गर्मियों का मौसम आने पर जिस तरह से हम कपड़े पहनने का तरीका बदलते हैं इसी तरह से इस मौसम में हमें अपने मेकअप करने का तरीका भी बदलना चाहिए। जी हां, इससे आपकी त्वचा को भी शांति मिलेगी और आप को भी अपने लुक में कुछ बदलाव करने को मिलेंगे। आइए आपको कुछ ऐसे ही 9 टिप्स के बारे में बताते हैं जिनसे आप अपनी त्वचा को गर्मियों के मौसम में अच्छी बना सकती हैं।
1 नो मेकअप लुक
गर्मियों में नो मेकअप लुक काफी सही रहता है और यह काफी चलन में भी है। इस तरह के मेकअप से आपके लुक को एकदम साफ, टोंड बनाता है। लेकिन बिना मेकअप बाहर निकलना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन यह लुक गर्मियों के लिए काफी अच्छा रहता है क्योंकि इससे आपकी त्वचा लाइट और फ्री फील करती हैं। यह मेकअप आपके चेहरे को काफी फ्री लुक देता है और आपके फीचर्स काफी अच्छे से खिलकर सामने आते हैं। इसके अलावा आप अपनी त्वचा में बीबी क्रीम और फाउंडेशन भी लगा सकती हैं जो कि आपकी त्वचा को सूट करें। अपनी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए आप अपनी आंखों में टाइट मेकअप और मस्कारा इस्तेमाल कर सकती हैं। अपने गालों के लिए आप ब्रोनजर या फिर ब्लशर का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि काफी हल्का मेकअप ही लगा हो। इसके अलावा आप न्यूड लिपस्टिक और लिप ग्लॉस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
Image Source: shopstudio15
2 ब्लू आईलाइनर और आईशैडो
ब्लैक आईलाइनर काफी क्लासी होता है और यह कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं जाता। लेकिन इन गर्मियों के समय आपको कुछ फंकी रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए जिनसे आप अपने आस पास मौजूद लोगों का मन जीत सकें। इस साल गर्मियों में ब्लू रंग का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप ब्लू के अलग अलग शेड्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे फिरोजी या शाही नीला रंग। लेकिन आप इस बात को ध्यान रखें कि एक साथ दोनों आईलाइनर का इस्तेमाल ना करें क्योंकि एक अच्छे मेकअप के लिए आपको संतुलन बनाना भी सीखना चाहिए।
Image Source: glamour
3 बोल्ड कैट आई
यह हर समय के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल करने वाला मेकअप होता हैं। लेकिन इन गर्मियों में कैट आई काफी क्लासी लुक देती हैं। इसके साथ आप ऑरेंज, ब्लू, रेड, पिंक के रंग जोड़ सकती हैं। आप अपनी आखों को कैट आई लुक देने के लिए इन कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपनी आखों के लिए क्लासिक ब्लैक आईलाइनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। लेकिन ध्यान रहे कि काजल को आप थोड़ा क्लासिक ढंग से लगाए।
Image Source: img.allw
4 ग्लिटर
वह दिन गए जब लड़कियां ग्लिटर को सिर्फ किसी शादी में जाने के लिए इस्तेमाल करती थीं। आजकल मेकअप की दुनिया में ग्लिटर काफी ट्रेड में चल रहा है। लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय आपको काफी इस बात का ध्यान रहे कही आप डिस्को बॉल की तरह ना लग रही हो। अगर आप ग्लिटर आईलाइनर को रोजाना इस्तेमाल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप ग्लिटर आईलाइनर का इस्तेमाल रोजाना करें। लेकिन अगर कभी आपका मन बिल्कुल बोल्ड अवतार में दिखने का हो तो आप इस आईशेडो को अच्छे से आईलाइनर पर लगा सकती हैं।
Image Source: i.ytimg
5 स्मोकी आंखें
स्मोकी आंखें का नाम सुनकर ही ऐसा लगता है जैसे हम किसी ग्लैमर्स पार्टी में जा रहे हैं। स्मोकी आखों का यह लुक कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं जा सकता। स्मोकी आंखें 2016 की गर्मियों में काफी ट्रेड में रहने वाली है। अगर आप अपने लुक को बोल्ड बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप स्मोकी आंखों के साथ जा सकती हैं। आप इस लुक के साथ नाइट आउट पर भी जा सकती हैं और अपने दोस्तों के साथ मजे कर सकती हैं। दिन के समय के लिए एक हल्के रंग के काजल का इस्तेमाल करें जैसे पिंक या फिर हरे। लेकिन कभी कभी यह आपके मुड पर भी निर्भर करता है कि आप किस तरह के आई मेकअप के लिए जाना चाहती हैं।
Image Source: cdnpix
6 रेड लिप्स
गर्मियों के लिए बोल्ड रंग के लिपस्टिक काफी अच्छी रहती हैं। रेड लिपस्टिक कभी भी फैशन से बाहर नहीं निकलती। यह लगभग हर तरह की स्किन टोन पर खिलता है। इसके लिए सिर्फ आपको एक ऐसे रेड शेड का चयन करना होगा जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से अपने लुक को आर्कषित बना सकती हैं। इसके अलावा आप मैट, साटन, पर्ल और ग्लोस किसी भी तरह के फिनिश का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बस इतना करना है कि अपने स्किन टोन से मिलता जुलता रेड लिपस्टिक लें।
Image Source: i.ytimg
7 बैरी लिप्स
गर्मियों के मौसम में अपने होठों पर लगाने के लिए बैरी लिप कलर काफी अच्छा होता है। आप बैरी लिप कलर को गहरा भी इस्तेमाल कर सकती हैं या तो आप इनको हल्का करके भी लगा सकती हैं। यह फर्क नहीं पड़ता कि आप इस लिप कलर को किस तरह से इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल काफी अच्छे से किया जाता है।
Image Source: stylemotivation
8 ब्राइट लिप शेड्स
अगर आप उनमें से हैं जो गर्मियों के मौसम में अपने होठों पर डार्क रंग की लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं, तो इसके लिए आप ब्राइट रंग के लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे हॉट पिंक, रेड, ऑरेंज आदि। इन ब्राइट कलर्स से आप जवां और सुंदर दिखती हैं। आप हल्के पेस्टल रंगों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source: i.ytimg
9 रंगीन आईब्रो
आपको यह कुछ विचित्र और अवास्तविक सा लग रहा होगा, लेकिन अगर आप अपने लुक में बदलाव करने का मन बना रही हैं तो आप इस टिप को फॉलो कर सकती हैं। यह आपके लिए ही बनाई गई है। अलग अलग रंग के शेड्स जैसे पिंक, ऑरेंज, ब्लू, सिल्वर आदि रंगों का इस्तेमाल आप अपने आईब्रो को कलर करने में कर सकती हैं।