इन 8 तरीको से पहने ब्लैक और वाइट का कॉम्बिनेशन

-

जब हम क्लासिक कॉम्बिनेशन के बारे में सोचते है तो हमारे दिमाग से सबसे पहले एक ही कलर आता है ब्लैक और वाइट इस कॉम्बिनेशन का लगभग हर कोई दिवाना होता है चाहे वो लड़का हो या फिर लड़की ये हर मौसम के लिए फिट बैठता चाहे बात ऑफिस की हो, पार्टी की हो या फिर बात करें कहीं स्पेशल दिखने की हर कोई इस कॉम्बिनेशन को जरुर अपनता है औऱ हर किसी के वॉडरोब में ये आसानी से मिल भी जाता है क्योंकि ये कॉम्बिनेशन कभी भी देखने में बुरा नहीं लगता और हर किसी पर फबता भी खूब है तो ऐस में आज हम आपके लिए लेकर आए है कुछ ऐसे ही स्टाइलिश कॉम्बिनेशन जिसे देखकर आप फिर से इस कॉम्बिनेशन को अपनाएंगी तो चलिए आपको बताते है कैसे 8 तरीको से पहने ब्लैक और वाइट का कॉम्बिनेशन…

1. वाइट बॉटम,ब्लैक टॉप-
सबसे सही तरीका यही होता है ब्लैक और वाइट के कॉम्बिनेशन का अगर आपकी थाई थोड़ी चौड़ी या फिर हैवी है तो ऐसे में आप इसे स्लिम दिखा सकती है वो भी बिल्कुल आसान तरीके से बस आपको सही कपड़े को चुनना है और उसके लिए आप ब्लैक टॉप और ब्लैक बॉटम को चुनें आप इसको कई तरह से अपना सकते है जो आपके हिसाब से सही बैठे…

White bottomImage Source: lbstatic

2. प्रिंट्स-
सबसे नया और गर्मीयों को लिए सबसे सही पेयर है इसके लिए आपको प्रिंटेड ब्लैक और सफेद सर्ट को ले या फिर उसके साथ आप ट्राउजर या फिर स्कर्ट ले सकती है आप चाहे तो इसे लेगिंग के साथ भी पेयरअप कर सकती है साथ ही अलग अलग प्रिंट्स का भी इस्तेमाल कर सकती है जैसै पोलका डॉट, फ्लोर प्रिंट और क्रॉप टॉप जो भी आपको सही लगे

PrintsImage Source: elegantlydressedandstylish

3. श्रग और कीमोन
अगर गर्मी के दिनों में धूप की वजह से आप के हाथ टैन हो रहे है तो आप तुंरत ही श्रग को अपनाएं जो ब्लैक या फिर सफेद कलर में हो आप प्रिंट्स में भी इसे ले सकती है ये दिखने में बहुत ही आर्कषक लगते है और आप इसे पहनकर बहुत ही कुल और स्टाइलिस लगेंगी.

Shrugs or kimonosImage Source: lbstatic

4. फॉर्मल-
ब्लैक और सफेद सबसे ज्यादा ऑफिस जाने वालो के लिए होते है और उन्हे अक्सर लोग पहनते भी है जब भी आप इन्हें साथ स्टाइल करें तो इस बात का ध्यान रखें की वो ज्यादा लाउड और बोल्ड न हो क्योंकि ऑफिस में ऐसा कलर अच्छा नहीं लगता आप इसे पहनने के लिए सफेद सर्ट या फिर लाइन सर्ट के साथ पेयर करें साथ ही आप इसे पेंसिल स्कर्ट के साथ भी पहन सकती है अगर आप प्रिंट्स के लिए देख रही है तो ध्यान रखें की वो सर्ट हो ना की आपकी फॉर्मल पैंट

FormalsImage Source: alicdn

5. परत को जोड़े
लेयरिंग अगर सही ढंग से की जाए तो ऐसे में यह काफी स्टालिश लगती है। इस तरह से आप बिना किसी को भनक लगे आप एक ही कपड़े को अलग अलग तरह से पहन सकती हैं।

Add layersImage Source: blogspot

6. पोल्का डॉट्स
पोल्का डॉट्स पर हर कोई क्यूट लगता है, खासकर अगर बात काले और सफेद रंग के पोल्का डॉट्स की हो। पोल्का डॉट्स के डिजाइन  के साथ आप  पैंट, स्केटर ड्रेस, जीन्स कुछ भी पहन सकती हैं। इसके अलावा आप पोल्का डॉट्स पर आभूषण डाल कर उसके लुक को और बेहतर बना सकती हैं।

Polka dotsImage Source: wheretoget

7. टेक्शचर
आप अलग अलग तरह के टेक्शचर को अपने आउटफिट में जोड़ सकती हैं। आप इसमें अलग अलग फैबरिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इनमें और भी कई अन्य फैबरिक आते हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपने लुक को और भी आकृर्षित बना सकती हैं।

Add textureImage Source: lbstatic

8. एक अच्छे रंग को चुने
काला और सफेद रंग कभी कभी बहुत उबाऊ हो जाते हैं। लेकिन काले रंग और सफेद रंग को पहनने का फायदा यह होता है कि इन रंगों के साथ कोई भी रंग काम करता है आप अपने काले या सफेद रंग के कपड़े के साथ हॉट पिंक रंग का बैग भी ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आप गले पर एक सुंदर सा नेकपीस और नीयॉन कर्ल का ब्रेसलेट पहन सकती हैं। इससे आपका लुक और निखर जाएगा।

Add a dash of colourImage Source: co

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments