पेट के बीच स्थित नाभि यानि बैली बटन नवजात शिशु के पैदा होने के बाद गर्भनाल को अलग करने के कारण बनती है। इसका आकार बच्चे के जन्म के समय उसके पेट से काटी जाने वाली गर्भनाल पर भी निर्भर करता है। क्या आप जानती है कि नाभि का संबंध आपकी स्वस्थता से भी जुड़ा होता है। आइए जानते हैं नाभि से जुड़े कुछ ऐसे ही रोचक तथ्य जिनके बारे में आप आज भी है अनजान..
Image Source:
यह भी पढ़े : एलोवेरा के 31 उपयोग एवं उसके लाभ
अक्सर हम नहाते वक्त अपनी नाभि को साफ कर लेते हैं, लेकिन काफी देर तक नहाने से भी यह शरीर के अंदर गंदगी के जमा होने का कारण बन सकता है इसलिए इस स्थान को काफी अच्छी तरीके से साफ कर लें। यहां हम आपको नाभि से जुड़े कुछ फेक्ट के बारें में बता रहें हैं। चलिए जानते है इस विषय में….
1. फेक्ट-1
हमारी नाभि में 65 से अधिक प्रकार के बैक्टीरिया पाए जाते है इसके अलावा नाभि में साबुन पसीना और मृतकोशिकाओं के अंश भी पाए जाते है। जिसको समय- समय पर साफ करते रहना चाहिए।
Image Source:
2. फेक्ट-2
यदि नाभि की उचित देखभाल ना की जाए तो इनमें बाहरी संक्रमण आसानी के साथ प्रवेश कर जाते है और यदि नाभि संक्रमण से ग्रस्त हो जाए तो इसका असर बच्चे पर भी पड़ सकता है।
Image Source:
3. फेक्ट-3
यदि आप नाभि में होने वाले संक्रमण के लक्षण को जानना चाहती हैं तो नाभि की ओर देखें अगर उसमें लालिमा होने के साथ जलन, खुजली या खुजली के साथ गंध आ रही हो, तो तुरंत इसके इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाएं।
Image Source:
4. फैक्ट 4:
नाभि की उचित देखभाल करने के लिए इसे समय-समय पर साफ करें, इसके लिए आप रूई को एल्कोहल में डूबोकर नाभि के हिस्से पर लगाकर गंदगी को साफ कर सकती है, पर ध्यान रहें ज्यादा मात्रा में एल्कोहल का प्रयोग करने से सूखापन भी आ सकता है। इसकी सिर्फ एक या दो बूंद ही सफाई के लिए पर्याप्त हैं।
Image Source:
5. फेक्ट-5:
नाभि महिलाओं के शरीर की अत्यंत वासनोत्तेजक क्षेत्र माना जाता है। इसके टच करते ही उत्तेजना बढ़ने लगती है। जो शारीरिक संबंध को उत्तेजित करती है।
Image Source:
यह भी पढ़े : जानिए कामेच्छा बढ़ाने वाले स्थानों के खास एक्यूप्रेशर प्वाइंट के बारे में
6. फेक्ट- 6:
नाभि में रहने वाले बैक्टीरिया हानिकारक नहीं होते पर यदि लंबे समय तक इसकी सफाई ना की जाए तो यह शरीर में संक्रमण फैलाने का काम करते हैं।
Image Source:
7. फेक्ट-7:
शरीर के किसी के साथ ही उसके अंगों को नजरअंदाज करना सही नहीं है। आपको शरीर के साथ ही नाभि को भी समय-समय पर रूई की सहायता से साफ करते रहना चाहिए।