इंटरव्यू में जॉब दिलाने वाले इन 7 मैजिकल ट्रिक्स को फॉलो करना ना भूलें

-

इंटरव्यू के दौरान भले ही आप थोड़ा सा घबरा रहीं हो, लेकिन कभी भी उसे अपने चेहरे पर दिखने ना दें। अगर आप इंटरव्यू के दौरान अंदर से घबरा भी रहीं हैं तो आप उसे अपने बात करने के तरीकों में झलकने ना दें। आइए आपको बताते हैं कि आखिर आप किस तरह से अपने इंटरव्यू को बेहतरीन बना सकते हैं।

यह भी पढ़ेः इंटरव्यू पर जाने से पहले इन 6 बातों को हमेशा ध्यान रखें

1 बात करते समय आई कॉन्टेक्ट रखें
आपके आई कॉन्टेक्ट के तरीके से आपका आत्मविश्वास दिखता है। अगर आप सीट पर सही ढंग से बैठे हैं और आपने अच्छे कपड़े पहने हुए हैं और आप अपने इंटरव्यूवर की आंखों में आंखे डालकर बात कर रहीं हैं तो समझ लें कि आपका यह इंटरव्यू बेस्ट जाने वाला है।

7 Fool-Proof Tricks to Appear More Confident in Your Job Interviewimage source:

यह भी पढ़ेः महिलाएं इंटव्यू के दौरान न करें यह गलतियां

2 फालतू बात ना करें
जब इंटरव्यू के दौरान आप अनावश्यक रूप से किसी भी विषय पर बोलने लग जाते हैं तो इससे इंटरव्यूवर को यह पता चलता है कि आप अनजान हैं। इसलिए इस दौरान कम से कम बात करें। बोलते समय बीच बीच में ब्रेक लेते रहें। इससे आप अपने जवाबों को संक्षिप्त तरीके से दे पाएंगे।

7 Fool-Proof Tricks to Appear More Confident in Your Job Interviewimage source:

3 बातचीत में भाग लेना ना भूलें
इंटरव्यू के दौरान होने वाली बातचीत में भाग लेने का मतलब यह है कि आप सवालों का जवाब दे रहे हैं। बातचीज हमेशा दो तरफा हो तभी वह अच्छी होती है। इसके अलावा इस बात का ख्याल भी रखें कि आपके इंटरव्यूवर को बार बार प्रश्न दोहराने के लिए ना कहें। इसलिए आपके लिए यह बेहतर है कि आप एक ही बार उनके प्रश्नों को अच्छी तरह सुन लें।

7 Fool-Proof Tricks to Appear More Confident in Your Job Interviewimage source:

यह भी पढ़ेः आप भी करती है डेस्क जॉब तो हो जाएं सावधान

4 अपने पोश्चर पर ध्यान दें
आपका पोश्चर आपके स्वभाव के बारे में काफी कुछ कहता है। पोश्चर देखकर ही इंटरव्यूवर यह बता देता है कि आप पूरी तरह से आत्मविश्वास हैं या नहीं। आपकी बॉडी लैंग्वेज इस बारे में काफी कुछ कहता है। इसलिए इंटरव्यू के दौरान आप अपने पोश्चर पर जरूर ध्यान दें।

7 Fool-Proof Tricks to Appear More Confident in Your Job Interviewimage source:

5 चेहरे पर मुस्कान है जरूरी
हर किसी को आकर्षित व्यक्तित्व पसंद आता है। इसलिए इंटरव्यू के दौरान आपको अपने चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान बनाएं रखनी होगी। आपकी इस मुस्कान को देखकर आपके इंटरव्यूवर को भी अच्छा लगेगा और यह आपको जॉब पाने में भी मदद कर सकता है।

7 Fool-Proof Tricks to Appear More Confident in Your Job Interviewimage source:

यह भी पढ़ेः ऑफिस में शुरू हुए रिलेशन को कुछ यूं करें हैंडल

6 अपने टोन पर ध्यान दें
आपकी टोन इंटरव्यू के दौरान आपके काम बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती हैं। इसलिए इस दौरान अपनी टोन पर खास ध्यान दें। आपको इंटरव्यू के दौरान अपने वोल्यूम को भी कम से कम रखना चाहिए।

7 Fool-Proof Tricks to Appear More Confident in Your Job Interviewimage source:

7 गहरी सांस लें
इंटरव्यू अगर बेकार चला भी गया तो क्या हुआ, आप रिलेक्स हो जाएं। ऐसा नहीं है कि इसके बाद आपको कभी जॉब ही नहीं मिलेगी। आप इंटरव्यू से पहले खूब सारा पानी पीएं और अपने इंटरव्यू के लिए तैयार हो जाएं।

7 Fool-Proof Tricks to Appear More Confident in Your Job Interviewimage source:

यह भी पढ़ेः रिलेशनशिप में लड़कियां भूल के भी ना करें ये गलतियां

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments