आप सभी नारियल तेल के गुणों से तो अच्छे से वाकिफ होंगे जो कि आपकी त्वचा को सुंदर बनाने में काफी मददगार होता हैं। लेकिन आज हम आपको एक नई चीज के बारे में बताएंगे जो है सिरका । आपने आज तक इसका नाम ही सुना होगा लेकिन आज हम इसके फायदों के बारे में आपको बताएंगे। इस विनेगर के इस्तेमाल से आपको खुद की त्वचा में हुआ बदलाव नजर आने लगेगा। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि हम किस विनेगर की बात कर रहे हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि हम कौन से विनेगर की बात कर रहें हैं।
Image Source: https://www.ruixinxin.com/
जिस विनेगर से आप अपने चेहरे को निखार सकती हैं वह एप्पल साइडर विनेगर है। इसका इस्तेमाल आप चेहरे से लेकर पैर तक शरीर के हर हिस्से में कर सकती हैं। यह एक बेहतर क्लिंजर होने के साथ ही एक फेसवॉश और डियोड्रट भी हैं। इसके इस्तेमाल से ब्लेमिशिंग, पिंपल और झारियां दूर हो जाती हैं। सबसे अहम बात यह है कि यह हर तरह की त्वचा को सूट करता हैं।
किस तरह के विनेगर का इस्तेमाल करना चाहिए
आप एप्पल साइडर का इस्तेमाल अपनी त्वचा की देखभाल के लिए आसानी से कर सकती हैं। आपको एप्पल साइडर विनेगर के गुणों के बारे में ही यह आर्टिकल लिखा गया है।
Image Source: https://www.remediesforme.com/
सुंदरता बढ़ाने में एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल
1. फेसवॉश
एप्पल साइडर विनेगर को फेसवॉश की तरह इस्तेमाल करने के लिए एक पार्ट एप्पल साइडर विनेगर में पानी के तीन पार्ट मिला लें। इसके बाद इसका इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा को नमी मिलेगी और त्वचा का पीएच लेवल संतुलित रहेगा। अगर आपकी त्वचा ऑयली हैं तो इसके लिए आप एप्पल साइडर से फेसवॉश कर सकती हैं। लेकिन इसके बाद मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करना बिलकुल ना भूले।
Image Source: https://www.thedemureist.com/
2. बालों को कंडीशनिंग
अगर आप केमिकल युक्त कंडीशनर को इस्तेमाल कर परेशान हो गईं हैं तो इसके लिए आप एप्पल साइडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसको आप बालों में शैम्पू के बाद कंडीशनिंग के तौर पर भी कर सकती हैं। इसके लिए पानी और एप्पल साइडर की संतुलित मात्रा लें और शैम्पू के बाद बालों में कंडीशनर की तरह लगा लें। दस मिनट बाद अपने बालों को अच्छे से धो दें। बालों को धोते समय आंखों को बचाकर रखें, लेकिन अगर फिर भी एप्पल साइडर आंखों में चला जाता हैं तो तुरंत ठंडे पानी से आंखों को साफ कर लें और डॉक्टर की सलाह लें।
Image Source: https://3.bp.blogspot.com/
3. एक बेहतर मुस्कान के लिए
अब आपको अपने दांतों को सफेद करने के लिए केमिकल ब्लीच की जरूरत नहीं पडे़गी क्योंकि एप्पल साइडर के इस्तेमाल से आसानी से बेहतर मुस्कान पा सकती हैं। इसके लिए आप एप्पल साइडर को पानी में मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप एप्पल साइडर और बेकिंग सोडा को मिक्स करके भी अपने दातों को चमका सकती हैं। इस उपचार को नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपके दांत साफ हो जाते हैं।
Image Source: https://www.naturalhealthyteam.com/
4. डिओडरेंट
अगर आपके बगल से दुर्गन्ध आती हैं या आपके जूतों में से बहुत तेज बदबू आती हैं और आप डिओडरेंट का भार नहीं झेल पा रहे हैं तो ऐसे में आप अप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल करने के आप एप्पल साइडर में पानी मिलाकर इसे अपने बगल में लगा सकती हैं। इसी तरह पैरों से आने वाली बदबू से भी आप निजात पा सकती हैं।
Image Source: https://2.bp.blogspot.com/
5. रेजर से कटे जले को सही करता हैं
जब कभी आप रेजर का इस्तेमाल अनचाहे बालों को निकालने के लिए करती हैं तो इसमे कटने का डर हमेशा बना रहता हैं। इसके कटने जलने से निजात पाने के लिए आप अप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अप्पल साइडर विनेगर को पानी में मिलाकर इस्तेमाल करने से कटे जले किसी भी तरह के निशान नहीं रहते हैं।
Image Source: https://www.homeremedyshop.com/
6. हाथों का स्क्रब
हाथों को साफ रखना हमारे स्वास्थ्य से जुड़ा होता हैं। एक सुदंर चेहरे में बेकार हाथ अच्छे नहीं लगते। अपने हाथों को चमकाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर में कार्नफ्लॉर डाल लें और इस पेस्ट को अपने हाथों में लगाएं। इस पेस्ट से स्क्रब करने से आपके हाथों की डेड स्किन साफ हो जाती हैं। इस पेस्ट का इस्तेमाल करने के बाद आपके हाथ काफी कोमल और नरम हो जाते हैं। आप कार्नफ्लॉर की जगह चीनी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इससे हाथों की त्वचा काफी साफ और कोमल हो जाती हैं।
Image Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/
7. नाखूनों को करे साफ
अपने नाखून को साफ करने के लिए भी आप एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए अपने नाखून में नेल पॉलिश लगाने से पहले आप एप्पल साइडर विनेगर को एक रूई में डुबाकर अपने नाखूनों को साफ कर सकती हैं। इसे कुछ देर नाखूनों पर लगे रहने दें और थोड़ी देर बाद अपने हाथों को ठंडे पानी से साफ कर लें।
Image Source: https://www.wonderwardrobes.com/
क्या यह हैरानी की बात नहीं हैं कि एक चीज को कितनी तरह से इस्तेमाल किया जाता हैं। आप भी तुरंत मार्केट जाकर एक एप्पल साइडर विनेगर की बोतल खरीद सकती हैं। जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी कई परेशानियों से निजात पा सकती हैं।