शादी का दिन जैसे ही पास आने लगता है वैसे-वैसे आप अपने इस दिन को सबसे खास बनाने के लिए कई तरह की तैयारियों में लग जाती हैं। वैसे अक्सर लड़कियां अपनी जरुरत की सभी प्रकार की चीजों को पहले ही ले लेती हैं। लेकिन गहनों की जब भी बात आती है तो उन्हे लेकर अक्सर लड़कियां बहुत परेशान हो जाती है कि वो अपनी शादी के लिए कौन से गहने लें। अगर आपके साथ भी कुछ इसी तरह की समस्या है तो आज हम आपको कुछ ऐसे गहनो के बारे में बताने जा रहे है जो आपके इस दिन को सबसे खास बना सकते है।
Image Source: https://2.bp.blogspot.com/
1. झुमके
आप अगर अपनी शादी के लिए झुमके लेने जा रही है तो झुमके लेते समय इस बात का ध्यान रखें की वो थोड़े भारी हो और उन पर एक खूबसूरत डिजाइन का प्रयोग किया गया हो। आप चाहे तो इन झुमके को साड़ी या लहंगे किसी के भी साथ पहन सकती हैं। ये हर किसी के साथ बहुत अच्छे लगते है।
Image Source: https://hsskjewellers.files.wordpress.com/
2. टेम्पल ज्वेलरी
साउथ इंडिया की टेम्पल ज्वेलरी को आजकल बहुत पसंद किया जा रहा हैं। ये दिखने में बहुत ही सुन्दर लगती हैं। ऐसा नही हैं, कि आपको इस डिजाइन में केवल गले का हार ही पसंद आएगा इस डिजाइन में बाजु बांध, इयररिंग्स, कमर बंध, मांग टिका आदि बहुत सुन्दर मिल जाएंगे।
Image Source: https://cdn.shopclues.net/
3. इटेलियन ज्वेलरी
इटेलियन ज्वेलरी डिजाइन को भी काफी पसंद किया जा रहा हैं। अगर आप अपनी शादी में कुछ अगल और ज्यादा भारी ज्वेलरी नहीं पहना चाहती हैं तो आप इस डिजाइन की ज्वेलरी का प्रयोग कर सकती है इस डिजाइन में आपको हल्के और भारी हर तरह की ज्वेलरी मिल जाएगी इतना ही नहीं ये आपके लुक पर भी चार-चांद लाग देगी।
Image Source: https://upload.wikimedia.org/
4. इयर कफ्स
इयर कफ्स हर लड़की को बहुत पसंद आते हैं ये आपके कानों को एक अलग ही लुक देते हैं। आजकल मार्केट में इयर कफ्स काफी अलग-अलग डिजाइनों में मिल जाते हैं। वैसे अगर आप ये सोच रही है कि ये आपकी किस ड्रेस के साथ अच्छे लगेंगे तो हम आपको बता दे कि इयर कफ्स हर तरह की ड्रेस के साथ अच्छे लगते हैं।
Image Source: https://eurekacrystalbeads.files.wordpress.com/
5. क्रिस्टल इयररिंग्स
क्रिस्टल इयररिंग्स आपको कई सारे डिजाइन में मिल जाएंगे। अगर आप छोटे क्रिस्टल में इयररिंग्स पहना पसंद करती है तो इस डिजाइन में आपको छोटे बड़े दोनो रुपों में इयररिंग्स मिल जाएंगे। इन इयररिंग्स को भी आप किसी भी तरह की ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।
Image Source: https://ep.yimg.com/
6. उंगलीयों के लिए अंगुठी
अगर आप अपने कानों के लिए गले के लिए ज्वेलरी ले ही रही है तो अपने हाथों की उंगलीयों को सुन्दर बनाने के लिए अंगुठी लेना कैसे भुल सकती हैं। अपने हाथों को सुन्दर बनाने के लिए आप चाहे तो बड़े डिजाइन की या फिर छोटे डिजाइन की अंगुठियों का प्रयोग कर सकती हैं।
Image Source: https://www.nathella.net/
7. बिंदी
आपके चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए एक छोटी से बिंदी भी बहुत महत्व रखती हैं। वैसे शादी के दिन के लिए तो आप अपनी ड्रेस के अनुसार ही बिंदी का प्रयोग करें। आपको मार्केट में बिंदिया भी कई अलग-अलग डिजाइन में मिल जाएगी।
Image Source: https://www.acurryofalife.com/
8. चूडीयां
शादी के दिन अगर आपके हाथों में चूडीयां ना हो तो आपका श्रृंगार पूरा नही हो सकता हैं। आप अपनी ड्रेस के अनुसार या फिर तीन-चार रंगों को मिलाकर भी पहन सकती हैं। वैसे आप चाहे तो डिजाइनर कंगन भी पहन सकती हैं।
Image Source: https://indianbijou.files.wordpress.com/
9. नथनी
आजकल हर लड़की अपनी शादी के दिन नथनी पहना तो पसंद करती ही है और इसी के चलते मार्केट में भी कई डिजाइनो में नथनी मिल जाती है लेकिन नथनी लेते समय अपने चेहरे के आकार का भी ध्यान जरुर रखे जरुरी नही है की आप पर किसी भी आकार की नथनी अच्छी ही लगेगी तो अच्छा होगा की आप नथनी लेते समय ज्यादा ध्यान दे।
Image Source: https://s.ecrater.com/
10. बाजु बंध
अगर आपने अपने लिए छोटे बाजु के ब्लाउज पसंद किये है तो उनके साथ आप बाजु बंध पहन कर अपने हाथों को खूबसूरत बना सकती हैं। आप चाहे तो बाजु बंध को किसी भी डिजाइन में लेकर पहन सकती हैं ये हर डिजाइन में अच्छे ही लगते हैं।
Image Source: https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/
11. पायल
अब जब आपने अपने गले से लेकर हाथों तक के लिए ज्वेलरी चुन ली है तो आप बात आती है आपके पैरों की। शादि के दिन आप अपने पैरो को पायल से सुन्दर बना सकती हैं। पायल भी आपको कई सारे डिजाइन में मिल जाएगी लेकिन अगर आप अपनी शादी के लिए पायल लेने जा रही है तो भारी पायल का ही चुनाव करें वो आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देगे।
Image Source: https://bblogforall.files.wordpress.com/
12. बालों के लिए गहनें
आजकल मार्केट में बालों के लिए भी कई तरह के गहनें मिल जाते है। जिससे आप अपने बालों के सुन्दर लुक दे सकती हैं। आप कोई भी हेयरस्टाइल बना ले लेकिन उस हेयरस्टाइनल पर चार-चांद केवल इन गहनों की मदद से ही लग सकता हैं।