दिल की बीमारी से बचाव करेंगे ये 8 उपाय

-

दिल की बिमारी एक गंभीर रोग है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कहीं ना कहीं इस बिमारी की वजह हमारी खराब आदतें हैं। भारत में दिल की बीमारियों से जान गंवाने वालों की संख्या काफी अधिक है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर पांचवा व्यक्ति दिल के रोग के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठता है। जो लोग अपने खाने में ज्यादा फैट, अंडे, मांस और नमक का सेवन करते हैं, उन्हें दिल का दौरा पड़ने का खतरा दूसरों की अपेक्षा 35 फीसदी ज्यादा होता है। हमारे खाने से ही शरीर में ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल का लेवल कंट्रोल होता है। खाने में कैलोरी, सोडियम, कोलेस्ट्रॉल, वसा आदि की मात्रा को नियंत्रित करके दिल के रोगों को रोकथाम की जा सकती है। यहां हम ऐसे आठ उपाय बता रहे हैं जिनको अपनाकर आप दिल की बीमारियों से बच सकते हैं।

भोजन पर नियंत्रण
दिल की बिमारियों से बचने के लिए सबसे आवश्यक है अपने भोजन पर नियंत्रण रखना। खाने में अधिक कैलोरी के सेवन से शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर में वृद्धि होती है, इससे दिल के रोगों का ख़तरा बढ़ता है। इसलिए अपने आहार में पोषणयुक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करें। साथ ही कम कैलोरी वाले खाने का सेवन करें। फास्ट फूड और ऑयली खाने से परहेज करें।

tips to cure heart disease1Image Source: com

सब्जियां व फल
सब्जियां व फल मिनरल्स और विटामिन्स का अच्‍छा स्रोत होती हैं। सब्जियों और फलों में काफी कम कैलोरी की मात्रा होती है। इसके अलावा इनमें फाइबर की प्रचूरता होती है। हरी सब्जियों के सेवन से दिल के रोग होने का खतरा कम होता हैं। फलों और सब्जियों के सेवन से अधिक फैट वाले खाने जैसे कि पनीर, मीट, मछली आदि कम खाएं। कम वसा वाला खाना खाने से आपका हृदय स्वस्थ रहेगा।

tips to cure heart disease2Image Source: huaral

साबुत अनाज
साबुत अनाज को फाइबर का एक अच्छा स्रोत माना जाता है। यह ब्लड शुगर को कंट्रोल कर दिल के स्वास्थ्य को सही रखता है। साबुत अनाज के सेवन से दिल मजबूत बनता है। इसलिए अपने आहार में साबूत अनाज जैसी कि स्प्राउट्स आदि को शामिल करें।

tips to cure heart disease3Image Source: mensadvise

वसा व कोलेस्ट्रॉल
अपने भोजन में वसा व कोलेस्‍ट्रल का लेवल सीमित कीजिए। ट्रांस फैट व संतृप्त फैट की कमी से ब्लड में कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी कम होता है। साथ ही दिल के रोग होने की संभावना भी घट जाती है। शरीर में कोलेस्ट्रॉल की अधिकता से दिल का दौरा पड़ने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है।

Microsoft PowerPoint - Presentation1Image Source: bezpuza

कम फैट वाले प्रोटीन युक्त स्रोत चुनें
लीन मीट, मछली, अंडा और कम फैट वाले डेरी उत्पादों को प्रोटीन का सबसे बढ़िया स्रोत माना जाता है। लेकिन अंडे को हमेशा उसका पीला भाग निकाल कर खाएं। मछली में फैट होता है। साथ ही इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड भी पाया जाता है। यह रक्त में मौजूद फैट, जिसे ट्रीग्‍लीसीराइड्स कहा जाता है, को घटाता है।

tips to cure heart disease5Image Source: sciencealert

सोडियम की मात्रा घटाएं
अगर नमक का सेवन अधिक किया जाए तो दिल का रोग होने का ख़तरा बढ़ता है। जिन लोगों को हृदय रोग हैं उन्हें नमक से परहेज करना चाहिए। नमक में सोडियम पाया जाता है, जिससे रक्त चाप बढ़ता है। हृदय रोग और ब्लड प्रेशर के बीच सीधा संबंध है।

tips to cure heart disease6Image Source: imgix

धूम्रपान ना करें
फेफड़ों के साथ-साथ धूम्रपान करने से दिल को भी नुकसान होता है। यह दिल को अस्वस्थ्य करने में जिम्मेदार है। इसलिए धूम्रपान बिल्कुल भी ना करें।

tips to cure heart disease7Image Source: sawtbeirut

योग व एक्‍सरसाइज
नियमित तौर पर अगर व्‍यायाम व योग किया जाए तो दिल मजबूत बनता है। इसलिए प्रतिदिन कम से कम 30-40 मिनट तक एक्सरसाइज करने की आदत डालें। आप चाहें तो घर पर ही रह योग व ध्यान कर सकते हैं।

tips to cure heart disease8Image Source: anazahra

इन सभी उपायों के साथ ही खूब पानी पिएं। गर्मियों में 8 से 10 गिलास पानी जरूर पिएं। सकारात्मक विचार रखें और प्रतिदिन भरपूर नींद लें।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments