इन टिप्स से पाएं पार्टनर की पूरी अटेंशन

-

जिसे आपसे बात किए बिना नींद नहीं आती थी, जो सुबह आपकी गुडमॉर्निंग सुनकर ही दिन की शुरू करता था। आजकल उसी के पास आपके लिए बिल्कुल टाइम नहीं होता। आपको समझ नहीं आ रहा कि वो अपने काम में बहुत बिजी है या या फिर अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताना उसे आपसे ज्यादा अच्छा लगने लगा है। हर रिलेशनशिप में ऐसा एक वक्त आता है, जब लगता है कि आपको इंग्नोर किया जा रहा है। अगर आप भी अपनी रिलेशनशिप में इसी दौर से गुजर रही हैं, तो टेक ए ब्रेक डार्लिंग…। कुछ टिप्स अपनी मुट्ठी में रखें और अपनी छोटी सी आशा के साथ चोटी में बांध ले ये दुनिया…. आखिर आपके मस्ती भरे मन की छोटी सी ही तो आशा कि वो आपको पूरी अटेंशन दे हमेशा…और फिर देखें कितनी जल्दी आपको मिलती है अपने हिस्से की पूरी अटेंशन..

जिसे आपसे बात किएImage Source: https://icebreakerideas.com/

बनें एक पहेली
आपने स्कूल टाइम में कई बार पहेलियां सुलझाई होंगी। जिसको सुलझाने के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ती है। ऐसे में आपके रिलेशन में परेशानियां चल रही हैं तो आपको भी अब इसको सही करने के लिए एक पहेली बनना पड़ेगा। जिसके लिए आप सबसे पहले अपनी वैल्यू को समझें और अपने पार्टनर को भी समझाएं। इस वजह से आप अपनी अगली नेक्स्ट डोर वाली इमेज से भी बाहर आ पाएंगी। इसके लिए शुरूआत आप सबसे पहले मैसेज से करें। अगली बार से उसका जब मैसेज आए तो उसका तुरंत लपककर रिप्लाई ना करें। बल्कि उसके लिए उसे थोड़ा इंतजार करने दें। वहीं दूसरी बात यह कि जब कभी वो आपसे मिलने के लिए बोले तो हमेशा तैयार ना रहें। उसे भी बताएं कि आप भी बिजी रहती हैं। फिर देखिए इतने पर उसे कैसे बैचेनी होती है। वह यह जानने को बैचेन रहेगा की आप ऐसा क्यों कर रही हैं। और उसके बाद जब यह बैचेनी बढ़ जाएगी तो आपको भी पता है कि वह दौड़ा-दौड़ा आपके पास आ जाएगा और फिर लंच के साथ डिनर भी होगा और मूवी भी।

बनें एक पहेलीImage Source: https://www.cosmopolitan.de/

अपना कॉन्फिडेंस लेवल हाई रखें
माना की लड़कियां थोड़ी इमोश्नल और कमजोर होती हैं। लेकिन ध्यान रहे कि कभी उसके सामने अपनी कमजोरी ना दिखाएं। बल्कि एक आत्मविश्वास से भरपूर एक मजबूत महिला की छवि बनाए रखें। क्योंकि पुरूषों को रूल करने वाली महिलाएं काफी पसंद होती है। ऐसे में बेमतलब की बातों पर ध्यान ना दें और एक बॉस की तरह बातें करें। साथ ही उन्हें बताएं कि आप कब और क्या चाहती हैं।

अपना कॉन्फिडेंस लेवल हाई रखेंImage Source: https://formulalubvi.com/

परिवार और दोस्तों का कमाल
आप दोनो चाहे किसी भी स्थिति से गुजर रहे हों। लेकिन ध्यान रहे कि आप दोनों की बात हो या ना हो। लेकिन आप उनकी फैमिली और दोस्तों से मिलना बिल्कुल बंद ना करें। जिससे की वह अपने दोस्तों और परिवार वालों के जरिए आपके बारे में बातें सुनता रहेगा। जिसके बाद उन्हे भी इस बात का अहसास होने लगेगा कि उनके खास लोगों के लिए आपके दिल में भी खास जगह है। और वो लोग भी आपको बहुंत पसंद करते हैं। तो ऐसे में वो आपकी तरफ जरूर दोबारा झुकाव महसूस करने लगेगा।

परिवार और दोस्तों का कमालImage Source: https://bloximages.newyork1.vip.townnews.com/

कमियां निकालना बंद करें
जैसा की लड़कियों में आदत होती है कि कुछ बात होते ही वह कमियां गिनाने लगती हैं। लेकिन अबकी बार ध्यान रहे कि आपको गुस्से में उसकी कमिया नहीं निकालनी हैं। जैसे कि तुमने ये नहीं किया, या वो नहीं किया। क्योंकि लड़कों को इन चीजों से काफी नफरत होती है। वैसे देखा जाए तो यह अगर कोई आपकी भी कमियां निकाले तो आपको भी अच्छा नहीं लगता होगा। ऐसे में अपने आपको बदलें और नो नैंगिग फॉर्मूला अपनाएं। हमेशा गुस्से में शिकायत और कमिया निकालने वाली बीवी या गर्लफ्रेंड की भूमिका में ना डालें।

