इन 7 तरीकों से सुबह पाएं खूबसूरत बाल

-

आप कभी कभी यह जरूर सोचती हैं कि सुबह उठने पर भी बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के बाल हमेशा इतने अच्छे और परफेक्ट कैसे होते हैं। जबकि वह अपने बालों में कुछ खास नहीं करती क्योंकि उनके बालों की केयर करने के लिए भी उनके पास हेयर स्टाइलिस्ट होते हैं। लेकिन आप चिंता ना करें क्योंकि  आपको आज हम ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आपके बाल सुबह उठने पर भी काफी अच्छे लगेंगे। यह टिप्स सच में आपके बहुत काम आने वाली हैं, अगर यकीन ना हो तो इन उपायों का इस्तेमाल करके देख लें।

आप कभी कभी यह जरूरImage Source: vasanr

1. ब्रीची वेव्स के साथ जगना
बालों को रात को धोने के बाद टॉवल की मदद से सुखा लें। जब आपके बाल लगभग 50 प्रतिशत तक सुख जाएं तब बालों में सी साल्ट स्प्रे को लगा लें। इसके बाद बालों को दो हिस्सों में बांट लें और दोनों तरफ एक-एक बन बना लें। इसके बाद अगले दिन इलास्टिक बैंड को खोल लें और अपने बालों के न्यू कर्ली लुक को देखकर आप भी बहुत खुश हो जाएंगे। आपका यह कर्ल तब तक टिकता है जब तक आप शैम्पू नहीं कर लेती।

Wake up with beachy wavesImage Source: i.ytimg

2. ओवरनाइट कर्ल
अगर आपके पास सुबह बालों को कर्ल करने का समय नहीं मिल रहा हैं तो ऐसे में आप अपने बालों को एक रात पहले ही कर्ल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बालों को रात को भाप देकर अपने बालों की लंबाई को देखकर उसमें हेयरस्प्रे लगा सकते हैं। इसके बाद बालों को अच्छी तरह से ब्रश करके एक ऊंची पोनी टेल बना लें और इलास्टिक बैंड से टाइट कर लें। अगली सुबह उठकर बालों को खोल लें और बालों को सुलझा लें। इसके बाद बालों में हेयरस्प्रे छिड़क दें।

Overnight curlsImage Source: i.huffpost

3. मास्क का इस्तेमाल करें
रात को सोने से पहले अपने बालों में मास्क लगा लें। बालों में मास्क खासतौर पर बेजान बालों के लिए जरूरी होता है। रात को सोने से पहले इलास्टिक बैंड के साथ अपने बालों को बांध दें और इसके बाद बालों में शॉवर कैप लगा लें। इसके बाद अगले दिन अपने बालों को अच्छे से धो लें और इससे आपको बालों में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।

Apply a maskImage Source: zubaidabeauty

4. अपने ब्लोड्राई को रिटेन करें
अगर आप ब्लोड्राई को अगले दिन तक रिटेन करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको अपने बालों में पोनी टेल बनानी होगी। इसके बाद अपने बालों को हेयर टाई से बांधकर रखें, इससे बाल सुबह उठने पर काफी अच्छे होंगे, लेकिन यह बात याद रखें कि बालों को इलास्टिक बैंड से बांधने से बालों का बेजान होने का खतरा बढ़ जाता है।

Retain your blow dryImage Source: i.ytimg

5. बॉमशिल वेव्स
बिस्तर पर जाने से पहले आप अपने बालों को बांध लें। आप चाहे तो बालों को उनके आकार के हिसाब से भी बांध सकती हैं और अपने बालों की वेव्स को देखते हुए ही चोटी बना सकती हैं। अगर आपको टाइट कर्ल चाहिए तो ऐसे में चार से छह बैंड का इस्तेमाल करें। अगली सुबह उठकर आप इलास्टिक बैंड को बालों से निकालकर, खुले बालों को अच्छे से सवारें और बालों में उंगलियों को चलाएं। इसके बाद बालों में हेयरस्प्रे का छिड़काव करें। ऐसा करने से आप के बालों को सुबह उठकर भी काफी अच्छा लुक मिलेगा।

Bombshell wavesImage Source: i.ytimg

6. गीले बालों के साथ ना सोएं
बालों को धोने के बाद भले ही अच्छी नींद आती हो, लेकिन यह हमारे बालों के लिए अच्छा नहीं होता। ऐसा करने से बालों के टुटने का डर और दो मुंहे बालों का खतरा बड़ जाता है। इसलिए आपको यह सलाह दी जाती है कि बालों को अच्छे से सुखाने के बाद ही सोएं।

woman in hair salonImage Source: images.reallyree

7. कलर्स को सवारें
प्राकृतिक रूप से घुंघराले बालों को संवारना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आप अपने कर्ल को अधिक आकर्षक और क्लासी लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आपको अपने बालों की लंबाई के हिसाब से मूस का इस्तेमाल करने के साथ ही बालों में ब्लो ड्राई भी कर सकती हैं। इसके बाद जब आप अगले दिन सुबह उठेंगी तो आपके बाल काफी अच्छे और सुलझे हुए लगेंगे।

Tame your curlsImage Source: 2.bp.blogspot

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments