मेकअप करते समय फाउंडेशन का इस्तेमाल करना जरा मुश्किल हो जाता है। इसके लिए काफी अनुभव की जरूरत होती हैं, जिसके बाद ही हम ढंग से फाउंडेशन लगा पाते हैं। फाउंडेशन की एक बात जो महिलाओं को काफी परेशान करती है वह यह है फाउंडेशन के इस्तेमाल के बाद उनके चेहरे का पैची होना। क्या आप भी इसके पीछे होने वाले कारण को जानना चाहती हैं? अगर हां तो आइए आपको बताते है कि किन कारणों से फाउंडेशन पैची लगने लगता है।
1 स्किनकेयर रूटीन को फाॅलो ना करना
चाहे आप इस बात पर विश्वास करें या ना करें, लेकिन यह बात सच है कि अगर आप एक स्किनकेयर रूटीन फाॅलो नहीं करती हैं, तो ऐसे में आपका फाउंडेशन पैची हो सकता हैं, फिर चाहे आप कितने भी महंगे ब्रांड का फाउंडेशन क्यों ना इस्तेमाल करती हो। आपको इसके लिए सीटीएम स्टेप्स यानि कि क्लेंजिंग, टोनिंग और माॅश्चराइजर पर खास ध्यान देना होगा, ऐसा ना करने पर आपका स्किन रूटीन बिगड़ जाती है। इसके अलावा स्किनकेयर के लिए स्क्रबिंग भी काफी जरूरी होता है। स्क्रबिंग करने से हमारी त्वचा पर मौजूद सभी मृत कोशिकाएं हट जाती हैं और हमारी त्वचा साफ सुथरी रहती है।
Image Source: themagicpads
2 त्वचा की गलत देखभाल करना
त्वचा की देखभाल करने के लिए एक सही तरीके का स्किनकेयर रूटीन भी आपको फाॅलो करना चाहिए। ऐसा करने से ही आपका फाउंडेशन लंबे समय तक टिकता है। हमेशा ऐसे मेकअप प्राॅडक्ट्स को खरीदें जो आपकी त्वचा पर सही से सूट कर सकें। जैसे कि अगर आपकी त्वचा रूखी है तो उसके स्किनकेयर प्राॅडक्ट अलग और अगर आपकी त्वचा आॅयली है तो उसके लिए अलग स्किनकेयर प्राॅडक्ट्स इस्तेमाल किए जाते हैं। तो आज के बाद इन बातों पर खास ध्यान दें और अपनी त्वचा के हिसाब से ही स्किनकेयर प्राॅडक्ट्स खरीदें।
Image Source: hindustantimes
3 जल्दबाजी में मेकअप करना
अगर आप कही बाहर जाने के लिए जल्दबाजी में मेकअप करती हैं तो ऐसा करने से भी आपका फाउंडेशन पैची लग सकता है। चेहरे पर माॅश्चराइजर लगाने के उसे सूखने दें और फिर 7 से 10 मिनट बाद ही फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। अगर आप माॅश्चराइजर के बाद एकदम से फाउंडेशन लगाती हैं तो ऐसे में वह आपके चेहरे पर टिक नहीं पाता है और आपकी त्वचा पैची हो जाती हैं।
Image Source: profashioneye
4 प्राइमर का इस्तेमाल ना करना
मेकअप करने वाली कई महिलाओं को लगता है कि फेस प्राइमर का इस्तेमाल करना से चेहरे पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, लेकिन उन्हें यह बात नहीं पता होती कि प्राइमर की मदद से ही फाउंडेशन घंटों हमारे चेहरे पर टिका रहता है और फाउंडेशन काफी आसानी से चेहरे पर लग जाता है। प्राइमर चेहरे के खुले पोर्स, रेडनेस, आॅयल का खास ध्यान रखता है और फाउंडेशन को सीधे चेहरे के संपर्क में आने से रोकता है। आप अपने शरीर के अलग अलग हिस्सों के लिए विभिन्न तरह के प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि वह त्वचा के परेशानियों से निजात पा सकें।
Image Source: sugarpout
5 गलत फाउंडेशन का चयन
फाउंडेशन का चुनाव करते समय हमें अपने स्किन टाइप पर खास समय देना चाहिए। ऐसा जरूरी नहीं है कि अगर कोई फाउंडेशन आपकी दोस्त के त्वचा पर सूट कर रहा हो तो वह आपकी त्वचा पर भी सूट करें इसलिए हमेशा ऐसे फाउंडेशन का इस्तेमाल करें जो आपके चेहरे पर सूट करें। आपको मार्किट में कई तरह के फाउंडेशन मिल जाएंगे, जिनमें लिक्विड से पाउडर, मैट से क्रीमी फाउंडेशन आते हैं।
Image Source: imgix
6 गीली त्वचा में फाउंडेशन लगाना
एक बार जब आप अपने चेहरे पर फाउंडेशन लगाते हैं तो कुछ देर सुखने के बाद ही बाकी का मेकअप करें क्योंकि अगर आप एकदम से मेकअप करना शुरू करती हैं तो ऐसा करने से फाउंडेशन चेहरे को पैची बना देता है। हमेशा फाउंडेशन लगाने के 5 मिनट बाद ही अगले स्टेप को करें।
Image Source: mbc
7 फाउंडेशन लगाने का गलत तरीका
फाउंडेशन के पैची होने के पीछे सबसे बड़ा कारण है गलत तरीके से फाउंडेशन का इस्तेमाल करना। लेकिन आप इसे सही ढंग से लगाना सीख सकती हैं। फाउंडेशन लगाने का सबसे सही ट्रिक है कि आप एक पतली परत चेहरे पर लगाएं। इसके अलावा आप ब्रश और अपनी उंगलियों का इस्तेमाल भी इस प्रक्रिया में इस्तेमाल कर सकती हैं।