हमारे आस-पास ऐसे कई लोग देखने को मिलेंगे, जो किसी ना किसी परेशानी से जकड़े हुए है। जिनके ऊपर ना जाने कितना कर्ज है, जिसकी चिंता में वो किसी गलत कदम उठाने को भी तैयार हो जाते है। हमारे पास पैसे आने के बाद भी हम उसका सही उपयोग नहीं कर पा रहें हैं, जिससे हमे उधारी और कर्ज की परेशानियों से छुटकारा नहीं मिल पाता हैं। इन सभी परेशनियों का कारण है आपके घर का वास्तु दोष जो आपकी परेशानियों की मुख्य वजह है। जिसके बारें में आप भी अनजान है। आज हम वास्तु से जुड़ी ऐसी 8 आसान बातों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप जल्द ही सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते है।
Image Source:
जाने आपके घर से जुड़ी ये बातें…
1.यदि आपके घर से जुड़ा बाथरूम दक्षिण-पश्चिम के हिस्से पर बना हुआ है तो आप उस जगह से बाथरूम को हटा दें या वहां पर नमक का एक कटोरा रख दे। इससे आपके घर पर आने वाली परेशानियां दूर होने लगेगी और वास्तुदोष का असर कम देखने को मिलेगा।
Image Source:
2.घर या दुकान पर लगा कांच उत्तर पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। साथ ही ऐसा करने से आपको कर्ज से भी जल्द छुटकारा मिलने लगेगा।
3. जो भी कांच आप लगाएं उसके फ्रेम का रंग चटक लाल या सिन्दूरी नहीं होना चाहिए। साथ ही शीशा जितना अधिक हल्का हो। उतना ही अधिक फायदेमंद वाला होगा।
Image Source:
4. जब भी आप कर्ज की किस्त को चुकाने की पहल करें, उसके लिए आप मंगलवार का दिन ही चुने। मंगलवार के दिन दिया कर्ज का पैसा जल्द ही क्र्ज से छुटकारा दिलाता है।
Image Source:
5. घर या ऑफिस पर रखे गए पानी की दिशा हमेशा उत्तर पर होनी चाहिए, यह आपके कर्ज से छुटकारा पाने में काफी मदद करता है। यदि आप के घर पर रखें पानी की दिशा ऐसी नहीं तो तुंरत ही हमारे द्वारा बताई गई निर्धारित दिशा पर ही पानी को रखना शुरू करें।
Image Source:
6. किचिन का रंग नीला का नहीं होना चाहिए। इससे आपके जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है और घर के सदस्यों का स्वास्थ हमेशा खराब ही रहता है।
Image Source:
7. हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपके घर या ऑफिस की सीढ़ियां पश्चिम दिशा की ओर ना हो, या पश्चिम दिशा से नीचे की ओर जाती न हों। इस प्रकार की सीढ़ियां आपके कर्ज को बढ़ाने में मदद करती है। इसके लिए आप अपनी सीढ़ियों के नीचे क्रिस्टल लटका दें।
Image Source:
8. अपने घर या ऑफिस में देवी लक्ष्मी या कुबेर की मूर्ति या तस्वीर को उत्तर की दिशा में ही रखें। ये आपके कर्ज को उतारने का सबसे अच्छा उपाय है।