कमियां निकालना बंद करेंImage Source: https://images.shape.mdpcdn.com/

खामोशियां कहेंगी आपकी बात  
काम में बिजी रहने के कारण चाहे जो भी हो माना वो आपको वक्त नही दे पा रहा है। लेकिन अगर वो सच में आपसे प्यार करता है और आपकी कद्र करता है तो आपका ये बदला-बदला बर्ताव उसे जरूर परेशान करेगा। लेकिन फिर भी आप ध्यान रखें कि आपको उसे कुछ भी इस बारे में नहीं कहना है। बल्कि उससे बड़े अच्छे तरीके से पेश आना है। लेकिन ध्यान रहे कि ना आप उसपर चिल्लाएंगी, ना ही आंसू बहाएंगी और ना ही उससे किसी बात की शिकायत करेगी। जिससे वो यह सब खुद सोचने पर मजबूर हो जाएगा कि आखिर आप किस बात को लेकर परेशान हैं। लेकिन इस दौरान सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि उसे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगना चाहिए कि आप भी उसे इग्नोर कर रही है। क्योंकि उसे सिर्फ आपकी परेशानी का अहसासा दिलाना है ना कि आपसे दूरी बढ़ानी है।

Happy couple hugging in love outdoorsImage Source: https://iwiz-cmspf.c.yimg.jp/

सबको पसंद होती है तारीफें
इस बात को हमेशा याद रखें कि तारीफें सिर्फ लड़कियों को ही नहीं बल्कि लड़को को भी काफी पसंद होती हैं। ऐसे में आप सिर्फ खुश रहें और उसके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ भी करें। इसके लिए आप उसके किए कामों में अपनी दिलचस्पी दिखा सकती हैं। जिससे आप दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग बनेगी। जिसके बाद से जब कभी किसी की जरूरत होगी तो वह सबसे पहले आपके पास ही आएगा।

सबको पसंद होती है तारीफेंImage Source: https://s14.postimg.org/

खुद पर दबाव न बनने दें
आप खुद हो या आपका पार्टनर, किसी को भी किसी का लेकचर देना अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में अगर कुछ बात है तो आप भी उसे समझाने और लेकचर देने में अपनी ताकत ना लगाएं। क्योंकि परेशानियों का दौर हर रिश्ते में आता है। ऐसे में उस वक्त को भी एक्सेप्ट करें और बिना चिंता, तनाव लिए अपने ऊपर दबाव ना बनने दें। आप को चाहिए कि आप सिर्फ रिश्तों में आ रही परेशानियों को अपने हाल पर छोड़कर अपने भविष्य और अपने बारे में सोचें। इससे आप उस स्थिति से भी आसानी से बाहर निकल आएंगी।

खुद पर दबाव न बनने देंImage Source: https://i.guim.co.uk/

आजादी को खुलकर जिएं
देखा जाता है कि रिश्तों में जब सबकुछ ठीक चलता है तो आप सिर्फ एकदूसरे को ही टाइम और ध्यान देने में लगे रहते हैं। लेकिन अब जब आपको टाइम मिला है तो क्यों ना इस समय का आप सदुपयोग करें। यानि की अपनी आजादी को खुल कर जिएं। जैसे कि अपने वो काम करें जिनको आप काफी समय से करने के बारे में सोच रही थीं। लेकिन वक्त ना मिलने के कारण उनकी तरफ ध्यान नहीं दिय़ा। अपने पुराने मेल डिलीट करें, अपने फ्रेंड्स के साथ शॉपिंग पर जाएं, पार्लर जाएं, स्पा इंजॉय करें, हैंगआउट करें आदि। इससे आपको अपने पार्टनर की याद भी नहीं सताएगी साथ ही बिजी रहने के कारण आप उनके बारे में ज्यादा सोचेंगी भी नहीं।

आजादी को खुलकर जिएंImage Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/

लिप टू लिप यानि लिपलॉक
हमें उम्मीद हैं हमारे बताए गए ये सारे टिप्स अपना काम तो करेंगे ही, ऐसे में अगर आपका पार्टनर या बॉयफ्रेंड इन पहेलियों को सुलझा लेता है तो उस इंसान को आपका एक लिप लॉक किस तो बनता ही है। क्योंकि आपकी इतनी मेहनत कसमों, वादों और डिस्कशन के बाद आप उसे मिले हो। इसलिए जाहिर सी बात है कि अब वो आपको इग्नोर करने से बचेगा।

लिप टू लिप यानि लिपलॉकImage Source: https://nirun.mn/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments