चेहरे की स्किन काफी सेंसिटिव होती है। इसलिए उस पर काफी ध्यान देने की जरूरत होती है। लेकिन आजकल की हाइटेक लाइफ में महिलाओं के पास इतना समय नहीं होता है कि वह अपने बिजी शेड्यूल से अपने फेस की सही देखरेख कर सके। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं। जिनसे आपकी यह परेशानी हो जाएगी काफी आसान। लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि टिप्स भी तभी काम करते हैं। जब आप अपने रूटिन में कुछ चीजों को सही से फॉलो करती हैं। जैसे कि रोज 8 से 10 ग्लास पानी पीना, पूरी नींद लेना, अच्छी डाइट लेना , स्मोक और ड्रिंक से दूर रहना और सोने से पहले मेकअप जरूर रिमूव करना । यह वो जरूरी चीजें हैं। जिनका आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आप कम समय में कैसे ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। जिससे आपको मिलेगी खिली-खिली त्वचा।
Image Source: https://bingoplus.ir/
टमाटर
टमाटर का प्लप भी स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसके लिए बस आपको टमाटर का प्लप स्किन पर 15 मिनट तक लगाना है। फिर उसके बाद इसे ठंडे पानी से धो देना है। इसमें प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग गुण होते हैं। जो आपके स्किन कलर को लाइट करने में मदद करते हैं।
Image Source: https://tips-cara.info/
आइस क्यूब
आपको कहीं अगर जल्द पार्टी में जाना है तो आपके फेस को एकदम से फ्रेश और ग्लो देने के लिए इस्तेमाल करें आईस क्यूब्स। इसको आप अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से रब करें। इससे फेस के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है। लेकिन ध्यान रहे कि इसे आपको मेकअप से पहले करना है। जिससे आपका मेकअप काफी समय तक टिका रहें। वैसे आप इसको रब करने के साथ इसमें कुछ बूंदे मॉश्चराइजर की भी डाल सकती है। इससे आपका चेहरा एकदम फ्रेश होने के साथ-साथ ग्लो करने लगेगा।
Image Source: https://youqueen.com/
शुगर
शुगर स्क्रब फेस के लिए काफी अच्छा होता है। इसके लिए बस आपको थोड़ी सी चीनी में थोड़ा सा नींबू का रस और कुछ बूंद ऑलिव ऑयल की मिला लें फिर इसे स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें, बता दें कि ऑलिव ऑइल जहां आपकी स्किन को मॉश्चराइज करने का काम करेगा। वहीं शूगर फेस के डेड सेल्स को रिमूव करेगा और लेमन जूस नैचुरल ब्लीच का काम करेगा।
Image Source: https://a5.files.imabeautygeek.com/
आलू
यकिन ना हो लेकिन यह सच हैं कि आलू एक नेचूरल ब्लीच का काम करता है। इसके लिए बस आपको बिना छिले आलू के पीस लेने हैं और 5 मिनट के लिए इसको पानी में भिगो देना है। फिर इसके बाद इसे आप अपने चेहरे पर रब करें। यह आपके फेस को कुछ ही मिनटों में शानदार ग्लो देने का काम करेगा।
Image Source: https://img.yasmina.com/
केला
केले के फेस मास्क के बारे में आपने सुना है तो अच्छा है। लेकिन अगर नहीं तो आपको बता दें कि यह चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है। इसके लिए बस आपको आधा केला लेकर इसे मैस करना है। फिर इसमें एक चम्मच दही और एग का व्हाइट हिस्सा डालें। फिर इन तीनों को अच्छी तरह मिलाने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं। इससे आपको घर पर ही कुछ मिनटों में फेशियल जैसा ग्लो मिलता है।
Image Source: https://shopaholic.bg/
खीरा
खीरा काले घेरे तो दूर करने का काम तो करता ही है। लेकिन आप इसे अपने चेहरे को शाइनी लुक देने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एक चम्मच खीरे का जूस लें और इसमें कुछ बूंद नींबू का रस और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। फिर इसे 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और इसके बाद ताजे ठंडे पानी से धो लें फिर आखिर में अपने चेहरे पर मॉश्चराइजर लगाना ना भूलें।
Image Source: https://cms.cerita-kita.co.id/
दूध दही का कमाल
चेहरे की स्किन को मुलायम बनाने के लिए इससे बेहतर कोई उपाय नहीं हो सकता । इसके लिए आप एक चम्मच दूध लें और इसमें कुछ बूंद नींबू के रस की मिलाएं। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगाकर रखें और उसके बाद धो लें। इससे आपके चेहरे की स्किन प्राकृतिक रूप से कुछ ही मिनटों में कोमल हो जाएगी।
Image Source: https://www.zanobya.com/
नारियल का तेल
नारियल का तेल बालों के साथ-साथ चेहरे से टैनिंग को हटाने का काम भी करता है। इसके लिए अपने चेहरे पर नारियल का तेल लगाएं। यह आपके चेहरे को मॉश्चराइज करने का काम भी करेगा। इसे आप रोजाना भी कर सकती हैं।
Image Source: https://trend2wear.com/
चंदन पाउडर
चंदन पाउडर के गुणों के बारे में तो सभी अच्छे से जानते ही हैं। लेकिन फिर भी हम आपको बता दें कि आप दो चम्मच चंदन पाउडर लेकर इसमें गुलाब जल को मिलाएं। फिर इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें और ठंडे पानी से धो दें। फिर इसके बाद चेहरे पर मॉश्चराइजर लगाना ना भूलें।
Image Source: https://tipsandbeauty.com/
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल का नाम लेते ही ज्यादातर लड़कियां नाम मुंह सिकोड़ने लग जाती हैँ। लेकिन यह आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो देने में काफी कारगार है। इसके लिए बस आप ऑलिव ऑयल की की कुछ बूंद लेकर अपनी चीकबोन पर लगाएं, जहां पर आप ब्लशर लगाती हैं, और देखें अपने चेहरे पर इसका कमाल।
Image Source: https://www.fashioncentral.pk/
चावल का आटा
यह चेहरे को जल्द से जल्द ग्लो करने का करता है। इसके लिए बस आपको थोड़े से चावल को लेकर बारीक पीसना होगा। फिर इसमें दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे अब फेस पर लगाकर 15-20 मिनट तक स्क्रबिंग करें। इससे ये पेस्ट पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लग जाएगा। अब चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन साफ भी होगी साथ ही ब्लैकहेड्स भी हट जाएंगे।