कितना अच्छा लगता है हम जो चाहें वो सब हमें वह मिल जाए। लेकिन कई बार हम कुछ ऐसी चीजें चाह लेते हैं जो नामुमकिन होने के साथ-साथ मुश्किल भी होती है। वैसे आज हम आपको कुछ ऐसे ही मुश्किल और नामुमकिन कामों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको आप हमारे इन कुछ ट्रिक्स की मदद से पूरे कर सकते हैं …
Image Source: https://www.hdwallpaperscool.com/
कोई आपको पसंद करे इसके लिये क्या करें-
वैसे यह काम भी कोई आसान नहीं है लेकिन आप इस काम को काफी आसानी से अंजाम दे सकते हैं। जिसकी ट्रिक्स आज हम आपको बता दें कि जब आप चाहती हैं कि आपसे नफरत करने वाला इंसान आपसे प्यार करने लगे। इसके लिए बस आप उसके पास कोई फेवर लेने के लिए चले जाएं। अब आप ज्यादा सोचिए मत। क्योंकि आप जब उस इंसान से फेवर या किसी तरह की मदद लेने जाएंगी तो वह आपकी मदद भी जरूर करेगा। साथ ही आपके बारे में सोचेगा कि जितना वह आपको बुरा समझता था आप उतनी बुरी भी नहीं है। क्योंकि अगर आप इतनी बुरी होती तो ना आप उससे मदद मांगती और ना ही वह मदद करता।
Image Source: https://www.janicecantore.com/
कौन है ग्रुप में एक दूसरे के करीब कैसे जानें-
आप किसी जगह पर नई है ऐसे में आपको किसी के बारे में कुछ पता नहीं होता है। लेकिन अगर आप जानना चाहती हैं कि आपके इस नये ग्रुप में कौन किसके ज्यादा करीब है तो आप सिर्फ साथ बैठते वक्त उन्हें ध्यान से देखें जिससे आपको पता चल जाएगा कि कौन किसके ज्यादा करीब है। क्योंकि देखा जाता है कि हंसते वक्त इंसान जिसकी तरफ देख रहा होगा वह उसके ज्यादा करीब होता है।
Image Source: https://www.bakeri.net/
किसी का विश्वास जल्दी से कैसे जीते-
किसी का विश्वास जितने के लिए लोगों को ना जाने कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं। लेकिन अगर आप जल्द से जल्द अपने पार्टनर का विश्वास जितना चाहती हैं तो उसकी हरकतों की कॉपी करना शुरू कर दीजिए। उसकी ज्यादातर बातों से सहमत हो जाएं, अपनी बॉडी लैंग्वेज भी उसकी तरह ही बना लें फिर देखिए इस ट्रिक्स का कमाल। वह आपके ऊपर यकिन करने लगेगा। उसे लगेगा कि आप बिल्कुल उसी की तरह हैं।
Image Source: https://media4.popsugar-assets.com/
किसी लड़ाई झगड़े से कैसे बचें-
आपके सामने वाला आपसे लड़ रहा हो और आप उस झगड़े का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं तो आप सिर्फ ऐसा करीए कि वह जितना मर्जी आपके सामने खड़े होकर गुस्सा कर रहा हो। लेकिन आप उसके सामने से हटकर उसके बगल में शांति से बैठ जाएं। जिससे वह अनकंफर्टेबल महसूस करने लगेगा और आप इस लड़ाई झगड़े से बच पाएंगे।
Image Source: https://thetherapycentre.ca/
मज़ाक उड़ाने वाले लोगों को सबक़ ऐसे सिखाएं-
आपने भी देखा होगा कि कई बार लोग हमारा मजाक उड़ाते हैं ऐसे में अबकी बार आपको ऐसे लोगों का मजाक बर्दाश्त करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। बल्कि ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है। इसके लिए अगली बार से अगर वह आपका मजाक उड़ाएं तो आप उसके पास जाकर बोले कि प्लीज-मुझे आपका जोक समझ नहीं आया। कृप्या करके मुझे इसे एक्सप्लेन करके बता दें। इसके बाद वो काफी असहज महसूस करेगा और अगली बार से ऐसा करने के बारे में कम से कम दस बार सोचेगा।
