डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुनें इन जगहों को

-

अगर आप अपनी शादी को बड़े लेवल पर करना चाहती हैं तो वेडिंग डेस्टिनेशन सबसे बेहतर विकल्प हैं। जैसे की आप जानते हैं कि शादी का सीजन करीब हैं। भारत में शादियां अपने नैतिकता , परंपरा, संस्कार को लेकर मशहूर हैं साथ ही यहां रस्मों के चलते इस अवसर को पूरा करने में करीब एक हफ्ता लगता हैं। आजकल हर कोई अपनी शादी को खास और यादगार बनाना चाहता हैं।

अगर आप अपनी शादीImage Source: heweddinglocation

शादी को खूबसूरत बनाने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग आजकल ट्रेंड में हैं। अपने डेस्टिनेशन वेडिंग के सपने को पूरा करने के लिए बस आपको सही डेस्टिनेशन वेडिंग का चयन करने की जरूरत हैं। आप शादी के लिए एतिहासिक स्थल, रेतिले समुद्र जैसी जगहो पर योजना बना सकते हैं। जानिए ऐसी खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन के बारे में जिसे देख कर आप की सांसे रुक सकती हैं।

शादी को खूबसूरत बनाने केImage Source:weddingvings

1- उदयपुर-
इस खूबसूरत शहर को सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत से सजाया गया हैं, जो कि ‘सिटी ऑफ लेक्स’ से जानी जाती हैं। ये आपके खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग के सपने को पूरा कर सकती हैं। यहां पर आपको बड़ी हवेलियां, फाउंटेन देखने को मिलेंगे। मानिक चौक, ओवेरॉय उदय हवेली, फतह प्रकाश हवेली जैसे नाम इससे जुड़े हैं। यहां के आर्किटेक्चर दरबार और मुगल के जमाने की तरह बनाए गए हैं।

उदयपुरImage Source:myshaadiwale

2- जयपुर-
ये भी एक खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग है जो कि पिंक सिटी नाम से मशहूर हैं। इसे विरासत में मिली सुंदरता, भव्यता इसे पारंपरिक स्पर्श देता हैं। यहां का खाना, जगह और रजवाड़ा शैली इसमें चार चांद लगा देते हैं साथ ही यहां कि लाइटिंग खूबसूरती को दोगुना कर देती हैं।

JaipurImage Source:wedwingz

3- आगरा-
आगरा डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मशहूर हैं। इसके अलावा ये पुराने ऐतिहासिक जगह जो प्रेम और करुणा के लिए भी मशहूर है, जिसे शाह जाहॉ ने अपनी खूबसूरत पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था। इसके साथ ही यहां डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए खूबसूरत स्थल हैं। यहां पर किसी जोड़े को आकर अपनी शादी को यादगर बनाना चाहिए।

AgraImage Source:oberoihotels

4- नीमराना किला-
ये डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जानी मानी जगह हैं, जो कि गुड़गांव के करीब स्थित हैं। एक दशक से यहां कई लोग अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आते हैं। दिल्ली वालों के लिए पर्फेक्ट जगह हैं। यहां का आर्किटेक्चर जोधपूरी संस्कृति की याद दिलाता हैं।

Neemrana fortImage Source:weddingcoindia.files

5- गोवा-  
ये एक पर्फेक्ट बीच डेस्टिनेशन वेडिंग हैं। सी फूड़, पाल्म, पेड़, नारियल पानी जैसी चीजें शादी को आकर्षित बनाती हैं। यहां कुछ और उदाहरण है जो कि इससे जुड़े है जैसे कि पार्क हयाट गोवा, लीला, हैडीसन रिसॉर्ट। यहां साल भर सुखद माहौल रहता है जहां आपको डेस्टिनेशन वेडिंग करने का जरूर सोचना चाहिए।

GoaImage Source:reynoldweddings

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments