सभी लड़कियों को अपने बालों को बेहतर लुक देना काफी पसंद होता हैं, लेकिन समय की कमी के कारण यह कभी कभी संभव नहीं हो पाता। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे हेयरस्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप कम समय में भी बेहतर हेयरस्टाइल बना सकती हैं। क्योंकि हम आपको कुछ आसान टिप्स के बारे में बताने जो जा रहे है।
Image Source: https://lh3.googleusercontent.com
1. फ्रंट ट्विस्ट
यह हेयरस्टाइल आपके बालों को एक बेहतर और क्यूट लुक देता हैं। इतना ही नहीं यह स्टाइल बड़ी ही आसानी से बन जाता हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले सामने के बालों का कम से कम एक इंच सेक्शन लें और उसे चेहरे से दूर ले जाए और ट्विस्ट करें। इतना करने के बाद बालों को पिन कर दें। इन बॉबी पिन्स को छुपाने के लिए आप हेयर किल्पस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इन पिन्स को आप ऊपर से ही क्रिस कॉस करते हुए एक तरफ से दूसरी तरफ पिन कर दें। आपका हेयरस्टाइल तैयार हो जाएगा।
Image Source: https://media1.popsugar-assets.com/
2. कॉटन कैंडी बन
बन हर किसी के बालों को सूट करते हैं, लेकिन यह अच्छे से बनाना किसी को नहीं आता। बन बनाने के लिए अपने बालों में एक ऊंची पोनीटेल बना लें और मेसी लुक देने के लिए इसे ऊपर की तरफ उठा लें और नीचे की तरफ से बालों को ब्रश कर दें और इसके बाद बालों को घुमाकर बन बना लें।
Image Source: https://i.ytimg.com/
3. सेक्सी सिल्किड बैक
यह स्टाइल सुबह के समय काफी पर्फेक्ट बनता है, जब आपके पास ब्लो ड्राई करने का समय नहीं होता तो आप इस स्टाइल के साथ जा सकती हैं। बालों की जड़ों में थोड़ा सा जेल लगा लें और फिर अपनी उंगलियों से बालों को पीछे की तरफ को कोम्ब करें। यह स्टाइल आपको बोल्ड लुक देता है, इसी के साथ इसे बनाना बेहद आसान भी हैं। इस हेयरस्टाइल के साथ अगर आपका मेकअप भी सही हो तो ऐसे में आपके लुक में चार चांद लग जाते हैं।
Image Source: https://www.lorenavago.com.br/
4. ब्रेंडिड लो बन
इस हेयरस्टाइल के लिए आप अपने बालों में लो पोनीटेल बना लें और नीचे तक चोटी बनाकर उसे संवार दें। चोटी को पोनी के बेस के आसपास लपेट दें और फिर बालों को पिनअप कर दें। बिना किसी समय और बिना किसी झंझट के आपके बालों में एक शानदार बन तैयार हो जाएगा। जिसे आप अपने कॉलेज या फिर ऑफिस में दिखाकर सबको इस हेयरस्टाइल का दीवाना बना सकती हैं।
Image Source: https://i.ytimg.com/
5. आधा अधूरा हाफ बन
आधे अधूरे इस हाफ बन को अकोर्न बन के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टाइल को आपने आलिया भट्ट से लेकर काइली जेनर तक हर किसी को बनाए देखा होगा। इस बन की खासियत यह है कि यह हेयरस्टाइल हर किसी पर सूट करता है। खासतौर पर तब जब आपके अपने बालों को कर्ल किए हुए हो। इसके लिए बालों को पीछे की तरफ ले जाएं और बालों को ट्विस्ट कर एक ढीला ढाला बन बना लें। इसके बाद बन में वेव्स बनाने के लिए कुछ बालों को लूस छोड़ दें।
Image Source: https://i.ytimg.com/
6. हाफ अप रोप ब्रेड
क्या आप इस बात को जानती हैं कि रोप ब्रेड की सबसे अच्छी बात क्या है, अगर नही तो कोई बात नहीं क्योंकि आज हम आपको बताते हैं कि इस हेयरस्टाइल में सिर्फ दो ही सेक्शन्स लेने होते हैं। जिससे आपके काफी समय की बचत होती हैं। इसके लिए बालों को दो सेक्शन्स लेकर उन्हें पीछे की तरफ रोप ब्रेड करें, फिर एक इलास्टिक बैंड से बालों को बांध लें। इलास्टि पर बालों का पतला सेक्शन लपेट कर उसे नीचे की तरफ पिन करें, ताकि वह नजर ना आए।
Image Source: https://www.studio1505.com/
7. सुपर टेक्शर पोनीटेल
कई लड़कियों का यह मानना है कि पोनीटेल उनके लुक को बोरिंग कर देती हैं। अपने बेकार बालों को एक सिम्पल स्टाइल में पिनअप करें। एक अच्छे कंघे के इस्तेमाल से आप अपने क्राउन को पतले सेक्शन्स में बांट ले और बैककाम्ब करें। ताकि आपके बालों का वॉलयूम ज्यादा लगे। इसके बाद बालों को इकट्ठा करें और एक लूस मिड हाइ पोनीटेल बनाएं। पोनी के हेयर टाई को छिपाने के लिए बालों का काफी पतला सा सेक्शन लें और उसे पोनी के बेस से अच्छे से लपेट लें। बस इतना करने से ही आप दीपिका पादुकोण जैसे शानदार हेयरस्टाइल पा सकती हैं।