Home विविध फ़ैशन शादी का लहंगा खरीदते वक्त रखें इन 7बातों का ध्यान

शादी का लहंगा खरीदते वक्त रखें इन 7बातों का ध्यान

0

इन दिनों हर जगह शादी की तैयारियां बड़े ही जोर शोर से की जा रही है। हर जगह के रंगबिरगें अंदाज में सजे हुए बाजार लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। जिसकी चकाचौंध को देख सभी लोग उस ओर आकर्षित भी हो रहे है। पर इन शादी की विशेष तैयारियों में दुल्‍हन के लिए खरीदे जाने वाले कपड़े काफी खास होते है। जिसका चुनाव यदि सही ढंग से कर लिया जाए तो फिर क्या कहने तो आइए आज हम बताते है कि शादी की इस खास तैयारी में दुल्हन के लहगें को खरीदते समय किन बातों का रखें खास ध्यान… किस प्रकार चुने दुल्हन के लिए एक परफेक्ट लहंगा..

bridal lehengaImage Source: lifesuccessmantra

1. दुल्हन के लहगा खरीदते वक्त इस बात का ख्याल अवश्य रखें कि जो भी लहगें का चुनाव करें वो उनके रंग पर खरा उतरें। अपनी हाइट के साथ वेट के अनुसार ही लहगें का चयन करें। क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो लहंगा दिखने में खूबसूरत लग रहा हो वो पहनने में में भी उतना अच्छा लगें।

2. यदि आपकी हाइट परफेक्ट है पर आपका वेट ज्‍यादा है तो ऐसे समय में आपको घेरदार लहंगा लेना चाहिए। यह आपके शरीर पर अच्छा लगेगा।

3. आप हेल्दी होने के साथ आपकी हाइट भी अच्‍छी है तो फि‍टिंग वाला लहंगा आप पर खूब जचेगा। इससे आपका बड़ा हुआ मोटापा कम दिखेगा और शरीर का लुक पतला भी नजर आयेगा।

Image Source: shopify

4. यदि आपका रंग साफ सुंदर गोरा है तो इसमें आपको हरे रंग के लहंगे अच्छे लगेगें। लाइट सॉफ्ट ग्रीन या सॉफ्ट पेस्टल वाले रंगों में या फिर पिंक, पीच जैसे रंग आप पर बहुत अच्‍छे लगेंगे।

5. अगर आपका रंग सावला है तो आप इन रंगों को चुन सकती हैं जैसे, गोल्डन, नेवी ब्लू, रॉयल ब्लू के अलावा रूबी रेड, ऑरेंज रस्ट आदि। पेस्टल कलर आपके ऊपर बिल्कुल भी नहीं अच्छे लगेंगे। इसलिए इसका चुनाव कतई ना करें।

Image Source: anitadongre

6. डस्की ब्‍यूटी वालों को भड़कीले जैसे, मजेंटा, लाल, नारंगी जैसे रंग के लहगें काफी अच्‍छे लगते हैं।

7. इस बात का खास ध्यान रखें कि जो भी लहगां आप खरीदे वो काफी वर्क वाला हो पर उसका दुपट्टा हल्का होना चाहिये। यदि दोनों का वर्क भारी होंगा तो आपकी पहनने वाली ज्‍वैलरी का लुक उभर कर नही आयेगा। इसलिए लहंगे का चयन इन्हीं सभी बातों को देखते हुए ही करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version