हर लड़की की चाहत होती है उसके बाल सुंदर और खूबसूरत लगे लेकिन हर लड़की के बाल जरुरी नहीं की अच्छे हो और शाईनी ही हो, कई बार हमारे बालो की चमक खो जाती है ऐसे में उस खोई हुई चमक को वापस लाने में हम आज आपकी मदद करते है तो जानें कैसे इन 7 तरीके से आप पा सकती है अपने खोई हुई बालों की चमक…
नारियल तेल-
ये सबसे सही तरीका होता है प्राकृतिक चीजे कभी भी हमें नुकसान नहीं पहुंचाती और ये हमारे लिए सही भी रहती है क्योंकि इनमें किसी भी तरह का कैमिकल नहीं होता है, इसलिए नारियल तेल आपके लिए सबसे सही रहेगा, इसे इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले अपने हाथों पर तेल लगाए औऱ बालों की जड़ो पर लगाएं, अपने बालों की लंबाई के हिसाब से तेल लगाएं, नारियल का तेल बहुत ही हल्का होता है इसलिए ये आपके बालों को चिपचिपा नहीं बनाते है साथ ही इसे लगाने के बाद आप अपने बालों को नया स्टाइल दे सकती है
Image Source: ojfyip2d7m-flywheel.netdna-ssl
ठंडे पानी से धोएं बाल-
हल्का गर्म पानी आपके बालो के लिए सही रहता है हल्का गर्म पानी आपके बालों के पोर्स खोलता है साथ ही आपके स्केलप को भी सही करता है, साथ ही यह ड्राई बालों के लिए भी सही रहता है, इस तरीके से नहाने से आपके बाल अधिक साइन करेंगे और साथ ही स्मूथ भी लगेंगे
Image Source: cdn.diply
गर्म उपकरणों से बचें-
बालों को कभी भी ज्यादा तापमान पर न सूखाएं ऐसा करने से बाल और अधिक खराब हो सकते है जिससे आपके बालो की शाइन खत्म हो जाती है, अपने बालों में शाइन बनाएं रखने के लिए आप किसी भी गर्म उपकरण का इस्तेमाल करने से बचें, अगर आप इसका इस्तेमाल करते है तो इस बात का ध्यान का रखें की बालों को सही रखने के लिए प्रोटेक्ट स्प्रे का इस्तेमाल 20 मिनट पहले ही कर लें ऐसा करने से बाल सही रहते है
Image Source: drhairgrowth
बोअर की कंघी इस्तेमाल करें(सूअर के बालों से बनी कंघी)-
बोअर की कंघी का इस्तेमाल करने से आपके बालों को सही सेप मिलेगा साथ ही ये आपके बालों को सही लुक भी देगा साथ ही बालों में शाइन भी देगा बोअर की कंघी से बाल झाड़ने से आपके बालों के स्केलप में जमा गंदगी भी दूर होगी अगर आप एक घटिया कंघी खरीदते हो तो उससे अच्छा है आप इस कंघी का इस्तेमाल करें ये काफी लंबे समय तक आपका साथ देगी
Image Source: urbanewomen
अपने बालों को ट्रिम करें-
दो मुंहे बालों को खत्म करने के लिए अपने बालों को ट्रिम जरुर करें साथ ही बालों को सूखा और खारब होने से बचाने के लिए आप ट्रिम का सहारा ले सकती है, बालों को सही सलामत रखने के लिए ट्रिम को जरुर अपनाएं.
Image Source: bephon
बालों में तेल लगाएं-
एक औऱ आसान तरीक है अपने बालों को सुरक्षित रखने का साथ ही उन्हें बेजान और रुखे होने से बचाने का, तेल लेकर अपने स्केलप पर मसाज करे हफ्ते में एक बार अपने बालों में तेल जरुर लगाएं ताकि बालों मे शाइन बनी रहे साथ ही बालों की चमक भी रहें
Image Source: naturalhealthcourses
बालों में डीप कंडीशनर करें-
कंडीशनर आपके बालों के लिए बहुत जरुरी है साथ ही इन्हे अच्छी तरह से अपने बालों में लगाएं ताकि ये बालों को अच्छे से पोषण दे सके अगर आप कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती तो आप घर पर बने कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती है, जो की DIY तरीके से घर पर बना हो