मेकअप प्रॉडक्ट्स में पिछले कुछ सालों से कुछ बदलाव देखने को मिले हैं और अब मेकअप किसी के लिए एलियन की तरह नहीं रहे हैं। वह ब्रान्ड जो कि अभी तक मेट्रो शहरों में ही उपलब्ध होते थे, अब वह देश के कोने कोने तक फैल गए हैं। मेकअप लवर्स के पास अब पर्याप्त संसाधन है जिससे वह नए नए स्टाइल ट्राई कर सकते हैं। जिन महिलाओं को मेकअप से परहेज है, वह भी अब मेकअप करने लगी हैं और अब वह पीछे मुड कर नहीं देखना चाहती हैं।
Image Source: s1.dmcdn
मेकअप ट्रेंड कुछ समय पर बदलते रहते हैं। लेकिन कुछ ऐसे पसंदीदा प्रॉडक्ट हैं जो इतनी जल्दी मार्केट को अलविदा नहीं करेंगे। कुछ उत्पाद ऐसे होते हैं जो कुछ समय के अंतराल में अपने नए प्रॉडक्ट को लॉन्च करते रहते हैं। इस तरह के प्रॉडक्ट मार्केट में भारी लोकप्रियता पाते हैं। आइए उन प्रॉडक्ट्स पर एक नजर डालते हैं जो हमारी अलमारी को आसानी से नहीं छोड़ेंगे।
1 मेकअप ब्रश
हम मेकअप ब्रश के बिना मेकअप की कल्पना ही नहीं कर सकते। बाजार में ऐसे कई ब्रान्ड हैं जो मेकअप में सर्वश्रेष्ठ होने का दावा करते हैं, लेकिन बुनियादी उत्पाद ही मेकअप मार्केट के लिए अनिवार्य हैं। महिलाएं अपने जरूरत के हिसाब से ब्रश खरीदती हैं। बाजार में कई सारे मेकअप ब्रश लॉन्च किए गए हैं जो मेकअप करते समय एक विशिष्ट काम करते हैं।
Image Source:i1-news.softpedia-static
मेकअप ब्रश का सबसे अच्छा वर्ग रियल टेक्नीक, मैक कॉस्मेटिक आदि हैं।
2 क्यू टिप्स
क्यू टिप्स को इयरबड के नाम से भी जाना जाता हैं। पारंपरिक रूप से यह कानों में मौजूद वेक्स को बाहर निकालने में मदद करता है। लेकिन यह जादुई बड महिलाओं के मेकअप बॉक्स की शान होती हैं ना ही इस बात पर कोई शक हैं। आप बिना क्यू टिप्स के आंखों का मेकअप अच्छे से नहीं कर सकती हैं हालांकि क्यू टिप्स को किसी और काम के लिए बनाया गया है लेकिन आजकल यह मेकअप करने में भी काफी मददगार हो गया हैं।
Image Source:peaceloveshea
3 कर्लड कोल आईलाइनर
आप सब को भी वह समय याद होगा, जब कर्ल काजल का ट्रेंड काफी चला हुआ था। तब सभी महिलाएं इस कर्ल काजल के पीछे पड़ी हुई थी। तब से यह मामला बदला नहीं आजतक हर किसी को कभी कभी कर्लड आईलाइनर लगाने का मन करता है और हर कोई इसका इस्तेमाल जोरो शोरो से कर रहा हैं और ना ही यह मार्केट में कभी इसका ट्रेड खत्म होने वाला हैं।
Image Source:banoosh.tv
कर्लड कोल आईलाइनर के लेक्मे जैलमेटिक सुपर लाइनर, लक्मे आईकोनिक, मैबलिन क्लोसल कलर्ड आईलाइनर।
4 कॉम्पैक्ट पाउडर
जब शुरू के दिनों में कॉम्पैक्ट पाउडर मार्केट में लाया गया तो यह कई दशकों तक बड़ा हिट रहा। कॉम्पैक्ट पाउडर का फैशन उद्योग में काफी इस्तेमाल किया जाता हैं। हालांकि अब महिलाए कॉम्पैक्ट पाउडर को अपने हैंडबैग में भी कैरी कर सकती हैं क्योंकि यह काफी कीफायती दामों में अब बाजार में आने लग गया है। यह महिलाओं के मेकअप बॉक्स में आजकल काफी देखने को मिलता है।
Image Source: indianshringar
यह कॉम्पैक्ट पाउडर लक्मे, रिमल लंदन, मैक और लॉरियल के ब्रांड में आता है।
5 लिपस्टिक एंड लिपलाइनर
लिपस्टिक और लिपलाइनर कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें भारतीय महिलाएं कभी रोक नहीं सकती। ऐसे तो मार्केट में ऐसी कोई चीज नहीं है जिसकी जगह दूसरी चीज नहीं आ सकती है। यहां तक कि महिलाओं के मेकअप बॉक्स या फिर मेकअप बैग में एक से अधिक लिपस्टिक या लिपलाइनर होते हैं। लिपस्टिक और लिपलाइनर महिलाओं के लिए काफी जरूरी हो गई हैं। इसलिए इनके डिजाइन और शैड में कुछ ना कुछ बदलाव आते रहते हैं।
Image Source: coralswithblues
भारत में लिपस्टिक और लिपलाइनर के लिए लेक्मे, मैबलिन, लोरियाल, स्ट्रीटवियर आदि ब्रान्ड काफी प्रसिद्ध हैं।
6 लिक्विड फाउंडेशन
हम इस बात को जानते हैं कि मार्केट में कई तरह के फाउंडेशन उपलब्ध होते हैं जैसे कि मिनरल फाउंडेशन, केक फाउंडेशन, मूज फाउंडेशन आदि लेकिन लिक्विड फाउंडेशन हमेशा से ही महिलाओं के पसंदीदा रहा है। यह हर तरह के स्किन टोन के लिए अच्छा होता हैं और आसानी से लगाया जाता हैं।
Image Source: cdn.wonderfuldiy
7 मस्कारा
लंबी पलके किसे पसंद नहीं होती। हमारे हिसाब से हर किसी को पसंद होती हैं। मस्कारा उन महिलाओं के लिए बेहतर विकल्प होता है जिनकी पलके हल्की हैं और पतली भी है। आई मेकअप मस्कारा के बिना बिल्कुल अधूरा हैं तो यह प्रॉडक्ट भी मार्केट में कभी खत्म नहीं होने वाला।
Image Source: agirlastyle
यह उन महिलाओं का बहुत पसंदीदा है जो कि आई मेकअप करना पसंद होता है। यह प्रॉडक्ट्स कभी मार्केट को छोड़ नहीं सकते हैं।