क्या आप भी यह समझती हैं कि टी बैग्स सिर्फ एक कप चाय बनाने के ही काम आते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है आप टी बैग्स का इस्तेमाल कर कई समस्याओं से राहत पा सकती हैं।
Image Source:
एक इस्तेमाल किया गया टी बैग कई काम आ सकता है, आप चाहे तो इसका इस्तेमाल कर सनबर्न, मुंहासे, रूखी त्वचा, सूजन भरी आंखों जैसी समस्या का उपचार कर सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से इस्तेमाल किए हुए टी बैग्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः टी बैग की मदद से निखारें अपना सौंदर्य
1 मुंहासों का इलाज करने में मददगार-
एक अध्ययन के अनुसार ग्रीन टी का इस्तेमाल कर आप आसानी से मुंहासों से राहत पा सकती हैं। इसमें इपीगलोकेट 3 गैलेट होता है जो कि मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है।
Image Source:
इसके लिए आपको ग्रीन टी के इस्तेमाल किए हुए बैग को एक कप में 30 मिनट के लिए ऐसे ही रखें रहें। इसके बाद आप टी बैग को 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाए रखें। बेहतर उपचार के लिए आप इसका इस्तेमाल दिन में दो बार कर सकती हैं। आप टी बैग की मदद से आसानी से अपने चेहरे को स्क्रब भी कर सकती हैं।
2 फाइन लाइन्स और झुर्रियों से लड़ने में मददगार-
जॉर्जिया के मेडिकल कॉलेज ने यह पुष्टि की है कि हरी चाय को जब इस्तेमाल किया जाए तो यह त्वचा के लिए काफी लाभदायक होती है। यह एजिंग को कम करती हैं और फ्री रेडिकल्स से लड़ने में काफी फायदेमंद होती है।
आप इस एंटी एजिंग मास्क को घर पर बैठे-बैठे आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको 2 इस्तेमाल किए गए टी बैग का उपयोग करना चाहिए। इसमें आप कच्चा शहद और नींबू का रस मिला लें। इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिक्स करके आप इस पेस्ट को 5 से 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें। इसके बाद पानी से अपने चेहरे को धो लें। इस उपचार को आप सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
3 गंदी बदबू को दूर करना
आप टी बैग का इस्तेमाल कर बुरी सांस के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को भी रोक सकती हैं। चाय में होने वाला गैर पोलीमेरिक फेनोलिक और पोलीमेरिक टैनिन में डियोड्रेट के गुण भी होते हैं।
Image Source:
इसे माउथवॉश को बनाने के लिए आप 2 से 3 इस्तेमाल किए गए टी बैग का को गर्म पानी में डाल लें। इसके बाद इसे 10 से 15 मिनट तक रख लें। जब यह ठंडा हो जाए तो ऐसे में आप 2 से 3 बूंदें टी ट्री ऑयल की इसमें मिला लें। इसके बाद इसका इस्तेमाल दिन में 2 बार करें।
4 आंखो की सूजन
चाय में होने वाला टैनिन एक माइल्ड डीयूटिक होता है, जो कि आपके शरीर में तरल पदार्थ के कारण जाना जाता है। आप टी बैग का इस्तेमाल कर आंखों की सूजन को दूर कर सकती हैं।
Image Source:
आप 2 से 3 इस्तेमाल किए गए टी बैग को फ्रीज में रख दें। इसे आधा घंटा ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद टी बैग को बाहर निकाल कर इन्हें आंखों के पास लगा लें। इसे 10 से 15 मिनट के लिए आंखों में लगा रहने दें। ऐसा करके आपको बेहतरीन परिणाम मिलेंगे।
5 सनबर्न का इलाज
अगर आप किसी दिन बिना एसपीएफ के घर से बाहर निकल जाएं तो यह आपकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाती हैं। लेकिन आप एक इस्तेमाल किए गए टी बैग का इस्तेमाल कर इस नुकसान से बच सकती हैं। ग्रीन टी आसानी से सनबर्न से हमारी त्वचा को बचाती हैं।
Image Source:
इसके लिए आप 5 से 6 टी बैग का इस्तेमाल कर सकती हैं, उन्हें बाथ टब में इन्हें 20 मिनट के लिए इसे पानी में ही रहने दें। इसके बाद इस पानी में 20 मिनट के लिए बैठे रहे ऐसा करके आपको टैन स्किन से छुटकारा मिल जाएगा।
6 पैर के नाखून में होने वाले फंगस से छुटकारा
काली चाय को एंटीफंगल गुण के लिए काफी जाना जाता है। कैंडिडा पैर के नाखून और एथलीट फुट का जिम्मेदार होती है।
Image Source:
इसके लिए फ्रिज में 2 से 3 इस्तेमाल किए गए टी बैग को ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद इन ठंडे टी बैग को पैर के नाखून पर रख लें, इससे बैक्टीरिया से लड़ने में मदद मिलेगी। ऐसा आप दिन में 2 से 3 बार कर सकते हैं, इससे फंगस गायब हो जाती है।
7 आपके पौधों के लिए फायदेमंद
टी बैग्स सिर्फ हम इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि हमारे पौधों के लिए भी फायदेमंद होता है।
Image Source:
आपको इसके लिए कुछ इस्तेमाल किए गए टी बैग्स को माइल्ड टी के साथ मिला लें। इसके बाद आप चाय को ठंडी होने दें और फिर चाय को स्प्रे बोतल में भर लें। इसके बाद इस स्प्रे को पौधों की पत्तियों पर छिड़के।
यह भी पढ़ेः आखों की सूजन बढ़नें के कारण और उसके उपाय
आप टी बैग का इस्तेमाल कर बुरी सांस के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को भी रोक सकती हैं। चाय में होने वाला गैर पोलीमेरिक फेनोलिक और पोलीमेरिक टैनिन में डियोड्रेट के गुण भी होते हैं।
चाय में होने वाला टैनिन एक माइल्ड डीयूटिक होता है, जो कि आपके शरीर में तरल पदार्थ के कारण जाना जाता है। आप टी बैग का इस्तेमाल कर आंखों की सूजन को दूर कर सकती हैं।
अगर आप किसी दिन बिना एसपीएफ के घर से बाहर निकल जाएं तो यह आपकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाती हैं। लेकिन आप एक इस्तेमाल किए गए टी बैग का इस्तेमाल कर इस नुकसान से बच सकती हैं। ग्रीन टी आसानी से सनबर्न से हमारी त्वचा को बचाती हैं।
काली चाय को एंटीफंगल गुण के लिए काफी जाना जाता है। कैंडिडा पैर के नाखून और एथलीट फुट का जिम्मेदार होती है।
टी बैग्स सिर्फ हम इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि हमारे पौधों के लिए भी फायदेमंद होता है।