सर्दियों में फटे होठों के लिए इन 8 लिपबाम का करें इस्तेमाल

-

सर्दियों के मौसम में फटे हुए होंठ होना काफी आम बात है। इस पीले शुष्क मौसम में आपके होंठ आसानी से फट जाते हैं। अगर आप इस मौसम में अपने होठों को फटने से बचाना चाहती हैं तो हमारे द्वारा बताए जाने वाले लिपबाम को अपनाकर आसानी से इन्हें फटने से रोक सकती हैं। इसके लिए आप इन ब्रांड के लिप बाम का इस्तेमाल कर अपने होठों को फटने से बचा सकती हैं।

lip balmImage Source:lh6.googleusercontent

आइए आपको ऐसे लिप बाम के बारे में बताते हैं, जिनका इस्तेमाल आप कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः कलरफुल लिप बाम को इस्तेमाल करने के 5 तरीके

1. मेबलीन बेबी लिप्स
बेबी लिप्स, मेबलीन का यह लिप ब्रांड ज्यादातर लड़कियां इस्तेमाल करती हैं। इस ब्रांड के आपको पर्स या हैंडबैग भी मिल जाएंगे। इस ब्रांड की सबसे अच्छी बात यह है कि यह अलग-अलग फ्लेवर्स और रंगों में भी आसानी मिल जाता है, जो कि लड़कियों को अच्छी तरह से आकर्षित करता हैं। दूसरी बात इस ब्रांड की गुडविल और तीसरी बात इस ब्रांड के लिप बाम में बटर और एसपीएफ 20 का होना है। इस लिपबाम के ऐसे ही कई वास्तविक लाभ हैं।

Maybelline Baby LipsImage Source:vanityrouge

2. नीविया लिपबाम मेड प्रॉटेक्शन
इस लिपबाम पर कई उपभोक्ता आंखे बंद करके भरोसा करते हैं। होगा भी क्यों नहीं, दरअसल नीविया इतना बड़ा ब्रांड जो है। इसमें बीसाबोलोल की अच्छाई होती है और यह होठों को अच्छी तरह से रिपेयर करने में मदद करता है। इसमें एसपीएफ 15 होता है जो कि हमारे होठों को लंबे समय तक लाइट रखने में मदद करता है।

Nivea-lip-careImage Source:i810.photobucket

3. द बॉडी शॉप विटामिन ई लिप केयर
यह ब्रांड भारत और बाहर के देशों दोनों में काफी इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मूल रूप से चार किस्म होते हैं, जो कि हमारे होठों को हाइड्रेट करने के साथ ही इनके सूथिंग के काम आते है। इसकी कीमत भी काफी उचित होती है।

vitamin e lip careImage Source:2.bp.blogspot

4. लोट्स लिप बाम
मैं अक्सर इस लिप बाम का इस्तेमाल करती हूं, इसका फ्लेवर काफी अच्छा होता है और यह होठों को ठीक करने में भी मदद करता है। इसमें कई सारे वेरिएंट भी होते हैं, आप चाहें तो इनमें से किसी एक का इस्तेमाल कर अपने होठों को बेहतरीन बना सकती हैं।

lotus lip bamImage Source:img5a.flixcart

5. इओएस लिप बाम
यह ब्रांड थोड़ा महंगा होता है और यह एक रिफ्रेशिंग फ्लेवर और आकार के साथ लिप बाम केस में आता है। आपको कम से कम एक बार इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

Eos Lip BalmImage Source:larmoiredelana

6. वीएलसीसी लिप बाम
वीएलसीसी एक प्रसिद्ध ब्रांड है जिसमें कि एसपीएफ 15 के गुण होता है और यह हमारे होठों को काफी कोमल और सॉफ्ट बनाने में भी मदद करता है।

VLCC Lip BalmImage Source:4.bp.blogspot

7. बायोटिक
इस ब्रांड के नाम से भी आप अब तक अज्ञात होंगी, लेकिन इस ब्रांड में एलोवेरा, टी ट्री ऑयल और कई सारे प्राकृतिक तत्व होते हैं। आप इस ब्रांड का चयन तब कर सकती हैं, अगर आप आयुर्वेदिक के प्रॉडक्ट्स को इस्तेमाल करना पसंद करती हो।

biotec lip balmImage Source:4.bp.blogspot

8. बर्ट्स बीइज
यह ब्रांड आपके होठों को प्राकृतिक निखार देने के साथ ही उन्हें नरम और कोमल बनाने में मदद करता है। इसमें शीया बटर और टी ट्री ऑयल होता है। इसमें नारियल का तेल और बीइज वैक्स भी होता है।

Burts Bees Refreshing lip balmImage Source:thenotice

यह कुछ लिप बाम के ब्रांड है, हर किसी के अपने आवश्यक गुण और मूल्य है, आप इस लिस्ट में एक नजर डालकर अपने लिए एक बेहतरीन लिप बाम का चयन कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः होठों को मोटा और आकर्षक लुक प्रदान करने वाले उपाय

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments