अच्छी फिटनेस पाना कोई आसान बात नहीं है। इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा डेडिकेशन और कमिटमेंट की जरूरत होती है। हम आपको बता दें कि अगर आप भी अपनी फिटनेस को बरकरार रखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको इंस्टाग्राम के इन फिटनेस के दिग्गजों को फॉलों करना चाहिए। जी हां, इंस्टाग्राम पर इन फिट महिलाओं को फॉलों करके आपको भी जरूर प्रेरणा मिलेगी।
यह भी पढ़ेः अपने बचपन के क्रश के साथ पर्दे पर रोमांस कर चुके हैं यह कलाकार
1 स्वेता मेहता (Shweta Mehta)
स्वेता मेहता रोडीज़ 2017 की विजेता है और उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व बिकनी फिटनेस एथलिट के तौर पर भी किया। स्वेता का इंस्टाग्राम अकाउंट वर्कआउट सेशन्स से भरा हुआ है, जिससे कई लोगों को प्रेरणा मिलती है।
यह भी पढ़ेः दिन प्रतिदिन बदलता जा रहा है सोनाक्षी सिन्हा का फैशन स्टेटमेंट
2 निधि मोहन कमल (Nidhi Mohan Kamal)
निधि पेशे से एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और उद्यमी है। वह सही भोजन के साथ ही वर्कआउट पर भी पूरा ध्यान देती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान बताया जाता है।
3 सोनाली स्वामी (Sonali Swami)
सोनाली पेशे से एक फिटनेस प्रशिक्षक और एक फिट मां भी हैं| आप उनकी तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से अपने फिटनेस के लक्ष्य को पा सकती हैं।
यह भी पढ़ेः इन बातों से जाने कि आप भी एक सेल्फी क्वीन हैं या नहीं?
4 नम्रता पुरोहित (Namrata Purohit)
नम्रता एक युवा पिलेट्स प्रशिक्षक है और सयम समय पर वह सेलिब्रिटी वर्कआउट सेशन्स भी शेयर करती हैं। वह कहती है कि आप कभी भी किसी भी समय वर्कआउट कर सकती हैं।
5 बानी जे (Bani J)
प्रसिद्ध वीजे और बिग बॉस 10 प्रतियोगी ने कई बार अपने मसल्स दिखाई है। यह लड़की हर किसी के लिए प्रेरणा बन गई है।
यह भी पढ़ेः बिकनी में नरगिस का बेहद बोल्ड और सेक्सी अवतार
6 नताशा नोएल (Natasha Noel)
नताशा एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर, फिटनेस एक्सपर्ट, योग विशेषज्ञ और डांसर हैं। उन्होंने इंस्टा पर अपनी कई तस्वीर योग मुद्रा करते हुए अपलोड की है।
7 दीपिका मेहता (Deepika Mehta)
दीपिका मेहता एक प्रोफेशनल योगा ट्रेनर है। आप इनकी फिटनेस के प्रति प्यार को इनके इंस्टाग्राम अकाउंट में देख सकती हैं।
यह भी पढ़ेः रणवीर सिंह में एक बेहतर बॉयफ्रेंड के यह 10 गुण छिपे हुए हैं