपने आप को नहीं ढालता है तो उसे समाज में अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता है। आजकल असल में फैशन वो है जो आप पर सूट करता है। कभी-कभी लोग फैशन के नियमों को तोड़ कर कुछ नया प्रयोग भी करते हैं, लेकिन वो भी कभी-कभी ही ठीक लगता है। जिन लड़कियों की लंबाई कम होती है उन्हें फैशन को लेकर काफी सतर्क रहने की जरूरत होती है। ऐसे में खूबसूरती का ये आर्टिकल बताने जा रहा है कि वो कौन से फैशन ट्रेंड हैं जिनसे आपको बच कर रहना चाहिए।
Image Source: pourfemme
1. जरूरत से ज्यादा लंबी जीन्स- ज्यादा लंबी जींस पहनने का अलग लुक होता है, लेकिन जिनकी लंबाई कम होती उन पर ये बिल्कुल सूट नहीं करता है। इसे पहनने से आपकी लंबाई और कम लगती है। इसकी बजाय आप बॉयफ्रेंड जीन्स के साथ न्यूड हील्स और फिटिंग का टॉप ट्राय कर सकती हैं।
Image Source: blogspot
2. ट्यूनिक्स- ट्यूनिक वो ड्रेस होती हैं जिनकी लंबाई हिप्स तक होती है और वे साइड से लूज़ होती हैं, लेकिन जिनकी हाइट कम होती है उन पर ये नहीं सही लगता। आप कोशिश करें कि वो ड्रेसेज पहनें जिनकी लंबाई हिप्स से थोड़ी ऊपर हो। इसके साथ जेगिंग पहन सकती हैं।
Image Source: trend4girls
3. राउंड टो हील्स- इस तरह की हील्स पहन कर आप छोटे लगते हैं। इसलिए राउंड टो वाली हील्स को पूरी तरह से नजरअंदाज करें और उन हील्स को पहनें जिनका टो पॉइन्टिड हो। ये हील्स आपके लुक में सुधार लाएंगी।
Image Source: wordpress
4. ज्यादा लंबाई वाली लेयर्स- क्या आप चाहते हैं कि ड्रेस को पहनने के बाद सिर्फ आपकी ड्रेस दिखाई दे? नहीं ना! इसलिए ओवरसाइज्ड लेयर्स ना पहनें इसकी बजाय आप ओवरसाइज्ड टी-शर्ट और फिटिंग की जीन्स पहन सकते हैं। इससे आपकी टांगें लंबी दिखाई देंगी।
Image Source: com
5. शर्ट ड्रेस- आजकल शर्ट ड्रेस काफी ट्रेंड में है जो कि काफी लूज होती है। ये गर्मियों के मौसम में काफी अरामदायक होती हैं, लेकिन आप इसे भूल कर भी ट्राय ना करें। इसे पहनने से आपकी लंबाई कम लगती है, लेकिन फिर भी आपको पसंद है तो आप वो शर्ट ड्रेसेज पहन सकती हैं जो आपके घुटनों तक आती हो। अपनी वेस्ट को हाइलाइट करने के लिए बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source: blogspot
6. बड़े बैग- क्या आप इतना बड़ा बैग इस्तेमाल करती हैं जो आपको पूरी तरह से ढक लेता है? तो तुरंत उस बैग को अपने घर से बाहर कर दें क्योंकि ऐसे बैग्स आपके लिए नहीं बने हैं। आप उन मध्यम आकार के बैग कैरी करें जो आपकी बॉडी को सूट करें और लुक को बढ़ाएं।
Image Source: ashemag
7. मीडियम लंबाई वाली स्कर्ट- इन स्कर्ट को पहनने से टांगे काफी छोटी लगती हैं। अगर आपको स्कर्ट्स पहनने का शौक है तो आप छोटी स्कर्ट पहनें। उन स्कर्ट्स से बिल्कुल दूर रहें जो आपके घुटनों तक खत्म होती हैं।