हेयरस्टाइल या फिर मेकअप जब सही ढंग से किया जाए तो हम भीड़ के बीच जाकर खड़े हो पाते हैं। लेकिन जब मेकअप और हेयरस्टाइल सही ढंग से नहीं किया जाता तो आप अपनी उम्र से काफी बड़े लगने लगते है तो अगली बार जब आप कोई हेयरस्टाइल करा कर अपनी बड़ी बहन से भी उम्र में ज्यादा दिख रही हैं तो समझ लीजिए कि आपने कोई बड़ी गलती कर दी है। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ हेयरस्टाइल या फिर बाल बनाते समय होने वाली गलतियों के बारे में जिसकी वजह से आप अपनी उम्र से काफी ज्यादा की लग सकती हैं।
1 ब्लंट बैंग्स
बहुत अधिक बैंग्स हमारे चेहरे के आधे हिस्से को कवर कर लेता है, जिससे हमारा चेहरा छोटा दिखने लगता है। ब्लंट बैंग्स में ऐसा जरूरी नहीं कि आप प्रियंका चोपड़ा की तरह सुंदर लगे। ऐसे हेयरस्टाइल आपको बूढ़ा दिखाते है। तो अगर आप बैंग्स करा भी रही हैं तो आपको काफी कम करवानी चाहिए, ताकि आपका सुंदर सा चहरा उस बीच नजर आने लगे।
Image Source:lh4.googleusercontent
2 बहुत ज्यादा फ्रिज
मेसी फ्रिज में आप काफी थकी हुई और बड़ी लग सकती हैं। अगर आपके बाल प्राकृतिक तौर पर घुंघराले हैं तो उन्हें ठीक तरह से मॉश्चराइज करें नहीं तो आप अपनी उम्र से काफी बड़ी लगने लगती हैं।
Image Source:vogue
3 बहुत ज्यादा स्टाइल हेयर
अपने बालों को 80 के दशक की अभिनेत्रियों की तरह ना बनाएं। बालों को लंबे समय के लिए सेट करने से बालों में कठोरता आती है, जिससे आपके बाल काफी खराब लगने लगते हैं। मेसी बाल आज के युवा पीढ़ी की पहचान है। अपने बालों को प्राकृतिक तौर पर रखकर भी आप उनका लुक बेहतरीन बना सकती हैं।
Image Source:stylesamba
4 ज्यादा चिपके बाल
अनुष्का शर्मा बी टाउन की ऐसी अभिनेत्री है जिन पर यह हेयरस्टाइल काफी फबता है लेकिन हर कोई उनकी तरह भाग्यशाली नहीं होती। लेकिन यकीन मानिए फ्लैट बालों की वजह से आप अपनी उम्र से बेहद बड़ी लगने लगती हैं। फ्लैट बाल होने के कारण आप अपनी उम्र से 5 साल तक बड़ी दिखने लगती हैं।
Image Source:static.independent
5 डार्क हेयर कलर
डाई किए गए बाल नकली से लगते हैं, यहां तक की यह आपकी उम्र को बड़ा भी दिखा सकती हैं। ऐसे में आपको अपने बालों से मेल खाता हुआ डाई कलर लेना चाहिए।
Image Source:frenzyfilm
6 बालों को हाईलाइट करना
बालों में ज्यादा ब्लीचिंग कर उन्हें हाईलाइट करने से आपका रंग हल्का सा डाउन हो जाता है। इसी के साथ यह आपके बालों को नुकसान भी पहुंचाता है। ऐसे में दो मुंहे और बेजान बालों में कौन अपनी उम्र से ज्यादा नहीं लगेगा।
Image Source:ashemag
7 बच्चों जैसे हेयरस्टाल बनाना
कई महिलाओं को ऐसा लगता है कि वह छोटे बच्चों जैसे हेयरस्टाइल बनाकर अपनी उम्र से छोटी लगने लगेंगी, लेकिन ऐसा होता नहीं है, वह अपनी उम्र से और भी ज्यादा बड़ी लगने लगती हैं। हेलो ब्रेड और पिगटेल ऐसे हेयरस्टाइल है जिसे अक्सर महिलाएं बनाती हैं, लेकिन इन हेयरस्टाइल को फॉलों करने के बजाय उन्हें ऐसे हेयरस्टाइल बनाने चाहिए जिसमें वह अपनी उम्र की ही लगे।