एक रिश्ता हर किसी की जिंदगी में सबसे खास हिस्सा होता हैं। प्यार और विश्वास ऐसी बुनियाद हैं जिस पर रिश्ता बनाया और निभाया जाता है। एक अच्छा रिश्ता आपको बेहतर इंसान बनाने में काफी मददगार होता हैं। एक रिश्ते में हर किसी को एडजस्टमेंट और बदलाव करने पड़ते हैं, लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो कभी भी अपने रिश्ते में कुर्बान नहीं करनी चाहिए। अगर आप भी नीचे दी गई इन चीजों के लिए अपने रिश्ते में एडजस्ट कर रहीं हैं तो अपने रिलेशनशिप के बारे में एक बार फिर से सोचें।
Image Source: https://data.vb.kg/
1. आपकी खुशी
अगर आपका रिश्ता आपकी जिंदगी में हंसी और खुशी नहीं ला पा रहा हैं, तो ऐसे रिश्ते के साथ अपनी जिंदगी खराब ना करें। हम एक रिलेशनशिप में इसलिए आते हैं ताकि हम अपने अकेलेपन को कम कर सकें। लेकिन अक्सर रिलेशनशिप में आप धीरे धीरे खुद को कमजोर बना लेती हैं और अपनी खुशी तक कुर्बान कर जाते हैं, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। इसलिए आपका पार्टनर ऐसा होना चाहिए जो आपको हर खुशी दें और आपका ख्याल रखें। इसलिए कभी भी अपनी खुशी से समझौता ना करें।
Image Source: https://www.ir-amoozesh.com/
2. आपके दोस्त
अगर आपका पार्टनर आपको अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ समय बिताने के लिए या फिर उनसे मिलने के लिए मना करता हैं तो ऐसे में यह बात जान लें कि आप किसी गलत इंसान के साथ रिलेशनशिप में हैं। आपको दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने से कोई नहीं रोक सकता।
Image Source: https://www.funloft.com.tr/
3. आपके मन की शांति
हर रिश्ते में झगड़ा और तकरार होना स्वभाविक है, लेकिन अगर आपका पार्टनर आपसे छोटी छोटी बात पर लड़ता है तो ऐसे में शांत ना रहे, क्योंकि ऐसा होने पर आप हर समय नकारात्मक बाते ही सोचेंगी। आपका पार्टनर ऐसा होना चाहिए जिसके साथ आप मानसिक शांति महसूस करें, उनके साथ समय बिताने से आप हर तकलीफ भूल जाएं। इससे आप दोनों का रिश्ता खुशहाल और मजबूत बना रहेगा।
Image Source: https://cdn.paper4pc.com/
4. आपके सपने और ख्वाहिशें
एक रिश्ते में आप दोनों बराबर के पार्टनर होते हैं। इसलिए आप अपने पार्टनर का हर फैसले में अपनी राय दें सकती हैं। लेकिन अगर आपका पार्टनर आपको किसी काम को करने से रोकता हैं तो ऐसे में आप उन्हें मना सकती हैं, और अगर वह नहीं माने तो इस रिश्ते को खत्म भी कर सकती हैं क्योंकि आपकी ख्वाहिश को दबाने का हक उन्हें किसी ने नहीं दिया हैं।
Image Source: https://lifenlesson.com/
5. अपना पर्सनल स्पेस
अगर आपको अपने रिश्ते में घुटन सी महसूस हो रही हो या आपको अपना पर्सनल स्पेस नहीं मिल रहा हो तो समझ लीजिए कि आप इस रिश्ते में खुश नहीं हैं। अगर आपके पार्टनर को आपका आपके दोस्तों से मिलना पसंद नहीं हो तो ऐसे में आप उनसे रिश्ता तोड़ सकती हैं। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आप दोस्तों के साथ ही घुमने लग जाएं, और अपने पार्टनर को समय ना दें। इस कारण आपका रिश्ता धीरे धीरे कमजोर हो जाता है। इसलिए ऐसा करने से बचे और एक हद तक अपना स्पेस बना कर रखें।
Image Source: https://www.elegantology.com.my/
6. आत्म सम्मान
अगर आपका आपके बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ता काफी मजबूत होता हैं तो इससे आपको भी मजबूती मिलती हैं। जिसके दम पर आप हर तरह की मुसीबतों का सामना कर सकती हैं। अगर आपका पार्टनर आपको सम्मान नहीं देता तो ऐसे में आपके आत्मसम्मान को चोट पहुंच सकती है इसलिए इसको आपको रोकना चाहिए। संभव हो जितनी जल्दी हो सके ऐसे रिश्ते को छोड़ने की कोशिश करें।
Image Source: https://dama.bg/
7. मस्ती
आपका आपके पार्टनर के साथ बिताया हुआ हर लम्हा काफी खास होता हैं। उनके साथ घुमना, फिरना और मस्ती भरा समय बिताना काफी अच्छा होता हैं। अपनी बिजी लाइफ से आपको भी अपने पार्टनर के लिए भी कुछ समय निकालना होगा। मस्ती भरे यह पल आपकी लाइफ को बहुत खुशहाल बना देंगे। इसलिए आपको जब समय मिले अपने पार्टनर से जरूर मिलें और उनके साथ बैठकर सारी बाते करें।
Image Source: https://images.wisegeek.com/
8. आपकी पहचान
हम आप सभी को बता दें लाइफ के किसी भी समय में आपको अपने करियर से खिलवाड करने की जरूरत नहीं हैं। आपकी पहचान ही आपकी पर्सनेलिटी को नाम देती हैं। एक सच्चे और अच्छे रिश्ते में कोई नहीं चाहेगा कि उनके पार्टनर में किसी तरह का बदलाव आएं क्योंकि आपका पार्टनर आपको परेशान करके खुश नहीं रहेगा और अगर वह ऐसा करता हैं तो समझ लीजिए कि वह आपसे प्यार नहीं करता।