Image Source: https://www.educationquest.org/
किसी को कैसे सिखाएं शिष्टाचार-
किसी को कुछ भी सिखाना आसाम काम नहीं होता है। जैसा की आपको भी पता होगा कि लोगों पर जब तक कोई दवाब ना पड़े वह काम भी सही से नहीं करते हैं। ऐसे में लोगों को शिष्ट बनाने का काम थोड़ा मुश्किल है। लेकिन आप इसे आसानी से कर सकती हैं। हम आपको बता दें कि आप इसके लिए पिक्चर और पोस्टर्स का सहारा ले सकती हैं। जैसे आपने भी देखा होगा कि कॉलेज या किसी भी कैंटिन वगैरह के ड्स्टबिन के सामने कुड़ा फैला हुआ है, और आप चाहती हैं कि लोग इसका सही स्तेमाल करें तो डस्टबीन के सामने वाली दिवार पर आंखों का पोस्टर लगा दें। जिससे गंदगी करने वाले को लगेगा कि उसके ऐसा करने पर कोई उसे नोटिस कर रहा है।
Image Source: https://i1.r7.com/
खुद के बारे में बताने के लिए किसी को कैसे करें मज़बूर-
आप जब सामने वाले से अपने बारे में उसकी राय या कुछ भी बात जानना चाहते हैं तो और आपको उसकी तरफ से संतुष्टि भरा जवाब नहीं मिल पा रहा है तो बस इतना करें कि चुपचाप होकर उसकी आंखों में देखना शुरू कर दें। जिससे सामने वाला असहज महसूस करने लग जाएगा। और आपके सामने घबराकर बोलना शुरू कर देगा।
Image Source: https://metrouk2.files.wordpress.com/
लोग आपसे सलाह लेने लगे इसके लिए क्या करें-
ये थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है लेकिन नामुमकिन नहीं, इसके लिए आपको पहले लोगों के आगे अपने एक्सपीरियंस शेयर करने होंगे। जिसके बाद ही लोग आपसे सलाह लेना शुरू करेंगे। क्योंकि जैसा की आपको भी पता होगा कि लोग हमेशा उन्ही लोगों से सलाह लेते हैं। जिन्हे उन्हें लगा है कि वह इस मुसीबत से निकल चुके हैं।
Image Source: https://i3.mirror.co.uk/
जो चाहिये वो कैसे पाएं-
आपने कभी सुना होगा कि इंसान जितना चाहता है उसे उतना कभी नहीं मिलता। तो क्यों ना हमें जितना चाहिए उससे ज्यादा की उम्मीद करें। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर से कुछ डिमांड करने की सोच रहे हैं तो उनसे डिमांड करते वक्त याद रखें कि ज्यादा और नामुमकिन चीज की डिमांड रखें। जिसे वो पूरा नहीं कर पायेंगे। लेकिन उसके बदले में आप जो सच में पाना चाहते थे। वह उसको देने के लिए आसानी से तैयार हो जाएंगे। यकिन करें आपको इस ट्रीक से अपनी पसंद की डिमांड की चीज जरूर मिलेगी।
Image Source: https://www.coastalvirginiamag.com/
जो हम बनना चाहते हैं कैसे बनें-
सुनने में आपको यह काफी टफ लग रहा होगा कि हम जैसा चाहते हैं वैसा कैसे बन पायेंगे। लेकिन अगर आपने एक अंग्रेजी की कहावता सुनी है तो उसमे लिखा है कि आप बेशक जो ना हो, लेकिन अपने आपको जब तक पूरे कॉंफिडेंस के साथ दिखाते रहो, तब तक कि आप किसी के पकड़ में ना आ जाओ फिर आप देखना कि अपने आपको ऐसे दिखाते दिखाते आप एक दिन खुद ऐसे बन जाओगे जैसा आप दुनिया को दिखाना चाहते हो।