आज के समय में हर महिला या पुरूष अपने अंग की खूबसूरती निखारने के लिये चिकना रहना ज्यादा पंसंद करते है जिससे उनका लुक सेक्सी नजर आता है। इसके लिये वो कठोर से कठोर कदम उठाने में भी नही चूकती पर अक्सर देखा जाता है कि इस खूबसूरती को निखारने के लिये वो सभी अंगों का वैक्स तो करवा लेती है पर लेकिन उसके बाद दर्द या पीड़ा से काफी परेशान हो जाती है इसके बाद उस जगह पर लाल लाल चकत्ते भी पड़ने शुरू हो जते है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारें में भी बता रहे है जिससे आप वैक्स कराने के बाद शरीर में आने वाली लालिमा को कम कर सकती है जाने वो खास तरीके…
1 त्वचा को सूखा ना होने दें-
अक्सर महिलाओं को बिकनी वैक्स के दौरान दर्द का सबसे बड़ा कारण होता है त्वचा का सूख जाना जिसके कारण ये परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है और वहां की त्वचा काफी संवेदनशील होने के कारण ये जल्द चोटिल होती है इससे बचने के लिये त्वचा को हाइड्रेटेड रखें। जिससे बिकनी वैक्स के बाद ज्यादा खीचाव ना आये और ना ही किसी प्रकार की खुजली या जलन हो इसके लिये आप हल्के मॉइस्चराइजिंग लोशन का उपयोग कर सकती हैं।
Image Source: mag.stayglad
2 गर्म पानी से बचें-
कुछ लड़किया बिकनी वैक्स के बाद दर्द से छुटकारा पाने के लिये गर्म पानी का उपोयोग करती है ऐसा करने से बचे गर्म पानी की जगह ठंडे पानी का उपयोग करें। ठडें पानी से शरीर में होने वाली जलन जल्द ही ठीक होती है और आराम का अनुभव भी होता है साथ ही अंदर की गंदगी भी अच्छी तरह से साफ हो जाती है।
Image Source: selfcarers
3 टैनिंग से बचे-
हमारी त्वचा बहुत संवेदनशील होती है इसलिये बाहरी सक्रंमण की चपेट में आकर जल्द ही संक्रमित हो जाती है इसलिये आप जब भी बिकनी वैक्स कराये तो उन दिनों में सूर्य कि किरणों से बचे क्योकि इससे निकलने वाली किरणें आपकी त्वचा पर टैनिंग के साथ रैशेज को बढ़ा सकती है और ऐसे समय पर आप किसी भी तरह का व्यायाम भी ना करें।
Image Source: angiegreaves
4 ढीले कपड़े पहनें-
जब आप वैक्स करवाती है तो उसके बाद आप अपने कपड़ो का चयन इस प्रकार से करें जिससे आपकी त्वचा पर इसका गलत प्रभाव ना पड़े और किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसके लिये ज्यादा चुस्त कपड़े ना पहने हल्के और ढ़ले कपने पहनने की कोशिश करे ताकि कपड़े आपकी त्वचा पर चुभे नही इसके लिये आप कॉटन के कपड़ो का ही चयन करें जो काफी आरामदायक होते है।
Image Source: wikihow
5 दर्द को कम करने के लिये गुलाब जल-
बीकनी वैक्स के बाद दर्द या लाल दाग को कम करने के लिये आप गुलाब जल का उपयोग उस स्थान पर करे जिससे आपकी तकलीफ भी कम हो साथ ही पड़ने वाले लाल दाग भी कम हो जायेगें। इसके अलावा यदि गुलाब जल को चंदन के पाउडर के साथ मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर उस स्थान पर लगाती है तो आपकी त्वचा का रंग निखारेगा साथ ही त्वचा मुलायम रहेगी और इसे ठंडाहट भी मिलेगी ।
Image Source: millionpictures
6 साफ सफाई-
अपनी त्वचा की साफ सफाई आप अच्छी तरह से करें इससे होने वाले पसीने से आपको छुटकारा मिलेगा और साथ ही किसी भी प्रकार की बदबू नही आयेगी पर साफ सफाई के दौरान अपनी त्वचा पर किसी भी प्रकार से साबुन का उपयोग ना करें साबुन आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके लिये आप किसी जेल का उपयोग कर त्वचा को साफ करें।
Image Source: collegecandy.files
7 सेक्स से बचें-
बिकनी वैक्स के बाद आने वाली समस्याओं से बचने के लिये सबसे पहले उन दिनों में सेक्स का सहारा बिल्कुल ना लें। क्योकि बिकनी क्षेत्र अत्यंत नाजुक हिस्सा होता है जिससे जल्द ही वो कमजोरी और बैक्टीरिया की चपेट में आ जाता है जिस कारण आपकों वैक्सिंग के बाद सेक्स से कम से कम 1-2 दिनों तक दूर रहें।
Image Source: magazine.foxnews
8 नियमित रूप से देख रेख-
बार बार इस समस्या से बचने के लिये आप अपने शरीर की नियमित रूप से देख रेख करें। शरीर के अनचाहे बालों को ज्यादा ना बढ़ने दे पहले सुनिश्चित कर लें यदि आपके बाल थोड़े भी बढ़े है तो इसे आप वैक्स करवा के अलग कर लें। ज्यादा बड़े बाल आपके लिये परेशानी खड़ी कर देते है।