इन 8 ऐक्सेसरीज़ से शादियों में दिखें आकर्षित

-

शादी के अवसर पर हर औरत अपने आपको सुंदर दिखाना ज्यादा पसंद करती है। जिससे वो भीड़ के सामने कुछ अलग अंदाज में दिखे। इसके लिये जरूरी होता है आपकी साज सज्जा जो शरीर के उपर से लेकर नीचे तक पहने जाने वाले कपड़े और पैरों पर पहनने वाली सेंड़ल तक आपकी सुंदरता को चार चांद लगाने में अहम भूमिका निभाते है और इन्ही खूबसूरती को और अधिक निखार प्रदान करती है हमारी हेयर स्टाइल । आज हम अपने इस आर्टिकल में उन सामग्री से अवगत करा रहे है जो आपकी खूबसूरती में चाद चादं लगाते है।

8 accessories to look attractive this wedding season 1Image Source:weddingblog

1. वेडिंग हेयर क्लिप
यह क्लीप ज्यादातर किसी खास उत्सव में या फिर शादी और स्वागत समारोह जैसे अवसर पर पहनी जाती है और इसे ऐसे ही समारोह में पहनना अच्छा लगता है। यह अपने अलग अलग रंगों से बालों की सुंदरता में चार चांद लगाता है।

8 accessories to look attractive this wedding season 2Image Source:3.bp.blogspot

इस क्लीप का उपयोग ज्यादातर दुल्हन के बालों की सुंदरता को बढ़ाने के लिये किया जाता है। यह ब्राइड्समेड्स है इसके लिये आप अपनी पंसंद की हेयर स्टाइल करने के बाद इसका उपयोग कर सकती है। यदि बालों में किसी भी प्रकार की हेयर स्टाइल नहीं है तो इस ब्रोच की सहायता से आपके बालों की सुंदरता बढ़ जाती है।

8 accessories to look attractive this wedding season 3Image Source:ecx.images-amazon

3. ऑर्नमन्ट हेयर पिन
सुंदर डिजाइन के साथ मिलने वाली यह पिन बाजार में आसानी के साथ उपलब्ध हो जाती है। इसकी खूबसूरत चमक से बालों की शोभा और अधिक बढ़ जाती है। यह आपके पूरे बालों को जोड़ने का काम करता है और आपके बालों में निखार लाता है।

8 accessories to look attractive this wedding season 4Image Source:img1.etsystatic

4. हैंगिंग हेयर पिन
हैंगिंग हेयर पिन का उपयोग काफी समय से पांरपरिक अवसरों के समय पर किया जाता रहा है। यह लटकने वाली पिन की सहायता से आप अपने बालों को पूरी तरह से लपेटकर एक चपटा जूड़ा बना सकती है या फिर इसकी सहायता से आप अपने बालों को सुंदर स्टाइल दे सकती है। यह पिन दिखने में सुंदर लगने के साथ आपके बालों को लंबे समय तक जोड़े रखती है।

8 accessories to look attractive this wedding season 5Image Source:img0.etsystatic

5. पर्ल हेयर क्लिप
पतले तारों के साथ मोती से सजी ये क्लीप आपके बालों में काफी सुंदर लगती है। आपके बालों में फंसाने के लिये इसका प्रयोग एक कांटे के रूप में किया जाता है। सफेद रंग का होने के कारण ये सफेद पोशाक पर काफी अच्छी लगता है इसके साथ ही यह सूट और साड़ी पर भी अच्छा लगता है।

8 accessories to look attractive this wedding season 6Image Source:dhresource

6. विंटेज बॉबी पिन
विंटेज बॉबी पिन कई प्रकार की डिजाइन के साथ हर तरह के आकार में आते हैं। और सबसे अच्छी बात यह है, यह हर तरह के पोशाक पर अच्छी लगती है। यह क्लीप चांदी और सोने दोनों में उपलब्ध है, इसे किसी भी रंग की पोशाक के साथ पहना जा सकता है। जिसको पहनने से आपकी सुंदरता में निखार आता है।

8 accessories to look attractive this wedding season 7Image Source:ecx.images-amazon

7. बोहेमियन हेडबैंड
अगर देखा जाये तो यह पिन हर किसी पिन से अलग है जो आपके पूरे सिर कि शोभी बढ़ा देती है। इसको लगाने के बाद आप एक राजकुमारी से कम सुंदर नहीं लगेंगी। इस तरह की पिन को ज्यादातर इंडो-जातीय के लोग पहनते हैं ।

8 accessories to look attractive this wedding season 8Image Source:blog.childofwild

8. ब्रैड आभूषण (जूड़ा आभूषण)
दुल्हन के आभूषण में सबसे अलग सबसे सुंदर एक सिंपल आभूषण जिसे सभी लोग प्यार करते है। इसे हर शादी समारोह में लोग पहनना पंसंद करते है। यह काफी सुंदर मुलायम पिन होती है। जो आपके बालों के मजबूती के साथ बांधे रखती है और बालों की सुंदरता को और ज्यादा चार चांद लगाती है।

8 accessories to look attractive this wedding season 9Image Source:exoticindia

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments