अल्पसंख्यकों को हर संभव मदद पहुंचाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने उन्हें लोन प्रदान करने की एक योजना तैयार की है। इस योजना के तहत अल्पसंख्यक अपने रोजगार को शुरू कर सकते है। साथ ही इस लोन को लेने के लिए उन्हें किसी सरकारी गांरटी की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जो महिलाएं अभी तक पैसे न होने के कारण अपने काम को शुरू नहीं कर पा रहीं थी। उनको भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा। अब दिल्ली स्टेट फाइनेंशियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के निदेशक शकील मलिक (अल्पसंख्यक विभाग) की देखरेख में यह योजना आगे बढ़ाई जा रही है। सस्ती दरों पर मिलने वाले इस लोन को सही हाथों तक पहुंचाने के लिए सोफिया एनजीओं आगे आ गई है। एनजीओ के माध्यम से इस लोन की सभी जानकारियां अल्पसंख्यको के सभी वर्गों को प्रदान कर रहीं है। देश में कई विशेष तरह की योजनाओं को अमली जामा पहनाया जाता हैं। परंतु गरीबों और अल्पसंख्यकां को इन योजनाओं की पूर्ण जानकारी न होने के कारण वह इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते है। खासकर अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाएं कई बार नए रोजगार शुरू करना चाहती है। परंतु वह पैसों के अभाव के कारण पीछे हट जाती है। इस बात को भी ध्यान में रखते हुए इस योजना का लाभ महिलाओं को भी मिल सकेगा।
Image Source: https://www.pciglobal.org/
दिल्ली स्टेट फाइनेंसियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से यह सस्ती दरों वाला लोन प्रदान किया जा रहा है। लेकिन अन्य योजनाओं की भांति ही इस योजना की जानकारी न होने के कारण योजना का लाभ सही व्यक्ति नहीं उठा पा रहें थे। जिस कारण अब सोफिया एनजीओ आगे आकर इस योजना की जानकारी अल्पसंख्यक वर्ग तक पहुंचा रही है। इस एनजीओ के द्वारा न सिर्फ लोगों को लोन लेने की पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है, बल्कि लोन के जरूरी सभी दस्तावेजों को भी पूरा किया जा रहा है। ताकि दिल्ली के अल्पसंख्यक वर्ग इस योजना का पूरा लाभ उठा सके। एनजीओ के अध्यक्ष सुहैल सैफी ने बताया कि इस योजना में लोन 6 प्रतिशत की सस्ती दरों में प्रदान किया जा रहा है। साथ ही इस लोन को लेने के लिए किसी भी सरकारी गारंटर की भी आवश्यकता नहीं है। दिल्ली के अल्पसंख्यक लोगों को इस योजना की जानकारी नहीं है। इस जानकारी को सही जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए एनजीओ की ओर से पहल की जा रही है। ताकि अल्पसंख्यक वर्ग इस योजना के जरिए अपना स्वंय का रोजगार शुरू कर सकें। इसके लिए दिल्ली सरकार के अल्पसंयक विभाग की ओर से दिल्ली में रोहिणी, नन्द नगरी, राजपुर रोड़ दिल्ली और मंगोल पूरी चार कार्यालयों को क्षेत्रों के हिसाब से बांटा गया है। जहां पर इस योजना की पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी।
Image Source: https://www.planitplus.net/
सोफिया एनजीओ का हेल्पलाइन नं0 9711969692 या फिर सोफिया की वेबसाइट पर जा कर क्लिक करें ये लिंक ngosofia
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
1 आधार कार्ड
2 वोटर आईडी
3 राष्ट्रीकृर्त बैंक में अकॉउंट और उसके 50 चैक
4 उम्र, स्वंय की गारंटी, जाति के लिए शपथ पत्र
5 दो पड़ोसियों की गारंटी और वोटर आईडी
6 पांच फोटो
7 काम का एस्टीमेटड कोटेशन