चेहरे पर मुहांसे होना तो एक आम बात हैं लेकिन उनसे मुक्ति पाने के लिए आजकल मार्केट में बहुत से प्रॉडेक्ट मिल जाते है। लेकिन अगर ये मुहांसे आपकी पीठ पर हो तो एक बहुत बड़ी परेशानी बन जाते हैं। अगर आप ये सोच रही है कि पीठ पर ऐसा नही होता है तो ऐसा नही है क्योकि आपके चेहरे की त्वचा की तरह आपकी पीठ की त्वचा भी बहुत खास होती है और उसका भी ख्याल रखना जरुरी होता हैं। क्योकि बाहरी प्रदूषण से पीठ पर होने वाले दानों की यह समस्या किसी को भी हो सकती है जिससे हमारी पीठ इन बढ़ते दानों की वजह से काफी भद्दी लगती है।
Image Source:lakelandrunnersclub
अगर आप किसी पार्टी में जाना चाहती है और कुछ ऐसा पहनना चाहती है जिससे आपकी पीठ बहुत अच्छी लगे। लेकिन पीठ पर होने वाले इन निशानों के कारण आपको उस ड्रेस को नही पहन पा रही है तो आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने आपको सुरक्षित रखते हुए अपनी पीठ का भी ख्याल रख सकेगी और उसे चमकदार बना सकेगी।
1. पर्स-
आप शायद इस बारे में नहीं जानती होगी कि आपके फैशन को बढ़ाने वाला बैग आपके लिये किस प्रकार की परेशानिया पैदा कर सकते है। इसको कंधे पर डालने के बाद इसकी रगड़ से हमारे गले और पीठ पर दाने पड़ने लगते है। जिससे जलन होती है और बाद में ये मुहांसों का रूप ले लेते है।
Image Source: livvyland
2. शरीर पर उपयोग किया जाने वाले लोशन –
शरीर पर उपयोग किया जाने वाले लोशन भले ही महंगे हो पर यह आपके शरीर में कुछ अलग सा साइड इफेक्ट कर सकते है। इसलिये आप अपने शरीर को धोने के लिये या फिर लगाने के लिये जिस लोशन का उपयोग कर रहे है। उन खतरों से बचते हुये ऐसे उत्पादों का पूरी तरह से परित्याग कर दें। क्योकि ऐसे लोशन जलन पैदा करने के बाद पीठ या गलें पर मुहांसों का रूप देते है।
Image Source: activelife.fitness
3.टाइट कपड़ो से नुकसान-
जब भी आप अपने आपको सुदंर दिखने के लिये सख्त कपड़ो का चयन करते है तो ये आपके लिये काफी बड़ी परेशानी पैदा कर सकते है। ये टाइट कपड़े आपको उपर से तो सुंदर बना देते है पर अंदर से आप की त्वचा पर घाव का काम करते है इसकी रगड़ से और ज्यादा टाईट होने की वजह से शरीर के अंदर के रोमछिद्र बंद हो जाते है। जिसके साथ ही रोएं टूटने से शरीर में खुजली जलन जैसी समस्या भी शुरू हो जाती है जिसके कारण हमारी पीठ पर अनेक प्रकार के मुहांसे जैसी समस्या बन जाती है। इससे बचने के लिये आप कपास, शिफॉन, जैसे कपड़ो का उपयोग करें जो आपके लिये फायदेमंद साबित होगें।
Image Source: 36.media.tumblr
4.पसीने का आना-
शरीर में पसीने के आने से शरीर के अंदर के रोम छिद्र बंद हो जाते है और बाहरी धूल मिट्टी के कण शरीर में प्रवेश कर त्वचा पर जम जाते है। जिससे शरीर में खुजली जलन जैसी समस्या बढ़ने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिये आप नियमित रूप से शरीर की सफाई अच्छी तरह से करें। जिससे शरीर के अंदर के रोमछिद्र खुल जायें।
Image Source:blog.vivaathletic
5. बालों में उपयोग किया जाने वाले उत्पाद-
आप अपन बालों को सुंदर और चमकदार बनाने के लिये कई तरह के शैम्पू का इस्तेमाल करती है। बलों को चमकाने वाले हेयर कंडीशनर, स्प्रे, सीरम जैसे केमिकल आपकी त्वचा को नुकसान पहुचाते है। जो आपकी पीठ और कंधों पर जलन पैदा करते है।
Image Source: skirtsofurban.files
6. गंदी बेडशीट संक्रमण का कारण-
हमेशा आप अपनी बेडशीट को साफ रखें इससे आप सक्रमंण से होने वाली बीमारियों से बची रहेगी। क्योकि गंदी बेडशीट पर बाहरी मिट्टी के धूल कण सिमट कर रहे जाते है। जिससे बाहरी बैक्टीरिया से शरीर को नुकसान होने लगता है। शरीर पर खुजली जलन होने से शरीर पर दाने भी पड़ने लगते है जो बाद में जाकर घाव का रूप भी ले सकते है।