कॉलेज लाइफ की सबसे अच्छी बात यह होती है कि इसमें कोई ड्रेस कोड नहीं होता। कॉलेज टाइम में आप अपने लुक पर कई सारे एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं और हर दिन कुछ नया खुद पर ट्राई कर सकती है। जैसा कि आपको भी पता है कि कॉलेज सेशन अब शुरू ही होने वाले है। ऐेसे में आप भी अपने लुक के साथ कुछ नया ट्राई कर सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कुछ जरूरी चीजों के बारे में जिनकी मदद से आप अपनी कॉलेज लाइफ को और भी स्टाइलिश और कुल बना सकती हैं।
1 प्रिंटेड बैग
प्रिंटेड बैग को आप कॉलेज जाते हुए भी कैरी कर सकती हैं, इन बैग में काफी जगह होती हैं, जिस कारण आप इसमें अपना जरूरी सामान डाल सकती हैं। आप इसमें अपनी किताबे, लंच, मेकअप और असाइंमेंट आदि रख सकती हैं। प्रिंटेड बैग अलग अलग रंग और पैर्टन्स के साथ आते है, ताकि आप अपने कपड़ों से मेल खाते हुए बैग को कैरी करें।
Image Source:nobrow
2 फुटवेयर
कॉलेज के दिन काफी व्यस्त होते है कभी कभी हमें पूरे पूरे दिन अपने पैरों पर खड़ा होना पड़ जाता है। इसलिए आपको अपने फुटवेयर्स का खास ध्यान रखना पड़ता है लेकिन जब बात कॉलेज पहनने वाले शूज की हो तो वह स्टाइलिश और कुल तो होने ही चाहिए। कॉलेज के लिए शूज का चुनाव करने के लिए आपको स्टालिश और सहज शूज लेने चाहिए। इसके अलावा यह शूज काफी स्टाइलिश, आरामदायक होने चाहिए, ताकि आप उन्हें किसी भी जींस, जेगिंस, शॉर्ट्स, ड्रेस और स्कर्ट के साथ पहन सके। आप इसके लिए बाजार में उपलब्ध कई सारे डिजाइन और स्टाइल में से इनका चयन कर सकती हैं।
Image Source:604now
3 ब्लैक ड्रेस
एक छोटी सी काली रंग की ड्रेस आपके वॉर्डरोब में होना चाहिए। आप अपनी इस ब्लैक ड्रेस को फ्रेशर पार्टी या फिर कॉलेज के दोस्तों के साथ घुमते समय कैरी कर सकती हैं। ब्लैक ड्रेस के तौर पर आप एक ऐसी ड्रेस कैरी कर सकती हैं, जो आपके बॉडी टाइप को सूट करे।
Image Source:comocombinar
4 डेनिम शॉर्ट
अगर आप अपनी कॉलेज लाइफ को शुरू करने जा रही हैं तो डेनिम शॉर्ट का आपके वार्डरोब में होना काफी जरूरी होता है। यह काफी सहज, स्टाइलिश और आसानी से पहने जा सकते हैं। आप इन डेनिम शॉर्ट के साथ मैक्सी टॉप, टूनिक कैरी करके अपने लुक को स्टालिश बना सकती हैं।
Image Source:media.glamour
5 एक सन ड्रेस
गर्मियों के मौसम में आपको अपने वार्डरोब में एक सन ड्रेस जरूर रखनी चाहिए। यह ड्रेस हल्की और पसीना सोखती है। इस ड्रेस को आप तब कैरी कर सकती हैं, जब उमस और गर्मी काफी अधिक हो। इनमें आप अलग अलग तरह के कलर और प्रिंट कैरी कर सकती हैं। ऐसा करने से आप अपने कॉलेज के दोस्तों के सामने एक स्टाइल स्टेटमेंट बन जाएगी।
Image Source:daily-fashion
6 फंकी वेजिज
हाई हील्स को छोड़ अगर आप वेजिज कैरी करें तो यह एक बेहतर विकल्प रहता है। खासकर तब जब आपको दिन भर अपने पैरों पर काम करना होता है। वेजिज ना केवल स्टाइलिश लगती हैं, बल्कि इन्हें पहनकर हम आसानी से चल फिर सकती हैं। इतना ही नहीं बल्कि यह एक बेहतर स्टाइल स्टेटमेंट बनाती है। आप इन्हें गहरे रंग जैसे हरा, नारंगी और पीले रंग में खरीद सकती हैं।
Image Source:dhgate
7 गोल्ड हूप्स
कॉलेज के समय में आप अपने लुक पर कई तरह के इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में आप बाजार में मिलने वाली जंक ज्वैरली का चयन कर सकती हैं। इन्हें टॉप के ऊपर पहनने से आपका लुक काफी स्टाइलिश हो जाता है।
Image Source:lebeautygirl
8 रेट्रो सनग्लासेस
सनग्लासेस ना आपको धूप की किरणों से बचाता है, बल्कि यह आपके लुक को स्टाइलिश भी बनाता है। यह सनग्लासेस आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगे। यह आपके लुक को स्टाइलिश और कुल बनाने में मदद करते है।