सुंदर दिखने के लिए हर महिला मेकअप का सहारा लेती है। यह जरूरी भी है क्योंकि आप एक बेकार चेहरे के साथ बाहर नहीं निकल सकती हैं लेकिन हेवी मेकअप आपके महत्वाकांक्षा को बर्बाद करने का कारण बन सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर किसी को आपका रियल लुक पसंद होता है।
सवाल यह है कि वास्तव में कितना मेकअप करना पर्याप्त है।
नो मेकअप लुक का मतलब यह नहीं है कि आप बिल्कुल मेकअप ना करें, लेकिन मेकअप इतना हो कि महिला की प्राकृतिक खूबसूरती उसमें दिखना बंद ना हो।
Image Source: wikihow
साल 2014 में हुए एक रिसर्च के मुताबिक एक निष्कर्ष सामने आया है और वह यह है कि 75 प्रतिशत पुरुषों को महिलाओं का प्राकृतिक लुक पसंद होता है। इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने दुनिया भर के कई पुरुषों पर यह शोध किया। पुरुषों ने इस सर्वे में बताया कि उन्हें 1930 के दशक की पिकासो जैसी मेकअप की हुई महिलाएं बिल्कुल पसंद नहीं आती हैं।
इस शोध में यह भी पता चला कि एक दिन में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाएं कम से कम 4 बार मेकअप करती हैं, जिसके कारण उनके पार्टनर उनसे नाखुश हैं।
महिलाओं पर ज्यादा मेकअप क्यों हानिकारक होता है? इस बात को जानने के लिए नीचे पढ़े।
Image Source: wordpress
1 जब कभी एक महिला के चेहरे पर कील मुंहासे हो जाते हैं, तो ऐसे में वह उसे छुपाने के लिए कई तरह के क्रीम और लोशन का इस्तेमाल करती हैं लेकिन कभी आपने सोचा है कि जब किसी लड़के के चेहरे में कोई कील मुंहासे हो जाते हैं तो वह क्या करता है? वह उसमें भी आत्मविश्वास के साथ चलता है। ऐसा ही आप भी करें।
2 हाल में हुए एक शोध में यह पता लगाया गया है कि एक महिला अपने मेकअप प्राॅडक्ट्स में कम से कम 15000 रुपए खर्च करती हैं, जबकि पुरुष इसका 25 प्रतिशत भी मेकअप प्राॅडक्ट्स में नहीं लगाते है। आप सोचिए कि अगर आप अपने मेकअप प्राॅडक्ट्स का बजट थोड़ा कम कर लें तो आप कितना बचा सकती हैं।
3 ऐसा माना जाता है कि भारतीय महिलाएं मेकअप करने में अधिक समय लगाती हैं। मेकअप करने में एक भारतीय महिला कम से कम 30 मिनट तक का समय लगाती है। अगर आप अपने 30 मिनट के मेकअप को 5 मिनट में ही खत्म कर देंगी तो आपके पति और सास को यह कहने का मौका नहीं मिलेगा कि आप मेकअप करने में समय लगाती हैं।
Image Source: huffpost
4 भारी मेकअप करने से आपका चेहरा काफी पैची लगने लगता है। ऐसा लगता है जैसे कि आपके चेहरे एक परत चढ़ा दी हो। उमस और पसीने के कारण आपका चेहरा खराब होने लगता है। इसलिए आपको खासकर गर्मियों के मौसम में मेकअप कम से कम करना चाहिए। अगर आप कम मेकअप करती हैं तो आपको मेकअप के निकलने का डर नहीं सताएगा।
5 जिस इंसान के साथ आप डेटिंग कर रहीं हैं वह आपको मेकअप के बिना ही पसंद करता है। मान लीजिए कि आप अपने पार्टनर के साथ किसी डेट पर जा रहीं हैं और आप पूरे दिन उन्हीं के साथ हैं तो आप भी इस बात को जानती हैं कि आप पूरे दिन मेकअप में नहीं रह सकती हैं, मौसम के कारण पसीने में आपका सारा मेकअप खराब हो जाता है। ऐसे में क्या पता उन्हें आप शाम को पसंद ना आएं, ऐसे में आपका ही नुकसान है। इसलिए जितना हो सकें, मेकअप से दूर रहें और कम से कम मेकअप करें।
Image Source: consumeraffairs
6 आप जिस इंसान के लिए इतना सारा मेकअप करके जाती हैं अगर उसे ही फर्क नहीं पड़ता हैं तो ऐसे में यह आपके पैसों के साथ साथ समय की भी बर्बादी होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पुरुषों को लड़कियों में हुए बदलाव जल्दी नजर नहीं आते हैं। आप अपने कुछ पुरुष मित्रों के साथ इस टेस्ट को करके देख सकती हैं कि वह आप में हुए बदलाव को समझ पाते हैं या नहीं।
7 बहुत ज्यादा मेकअप करना हमारी त्वचा के लिए काफी हानिकारक होता है। बाजार में मिलने वाले काॅस्मेटिक उत्पादों में कार्सिनोजन और बिना जांच किए कई कैमिकल्स मिले होते हैं।
8 हल्के मेकअप को साफ करने में इतना समय नहीं लगता, जितना कि भारी मेकअप को साफ करने में लगता हैं। कभी कभार हम इतना थक जाते हैं कि घर आकर मेकअप साफ करना भूल जाते हैं, जिससे मुंहासे और पिपंल्स होने का खतरा बना रहता है।