आपने ऐसा अधिकतर देखा होगा कि कुछ लोग अपनी उम्र के हिसाब से कपड़े नहीं पहनते जो कि देखने में भद्दा लगता हैं। ज्यादा उम्र के लोग अगर युवाओं जैसे कपड़े पहनते है तो वो मजाक का पात्र बन जाते हैं। तो जानिए आपको कब, कहां और कैसे कपड़े पहनने चाहिए..
Image Source: 3.bp.blogspot
1- ग्राफिक टीस को कहें बाय-बाय
अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल नहीं हैं तो आप टीस जिसमें किसी भी तरह के ग्राफिक बने हुए हो उससे बचें। ऐसे कपड़े कॉलेज जाने वाली लड़कियों पर अच्छे लगते हैं क्योंकि ऐसी टीस काफी आकर्षित होती हैं। खासकर उस तरह की टीस जिसमें डबल मीनिंग वाली लाइन लिखी होती हैं। इस तरह के कपड़े 16 से 20 साल के बच्चों पर अच्छे लगते हैं।
Image Source: 4.bp.blogspot
2- बड़े साइज और बिल्कुट फिट वाले कपड़ो से बचे
अगर आपकी उम्र 30 से ज्यादा है तो आपको बड़े साइज और बिल्कुल फिट होने वाले कपड़ों से बचें। अब आपकी उम्र कपड़ो पर प्रयोग करने की नहीं रही हैं, आपको वो कपड़े पहनने चाहिए जो आपके लिए आरामदायक हो। बड़े साइज के कपड़े आपका लुक खराब कर सकते हैं और ज्यादा फिट कपड़े पहनने पर लगता है जैसे आप यंग दिखने की कोशिश कर रही हैं। तो आप जिन कपड़ों में अराम महसूस करेंगी उस में ही अच्छी लगेंगी।
Image Source: 2.bp.blogspot
3- डेकोरेटिव कपड़ो से रहे दूर
चमकीले कपड़े, भारी मेकअप और खूब सारी फंकी ज्वेलरी से पता चलता है कि आप जवान दिखना चाहते हैं। लेकिन सजावटी कपड़े या फिर ज्वेलरी से बचना चाहिए। आपको ऐसी ज्वेलरी पहननी चाहिए जो सोबर हो या फिर ट्रेंड़ी हो, कोई भी चीज़ ज्यादा करने से आपके लुक पर तो असर पड़ता ही है साथ ही लोगो की नजर उस पर अटक जाती हैं।
Image Source: doniaz
हमेशा याद रखिए की हर चीज करने की एक उम्र होती हैं। अगर आपकी उम्र ज्यादा है तो याद रखिए ट्रेंड बदलता रहता हैं। अपनी उम्र के हिसाब से पहनने से आप खूबसूरत लगती हैं।