2016 की आगामी बॉलीवुड जोड़ियां

-

बॉलीवुड फिल्में और एक्टर हमेशा खबरों में रहते है, कभी अपनी एक्टिंग को लेकर तो कभी अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर…कई निर्माता बॉक्स ऑफिस पर नई जोड़ियां लेकर आते हैं जो फिल्म आने से पहले ही सुर्खियां बटोर लेती हैं। निशब्द फिल्म जिसमें अमिताभ बच्चन और जिया खान की जोड़ी ने लोगों को फिल्म देखने पर मजबूर कर दिया था, वहीं कट्टी-बट्टी, चीनी कम ऐसी कई मूवी बॉलीवुड में आई थी जो जोड़ियों की वजह से जानी गई, आईए जानते है 2016 में आने वाली नई जोड़ियों के बारे में…….

बॉलीवुड फिल्में और एक्टर हमेशाImage Source:  uncutindia 

1- अक्षय कुमार और निमृत कौर
अक्षय कुमार और निमृत कौर की नई फिल्म एयरलिफ्ट रिलीज हो चुकी हैं। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई भी है इन दोनो की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री भी काफी हिट रही।

Akshay Kumar and Nimrat KaurImage Source: india-forums

2- कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर
हॉट कैटरीना कैफ और हेंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर एक साथ फिल्म फितूर में नजर आएं, ये फिल्म वेलेंटाइन पर आई थी, हालांकि ये फिल्म लोगों का दिल नहीं जीत पाई थी। लेकिन इस फिल्म के गानों ने लोगों को खासा इम्प्रेस किया ।

Katrina Kaif and Aditya Roy KapoorImage Source: intoday

3- शाहरुख खान और माहिरा खान
एक तरफ बॉलीवुड के किंग खान तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की हसीना माहिरा खान जल्द ही आगामी फिल्म ‘रईस’ में किंग खान के साथ दिखेंगी, इस फिल्म में शाहरुख और माहिरा पति-पत्नी के किरदार में नजर आएंगे, जहां शाहरुख एक क्रूर बूटलेगर का रोल निभा रहें हैं जो सामान को अवैध तरीके से बेचता है और दूसरी तरफ माहिरा बोल्ड़ पत्नी के रुप में नजर आएंगी। ये फिल्म ईद के त्योहार के करीब बॉक्स ऑफिस पर आएगी।

Shahrukh Khan and Mahira KhanImage Source: dmcdn 

4- श्रद्धा कपूर और फरहान अख्तर
ये दोनों रॉक ऑन के सिक्वल में नजर आने वाले हैं। फरहान अख्तर श्रद्धा कपूर की आवाज और ऐक्टिंग पर फिदा हो चुके हैं।  ये देखना दिल्चस्प होगा कि ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती हैं।

Shraddha Kapoor and Farhan AkhtarImage Source: bollyvisionnews

5- ऋतिक रोशन और पूजा हेगड़े
ये दोनों आगामी महाकाव्य साहसिक फिल्म ‘ मोहन जोदड़ो” में एक साथ दिखने वाले हैं। इस फिल्म के निर्माता आशुतोष गोवरिकर हैं और इस फिल्म में संगीत ए आर रहमान ने दिया हैं।

Hrithik Roshan and Pooja HegdeImage Source: mostlycrazy

6- अली फजल और डायना पेंटी
खामोशियां के अभिनेता अली फजल और कॉकटेल की डायना पेंटी की भी 2016 में जोड़ी बनने जा रही हैं। ये दोनों फिल्म “ हैप्पी भाग जाएगी  ” में एक साथ दिखने वाले हैं।

Ali Fazal and Diana PentyImage Source: bollyvisionnews

7- करीना कपूर और अर्जुन कपूर
बेबो करीना कपूर और अर्जुन कपूर लोगों का मनोरंजन करने के लिए बड़े पर्दे पर एक साथ दिखने वाले हैं। फिल्म “की एंड का” का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं, जिसे जनता काफी पसंद कर रही हैं। जैसा कि हम जानते हैं अर्जुन करीना से उम्र में छोटे है तो इन दोनों की केमेस्ट्री देखना दिलचस्प रहेगा।

Kareena Kapoor and Arjun KapoorImage Source: indianexpress

8- कंगना राणावत और शाहिद कपूर
बॉलीवुड़ की रानी कंगना और चॉक्लेट बॉय कहे जाने वाले शाहिद एक साथ फिल्म रंगून में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान को भी कास्ट किया गया है।

Kangana Ranaut and Shahid KapoorImage Source: news

9- श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ
श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ इस की जोड़ी फिल्म ” बागी ” में नजर आएगी इस फिल्म में  टाइगर एक विद्रोही का किरदार निभा रहें है जो अपने प्यार के लिए लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। ये फिल्म तेलुगु फिल्म की रीमेक है।

Shraddha Kapoor and Tiger ShroffImage Source: mid-day

10-  करीना कपूर और दिलजीत
2016 में करीना कपूर को पंजाबी मूंडा दिलजीत के साथ फिल्म उड़ता पंजाब में दिखाई देंगे जिसमें शाहिद कपूर और आलिया भट्ट को भी कास्ट किया गया हैं।

Kareena Kapoor and DiljitImage Source: ibnlive

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments