ऑयली स्किन किसी को भी पसंद नही होती हैं, क्योंकि इसके कारण हमारी त्वचा को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। अगर किसी के त्वचा पर ज्यादा तेल होता हो तो उसकी त्वचा पर मुहासें, ब्लैकहैड आदि होने लगते हैं। इतना ही नही ऑयली त्वचा बहुत जल्दी गंदी भी लगने लगती हैं। जिसके कारण हमारी त्वचा पर मौजूद पॉर्स बन्द हो जाते हैं, और हमारी त्वचा को पर्याप्त मात्रा में हवा नहीं मिल पाती और हमारे शरीर में मौजूद गंदगी भी बाहर नहीं आ पाती हैं। अगर आप भी ऑयली त्वचा को लेकर काफी परेशान है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप घर बैठे ही अपनी ऑयली त्वचा की रोकथाम कर सकती हैं।
Image Source: media.zenfs
1. एलोवेरा जेल- एलोवेरा ऑयली त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता हैं। इसकी मदद से आप अपनी त्वचा पर मौजूद अतरिक्त तेल को कम कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने चेहरे को अच्छे से साफ करने के बाद एलोवेरा जेल लगा लें और उसे कुछ देर तक रहने दे जब तक वो सुख ना जाए उसके बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को दिन में कम से कम दो बार जरुर करें इससे बहुत ही जल्दी आपकी त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल हट जाएगा।
Image Source: 7.media.tumblr
2. सेब का फेसियल- ऑयली त्वचा के लिए यूं तो मार्केट में कई तरह के फेसियल किट मिल जाते है लेकिन अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप इसके लिए सेब के फेसियल का प्रयोग कर सकती हैं। वैस आप चाहे तो इसके लिए सेब के टुकड़ो को काट कर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ते हुए कम से कम 1 घंटे के लिए लगा कर छोड़ दें। इससे आपकी त्वचा चमकदर हो जाएगी।
Image Source: wowfashions
3. अंडे की सफेदी- अंडा खाने में जितना अच्छा होता है उतनी ही ये ऑयली त्वचा के लिए भी बहुत अच्छा होता हैं। अंडे कि मदद से आपकी त्वचा के पॉर्स खुल जाते है और आपके चेहरे पर मौजूद तेल भी कम हो जाता है। इसके लिए आप अपनी त्वचा पर कॉटन की मदद से अंडे की सफेदी को लगाएं और उसे कम से कम 15 मिनट के लिए चेहरे पर ही लगा रहने दें। इसके बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें।
Image Source: mybeautiness
4. चंदन का पेस्ट- ऑयली त्वचा के लिए चंदन का पेस्ट सबसे अच्छा घरेलू उपाय हैं। इससे आपकी त्वचा साफ और खिली-खिली लगने लगेगी। इतना ही नहीं इससे आपकी त्वचा कोमल भी हो जाएगी और उससे एक अच्छी खुशबू भी आने लगेगी।
Image Source: buzzle
5. मुल्तानी मिट्टी- मुल्तानी मिट्टी हर तरह की त्वचा की समस्या के लिए अच्छी होती हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में थोड़ा सा पानी और मुल्तानी मिट्टी को एक साथ मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे अपनी त्वचा पर लगा लें और जब ये पूरी तरह सूख जाए तो नॉर्मल पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को 1-2 हफ्ते में एक बार जरुर करें।
Image Source: faktor.mk
6. बेसन- बेसन भी ऑयली त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता हैं। इसके लिए आप साबुन के स्थान पर बेसन का प्रयोग कर सकती हैं। बेसन और पानी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और उसे अपने चेहरे पर लगा लें और जब वो सुख जाए तो अपने चेहरे को पानी से धो लें। वैसे बेसन का पेस्ट बनाते समय इस बात का ध्यान रखे की वो ज्यादा गाढ़ा ना हो उसे जितना हो सके हल्का ही बनाएं।
Image Source: bollywoodshaadis
7. निंबू का रस- निंबू के रस की मदद से जहां एक तरफ आप अपने चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर कर सकती है तो वहीं ऑयली त्वचा की समस्या को भी कम कर सकती हैं। इसके लिए आपने चेहरे पर निंबू का रस लगा कर 5 मिनट के लिए उसे सुखने के लिए रहने दें। इसके बाद पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को कम से कम हफ्ते में एक या दो बार जरुर करें।