वैलेंटाइन वीक आज से शुरू हो गया है, इस खास सप्ताह में हर कोई अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाना चाहता है, ऐसे में आपने भी कई सारी तैयारियां कर ही ली होंगी, लेकिन अगर आप अपने इन 7 दिनों को और भी खास और स्पेशल बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आज हम आपको 7 टिप्स बताने जा रहें हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने वैलेंटाइन वीक को खास बना सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इस वैलेंटाइन डे कैसे करें अपने प्यार का इजहार
1 सबसे पहले दिन इस बात को याद रखें कि आपके पार्टनर आप में क्या नोटिस करते हैं, इतना ही नहीं उन्हें आपकी स्माइल भी काफी पसंद होगी। आप ऐसे में अपने दांतों पर खास ध्यान दें और बाजार से कोई अच्छी क्वालिटी वाला टूथपेस्ट खरीदकर ले आएं, ताकि आप जब मुस्कुराकर उन्हें देखें तो उनकी नजर आपसे ना हट पाएं।
Image Source:
2 आप अपनी स्माइल के साथ ही अपने चेहरे के ग्लो का भी ख्याल रखें। चेहरे में ग्लो का होना भी काफी जरूरी है, इसलिए आप रोजाना सुबह उठकर नींबू और शहद को पानी में डालकर, इसका सेवन करें।
Image Source:
3 आप अपने खास दिन क्या पहन रहीं हैं? इस दिन आपका लुक कैसा होगा, यह सब बातें भी काफी जरूरी होती है। ऐसे में आप अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं। अपने ड्रेस से मैच करता हुआ फुटवेयर भी खरीदकर मार्किट से लाएं।
Image Source:
4 आप किसी अच्छे पार्लर जाकर इस खास मौके पर फेशियल करवा सकती हैं। फेशियल करवाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप किस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने जा रहीं हैं, वह प्रोडक्ट आपकी त्वचा को सूट करता भी है या फिर नहीं। फेशियल से आपका चेहरा साफ और चमकता हुआ लगेगा।
Image Source:
यह भी पढ़ेः लड़कियों को प्रपोज करने लिए होते है कुछ खास दिन, इनमें जवाब हां ही मिलेगा
5 चेहरे के साथ साथ आपके बालों का अच्छा दिखना भी काफी जरूरी होता है। आप अपने बालों पर हेयर स्पा करवा सकती हैं, इससे आपके बाल सॉफ्ट हो जाएंगे।
Image Source:
6 लड़कियों के नाखून उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं, इस दौरान आप उनका शेप सही कर सकती हैं। इसी के साथ आप सबसे अच्छी क्वालिटी के नेल कलर का इस्तेमाल करके अपने नाखूनों को सुंदर बना सकती हैं। आप चाहे तो नेल आर्ट से भी अपने नाखूनों को सुंदर बना सकती हैं।
Image Source:
7 इस बात का खास ख्याल रखें कि आपको मेकअप किस तरह से करना है, इसी के साथ यह भी ध्यान दें कि यह मेकअप आपको सूट भी कर रहा है या नहीं। आप अपने ड्रेस के अनुसार ही मेकअप करें। इसी के साथ आप चाहें तो रेड या फिर बैरी शेड की लिपस्टिक इस्तेमाल करके अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं।