हर लड़की चाहती है कि वह मेकअप के बिना ही अपने घर से बाहर निकले तो भी उसे ज्यादा फर्क न पढ़े, लेकिन इस चकाचौंद भरी जिंदगी में हर कोई अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए मेकअप का सहारा लेती है। जब हम कभी एक ऐसी लड़की को देखते हैं जिसने बिल्कुल मेकअप ना किया हो, तो ऐसे में हम सोचती हैं कि काश हम भी बिना मेकअप के बाहर निकल पाती। हम आपको बता दें कि आप अपनी इस सोच को हकीकत में बदल सकती हैं। आज हम आपको कुछ स्किनकेयर टिप्स के बारे में बताने जा रहें हैं जो आपके लुक को मेकअप के बिना भी निखारने में मदद करेंगे।
यह भी पढ़ेः किसी भी पार्टी के लिए करें यह शिमरी फेस मेकअप
अगर आप भी बिना मेकअप के अपने लुक को सुंदर बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन स्किनकेयर टिप्स को जरूर अपनाएं।
1 अपनी त्वचा को स्क्रब करें
आपको अपनी त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए अपनी त्वचा को समय-समय पर एक्सफोलिएट करना चाहिए। ऐसा करने से आपका रंग निखर जाता है। इसी के साथ आप इस बात का ख्याल भी रखें कि आप अपनी त्वचा को तेजी से ना रगड़े।
Image Source:
यह भी पढ़ेः नाक को ऑयल फ्री बनाने के लिए ऐसे करें मेकअप का इस्तेमाल
2 सुबह के समय मॉर्निंग मास्क का इस्तेमाल करें
आप सुबह के समय मॉर्निंग मास्क को अपनी त्वचा में लगा लें। इससे आपकी त्वचा को पोषण मिलेगा और आपकी त्वचा में निखार जरूर आएगा।
Image Source:
3 अपनी आईब्रोज को ग्रूम करें
आप अपनी आईब्रो को ग्रूम करके अपने लुक को काफी हद तक बदल सकती हैं। अगर आप अपनी आईब्रो को ग्रूम करती हैं तो इससे आपका माथा डिफाइन लगता है। अगर आपकी आईब्रो सुंदर लग रहीं हैं तो आपको किसी भी तरह के मेकअप की जरूरत नहीं है। आप एक आईब्रो पैंसिल का इस्तेमाल करके अपनी आईब्रो को निखार सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः आई मेकअप से जुड़ी इन 7 गलतियों को आज ही करें दूर
4 रिफलेक्टिव मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें
चाहे आप अपने चेहरे पर मेकअप करें या ना करें, आप कभी भी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना बंद नहीं करें। इसका इस्तेमाल करके आपके चेहरे पर एक अलग ही ग्लो आता है। कुछ मॉइस्चराइजर में कुछ चमकीले पदार्थ होते हैं, लेकिन आप ऐसे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करने से बचें।
Image Source:
5 आंखों में होने वाली जलन से छुटकारा पाने के लिए आई ड्रॉप
आपको घर से बाहर निकलने के बाद कब एक आई ड्रॉप की जरूरत पड़ जाएं, इसके बारे में कोई नहीं जानता है। अगर आप अपने चेहरे को बिना मेकअप के निखारना चाहती हैं, तो ऐसे में आप इस रेडनेस से छुटकारा पा सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन 21 तरीकों से अपने मेकअप प्रॉडक्ट्स को करें स्टोर
6 अपनी आईलेशिश पर वैसलीन लगाएं
आपको अपनी पलकों को सुंदर बनाने के लिए किसी भी तरह के मस्कारा की जरूरत नहीं है। आप वैसलीन की मदद से आसानी से अपनी पलकों को कर्ल कर सकती हैं। इससे आपकी आंखें और पलके सुंदर हो जाएंगी।
Image Source:
7 अपने होंठो को पैंपर करें
अगर आपके होंठ फटे हुए हैं तो ऐसे में आप लिपस्कि के बजाय अपने फटे होंठो को एक्सफोलिएट कर सकती हैं। अपने लिप्स को एक्सफोलिएट करने के लिए आप चीनी और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। रोजाना आप अपने होंठो को इस तरह से एक्सफोलिएट करें। आप चाहें तो इसके बाद अपने होंठो पर लिप बाम भी लगा सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इस वेडिंग सीजन इन 4 वेडिंग मेकअप लुक्स से करें खुद को तैयार