दिशा पटानी एक ऐसा नाम है जो कि कुछ ही महीनों में हजारों दिलों की रानी बन गईं हैं। हम आपको बता दें कि दिशा के बॉलीवुड में डेब्यू से पहले यह अफवाहें आ रहीं थी कि वह टाइगर श्रॉफ को डेट कर रहीं हैं। इसके बाद टाइगर और दिशा ने मीट ब्रदर्स के म्यूजिक वीडियों बेफिक्रे में भी साथ-साथ काम किया था। दोनों की जोड़ी ने इस गाने में चार चांद लगा दिए। आपने दिशा को कैडबरी सिल्क बबली के विज्ञापन में भी देखा होगा। आज हम आपको दिशा से जुड़ी कुछ ऐसी बाते बताने जा रहें हैं जो कि आपको पहले मालूम नहीं होंगी।
यह भी पढ़ेः जानिए श्रद्धा कपूर की फिटनेस का राज…
1. कैडबरी सिल्क के विज्ञापन से पहले, आपने दिशा को गार्नियर फ्रुक्टिस के विज्ञापन में भी देखा होगा
अगर आप भी दिशा पटानी के डाई हार्ट फैन हैं तो आपको यह जरूर याद होगा कि वह कैडबरी सिल्क के विज्ञापन से पहले, गार्नियर फ्रुक्टिस के विज्ञापन में भी देखी जा चुकी हैं। वह समय के साथ और भी सुंदर होती जा रहीं हैं।
image source:
2. एम एस धोनी से पहले दिशा करण जौहर की सेक्स कॉमेडी में भी काम किया, जो अब तक रिलीज नहीं हुई है
करण जौहर ने एक सेक्स कॉमेडी बनाई, जिसका नाम नो सेक्स प्लीज था। इसमें दिशा पटानी ने भी काम किया है। इसी के साथ दिशा ने तेलुगू फिल्म लोफर में भी काम किया है। अब आप उन्हें फिल्म “कूंग फू योगा” में जैकी चैन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देख सकते हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः दीपिका जैसा फिगर पाने के लिए अपनाएं यह फिटनेस टिप्स
3. दिशा फॉर्मर ब्यूटी क्वीन भी रह चुकीं हैं
आपको यह जानकर जरा हैरानी होगी कि दिशा पटानी 2013 में इंदौर की फेमिना मिस इंडिया की उपविजेता भी रहीं हैं। वह इस खिताब की हकादार भी हैं। उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में काफी काम किया और कई फैशन शो में भी उन्होंने भाग लिया है।
image source:
4. इंपीरियल ब्लू के विज्ञापन सीरीज में भी दिशा ने काम किया है
आपने इंपीरियल ब्लू के विज्ञापन सीरीज “मैन विल बी मैन” तो देखा ही होगा। क्या आप जानते हैं कि विज्ञापन में दिखाई गई वह लड़की जो कि लिफ्ट में खड़ी है वह कौन है? हम आपको बता दें कि वह लड़की और कोई नहीं दिशा पटानी ही है।
video source:
5. दिशा फिल्म बागी के लिए पहली पसंद थी
हम दिशा और टाइगर की रियल लाइफ जोड़ी को रील लाइफ में भी देख सकते थे, लेकिन फिर श्रद्धा ने दिशा को इस प्रॉजेक्ट में रिजेक्ट कर दिया।
image source:
यह भी पढ़ेः जानें एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के ब्यूटी सीक्रेट
6. दिशा और टाइगर दोनों फिल्म बागी के दौरान एक दूजे के नजदीक आए
भले ही दिशा को इस प्रॉजेक्ट में श्रद्धा ने रिपलेस कर दिया हो, लेकिन दिशा और टाइगर श्रॉफ की बॉन्डिंग हमेशा ही अच्छी रही है। फिल्म बागी की शूटिंग से पहले ही दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए थे और फिर दोनों ने एक साथ जिमिंग करनी भी शुरू कर दी।
image source:
7. कई लोगों को ऐसा लगता है दिशा, श्रद्धा कपूर की डुपलिकेट हैं
शायद यही कारण था कि फिल्म बागी में दिशा के जगह श्रद्धा कपूर को रखा गया था। टाइगर श्रॉफ ने एक बार यह भी बताया था कि उन्हें श्रद्धा पर सिक्रेट क्रश था, शायद तभी टाइगर को प्यार के रूप में दिशा मिल गईं।
image source:
यह भी पढ़ेः कैटरीना कैफ है युवा लड़कियों के लिए नई फैशन प्रेरणा, जाने कैसे?