क्या आप भी यह सोच रहीं हैं कि इस न्यू ईयर की पार्टी में क्या कुछ नया ट्राई किया जाए? तो हम आपको बता दें कि दिसंबर का अंत चल रहा है, लगभग हर रेस्तरां और लाउंज नए साल की शाम के लिए इनविटेशन बांटता ही है और वहीं हर लड़की न्यू ईयर के इस मौके पर सुंदर दिखना चाहती है। अगर आप सिंगल हैं, तो हो सकता है कि उस दिन आपको कोई पार्टनर मिल जाए। तो आप न्यू ईयर की शाम की पार्टी में सबसे अलग और खास दिखने के लिए हमारे द्वारा बताए जाने वाले इन मेकअप टिप्स को अपनाना न भूले।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन 5 पार्टी आई मेकअप के इस्तेमाल से बढ़ाएं आंखों की सुंदरता
1. पोनीटेल में दिखे सबसे अलग
आजकल पोनीटेल फैशन को डिफाइन कर रही है। इसलिए आप फ्लैट आयरन का इस्तेमाल करके अपने बालों पर एक हाई पोनीटेल बना सकती हैं।
Image Source:
2. हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करें
अगर आपके बाल मोटे नहीं हैं तो ऐसे में आप हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप अपने बालों को सचमुच कलर नहीं करना चाहती हैं, तो आप इन एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर एक नया लुक पा सकती हैं।
3. हीट स्टाइलिंग टूल्स से पहले हीट प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें
सर्दियों में हमें अपने बालों में कुछ नया ट्राई नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके बालों की हालत और बिगड़ सकती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन 13 आईलाइनर ट्रिक्स से आंखों को बनाएं सुंदर
4. हेयरमास्क का इस्तेमाल करें
आप पार्टी में जाने से पहले अपने बालों का खास ख्याल रखें। इस बात का ख्याल रखें कि आपके बाल में बेजान से ना लगे। आप चाहे तो एक प्रोटीन हेयर मास्क का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके बाल स्मूथ और सॉफ्ट हो जाएंगे।
Image Source:
5. लिक्विड फाउंडेशन का करें इस्तेमाल
आप इस न्यू ईयर पार्टी में मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल को छोड़कर, लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल कर आसानी से अपने लुक को बेहतरीन बना सकती हैं। मैट फाउंडेशन से आपकी त्वचा रूखी लग सकती है, इसलिए इसका इस्तेमाल ना करें।
Image Source:
6. जैल आईलाइनर का उपयोग
जैल आईलाइनर का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। इसलिए आप न्यू ईयर पार्टी में भी इसी का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप ऐसे आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो कि आपकी आंखों को स्मोकी लुक प्रदान करें। इतना ही नहीं आप मस्कारा लगाना कभी ना भूलें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः कॉकटेल पार्टी में परफेक्ट लुक पाने के लिए क्या करें
7. लिप बाम का इस्तेमाल करना ना भूलें
सर्दियों में आपको अपने होठों का खास ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि इस दौरान होठों के फटने का ज्यादा डर लगा रहता है। इस दौरान मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल कभी ना करें, क्योंकि इससे होठों के फटने का डर बना रहता है।
Image Source:
8. पिंपल्स को ठीक करें
अगर आपके चेहरे में पिंपल हो जाए तो ऐसे में आप सोफ्रामाइसीन को अपनी त्वचा पर लगा सकती हैं। इससे आपके चेहरे के पिंपल सूख जाएंगे और इससे आप उसके ऊपर मेकअप भी कर सकती हैं।