किसी भी तरह के रिलेशनशिप में लड़ाई झगड़े होना स्वाभाविक हैं, ऐसे में अगर आप अपने रिश्ते को लंबे समय के लिए अपने साथ देखना चाहती हैं तो आपको इसके लिए अपने पार्टनर के साथ समय बिताकर, उन्हें समझ कर रिश्ते में आई रुकावटों को दूर कर सकती हैं। आइए आपको बताते हैं क्या हैं वह सात टिप्स जिनसे आप अपने रिश्ते को ओर मजबूत बना सकते हैं।
Image Source: https://www.acesconnection.com/
झगड़ा कम- प्यार ज्यादा
हर रिश्ते में झगड़ा होना आम बात हैं, ऐसे में आप ध्यान रखें कि छोटी मोटी बातों पर झगड़ा नहीं करना चाहिए, इसके बदले आप प्यार से बात कर उस बात को सुलझा सकती हैं। अगर आप का पार्टनर लड़े या चिल्लाए तो आप ऐसे में उन्हें गले लगा लें, ऐसा करने से उनका गुस्सा शांत हो जाएगा।
Image Source: https://www.todayschristianwoman.com/
साथ करें भोजन
चाहे आप नाश्ता बिस्तर में करें या फिर डाइनिंग टेबल पर आपको खाना हमेशा अपने पार्टनर के साथ ही खाना चाहिए, ऐसा करने से आपके रिश्ते में मजबूती बनी रहेगी। साथ बैठ कर खाना खाने से आपका रिश्ता काफी गहरा हो जाता है।
Image Source: https://lists10.com/
मैसेज कम और बातें अधिक
हम मैसेज के जरिए आजकल काफी बाते करते हैं, लेकिन ऐसे में आपको अपने पार्टनर से मैसेज के जरिए बात करने के अलावा अगर आप पांच मिनट फोन पर बात करते हैं तो यह आप दोनों का रिश्ता काफी खास हो जाता है।
Image Source: https://i.ytimg.com/
घूमने का प्लान बनाएं
अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जरुरी है कि आप एक लंबे वेकेशन पर जाएं। ऐसा करने से आप एक दूसरे को समय दे पाते हैं और आपका रिश्ता मजबूत बनता है। कई बार ऐसा होता है कि आप वेकेशन का प्लान करके बैठे रहते हैं लेकिन आपके पास महीने के लास्ट तक पैसों की कमी आने लगती हैं या फिर आपको ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल पाती, ऐसे में आपको पहले से सब कुछ नियंत्रण करके चलना पड़ता है ताकि आप छुट्टियों में अपने पार्टनर के साथ अच्छा खासा समय बिता पाएं।
Image Source: https://verseau.ru/
एक दूसरे को ज्यादा वक्त दें
दोस्तों के साथ घूमना फिरना और पार्टी करना ज्यादा ना करें। इससे अच्छा है कि आप अपने पार्टनर के साथ अधिक समय बिताएं और कुछ हसीन पलों को अपने दिल में कैद कर लें, उन्हें हमेशा के लिए अपने दिल में बसा लें। हर दिन बाहर जाने से बेहतर हैं कि घर पर बैठ कर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ समय बिता लें।
Image Source: https://3elydn392n5m3p35uv1mwipek8n-wpengine.netdna-ssl.com/
अपने पार्टनर से मिलता जुलता शौक ढूंढ लें
जैसे कि आपके पार्टनर को क्रिकेट देखना पसंद हो और आपको नाचना गाना, ऐसे में जब आप साथ होते हैं तो खास मजा नहीं कर पाते होंगे। तो ऐसे में आप उनसे मिलता जुलता एक शौक ढूंढ लें, ऐसे में आप जब साथ होंगे तो आप दोनों अपने शौक को अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं।
Image Source: https://static1.squarespace.com/
यादें संजो कर रखें
रिलेशनशिप में अक्सर आप एक दूसरे को तोहफा देकर अपने प्यार का अहसास दिलाते रहते हैं। लेकिन अपने पार्टनर को कोई तोहफा देने से बेहतर है कि आप उनसे जुड़ी यादों को बटोर कर रखें। ऐसे में आप अपनी हंसी और खुशी को अपने पार्टनर का दिया हुआ तोहफा समझ कर उसे अच्छे से संभाल कर रखें।