घर में बनाएं हर त्वचा के लिए ये 7 टोनर

-

चेहरे की त्वचा को साफ रखने के लिए जितना जरुरी क्लींनजर होता है, ठीक उसी तरह क्लींनजर के बाद टोनर को लगाना भी बेहद जरुरी है। टोनर को लेकर हमेशा महिलाओं के मन में संदेह रहता है कि टोनर को इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं? लेकिन उससे पहले आपके लिए ये जानना जरुरी है कि टोनर का इस्तेमाल क्या होता है।

टोनर का इस्तेमाल होना तब शुरु हुआ था जब लोग साबुन का उपयोग करते थे, तब तक क्लींनजर नहीं हुआ करते थे। ये साबुन इतने कठोर होते थे कि ये त्वचा के पीएच स्तर को खराब कर देते थे, पीएच स्तर को नॉर्मल करने के लिए टोनर का इस्तेमाल किया जाता था। इसके साथ ही त्वचा के लिए लाभकारी साबित हुए थे।

हालांकि बाजार में हर तरह की त्वचा के लिए टोनर मौजूद है, लेकिन अगर आप वास्तव में कुछ प्राकृतिक अपनाना चाहते है तो आप रसायन से मुक्त घर में बनाए गए टोनर का इस्तेमाल कर सकते है। आज हम आपके लिए 7 टोनर लाए है जो हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है

चेहरे की त्वचा को साफ रखनेImage Source: lad

1- मिंट की पत्तियों का टोनर-
ये टोनर गर्मियों के मौसम के लिए सबसे ज्यादा फायदेमेंद होता है। मिंट टोनर बनाने के लिए आपको 10 से 15 मिंट की पत्तियां लेना है और उसको हाथों से तोड़ लें फिर गर्म पानी में इसको मिला लें और फिर उस पैन को किसी बर्तन से 30 मिनट के लिए ढ़क दें। जब वो कमरे के तापमान तक आ जाए तो उसे किसी बोतल में स्टोर कर लें। अब आपका मिंट की पत्तियों वाला टोनर तैयार है। अब आप चेहरे पर क्लींनजर के बाद रुई की मदद से चेहरे पर इसे लगा सकते है। लेकिन ध्यान रखें कि टोनर को ताजा बनाए रखने के लिए फ्रिज में स्टोर कर के रखें।

Mint leaves tonerImage Source: wordpress

2- तुलसी के पत्तों का टोनर-
ये तुलसी के पत्तों का टोनर ठीक मिंट के टोनर जैसा होता है लेकिन इस टोनर की खास बात ये है कि ये कॉम्बिनेशन से लेकर नाजुक त्वचा वाले लोगों तक को सूट करता है। सबसे पहले तुलसी की 10-15 पत्तियां ले और उसको हाथों की मदद से चूरा बना लें फिर 1 कप गर्म पानी लें और उसमें तुलसी की पत्तियों को ड़ाल दें। फिर उसे ठंड़ा होने तक एक बर्तन से ढ़क दें। ठंड़ा हो जाने पर इसे किसी बोतल में ड़ाल कर स्टोर कर के रख लें। अब आप क्लीनजिंग के बाद टोनर का इस्तेमाल कर सकते है और आगे के लिए इसे फ्रिज में स्टोर कर लें।

Basil leaves tonerImage Source: tutsplus

3- पपीते का टोनर-
ये टोनर सबसे ज्यादा फायदेमंद है ड्राय और नॉरमल स्किन वालों के लिए होता है। पपीते का टोनर बनाने के लिए आपको कच्चा पपीता चाहिए होगा। टोनर बनाने के लिए एक कप पपीते के साथ कुछ बर्फ का पानी लें और उसे ग्राइंड कर लें। जब पपीते का पल्प बन जाए तो उसे एक साफ बोतल में कर के फ्रिज में स्टोर कर लें। इस टोनर को लगाने के कुछ देर बाद चेहरे को साफ करना होगा। अगर आप इसे फ्रिज में रखते है तो ये 4 से 5 दिन चलेगा।

Papaya tonerImage Source: ketrinstyle

4- खीरा और टमाटर का टोनर-
खीरे और टमाटर का टोनर भी बेहतरीन टोनरों में से एक है। इस टोनर को बनाने के लिए 1 कप खीरा और टमाटर लें और इसका जूस निकाल लें फिर उसके जूस को साफ बोतल में भर लें, लेकिन ध्यान रहे कि इसे आप 2 या 3 दिन में इस्तेमाल कर के खत्म कर लें। ये टोनर ऑयली और कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए भी कारगर है।

Cucumber and tomato tonerImage Source: beautyandmakeuplove

5- तरबूज और शहद का टोनर-
तरबूज गर्मियों के मौसम में बहुत ही ताजा होते है। इसके अलावा शहद में एंटीबैक्टेरियल गुण होते है जिसकी वजह से ये एक्ने वाली त्वचा के लिए फायदेमंद रहता है। इस टोनर को बनाने के लिए आपको 1 चम्मच शहद और 1 कप तरबूज के जूस की जरुरत होगी। इन दोनों को अच्छे से मिला लें और ये लीजिए आपका टोनर तैयार हो गया है। पपीते के टोनर की तरह आपको इसे भी लगाकर चेहरे को ठंड़े पानी से धोना होगा। इसे आप फ्रिज में 4 से 5 दिनों के लिए स्टोर कर सकते है।

Watermelon and honey tonerImage Source: skim

6- शहद और सेब का टोनर-
ये भी एक्ने प्रोन त्वचा के लिए बेहतरीन टोनर है। इस टोनर को बनाने के लिए आप पहले एक सेब को छिलना पड़ेगा। फिर उस सेब को टुकड़ों को ब्लैंड कर लें और उसमें शहद को अच्छे से मिला लें। फिर क्लीनजिंग के बाद साफ हाथों से इस टोनर को अपने चेहरे पर लगाएं और दस मिनट बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा साफ कर लें।

Honey and apple tonerImage Source: typepad

7- दही और ओटमील का टोनर-
जिनकी त्वचा ऑयली हो या फिर चेहरे पर दाग धब्बे हो, उनके लिए ये टोनर सबसे कारगर रहता है। इस टोनर के लिए 2 चम्मच ओटमील लें, 1 चम्मच नींबू का रस और 4 चम्मच दही लें और उसे ब्लैंड कर के पेस्ट बना लें। इस टोनर को लगाने के 10 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से साफ कर लें।

Yogurt and oatmeal tonerImage Source: allremedies

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments