हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए वह जितना ध्यान अपनी ड्रेस पर देती हैं उतना ही ध्यान अपने शूज पर भी देती हैं। आपके पास चाहे जितने भी तरह के फुट वेयर्स हो, लेकिन हम यहां आपको 3 ऐसे स्टाइलिश फुट वेयर्स के बारे में बता रहे हैं जो हर महिला के पास होने चाहिए। अगर यह 3 अलग स्टाइल के फुट वेयर्स आपके पास होंगे, तो आप हर मौके पर काफी स्टाइलिश और आकर्षक नज़र आएंगी
Image Source: i.ytimg
ट्रेंडी और फंकी स्टेलेटोज़
भले ही स्टेलेटोज़ पहनने में आपको कभी-कभी काफी दिक्कत आती है और हाई हील्स के कारण पैरों में दर्द भी होता होगा। लेकिन अगर आपको सेक्सी और स्टाइलिश दिखना है तो आपके पास स्टेलेटोज़ शूज जरूर होने चाहिए। हील्स में न सिर्फ लम्बी लड़कियां बल्कि छोटे कद की लड़कियां भी काफी आकर्षक लगती हैं। लड़कों को हाई हील्स में लड़कियां काफी अच्छी लगती हैं, आप इतनी खूबसूरत लगेंगी कि लड़के आपकी तरफ खींचे चले आएंगे। इतना ही नहीं किसी पार्टी के लिए स्टेलेटोज़ बिलकुल परफेक्ट हैं। इन्हें पहनने से आपकी टांगें काफी खूबसूरत दिखेंगी, साथ ही आपका पूरा बॉडी शेप काफी सुडौल लगेगा। इन्हें पहन कर आप पार्टी में काफी हॉट लगेंगी। आप चाहें तो इन्हें एक एलिगेंट पार्टी ड्रेस और खूबसूरत ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं।
Image Source: livepr.ro
स्टाइलिश पम्प शूज़
आप चाहें छोटी या बड़ी हील्स के पम्प शूज पहनें। इनमे आप काफी अच्छी लगेंगी। साथ यह आपको एक नया और आकर्षक लुक भी देगा। आप चाहें तो ओपन टोज़ या स्लिंग बैक्स पम्प भी पहन सकती हैं। इतना ही नहीं इन्हें आप अपने ऑफिस में भी पहन सकती हैं। अगर आपके दोस्त अचानक ही कहीं बाहर जाने की प्लैनिंग करते हैं तो आप इन्हें पहन सकती हैं। आप चाहें तो इस स्मार्ट और स्टाइलिश लुक में नाइट आउट पर भी जा सकती हैं। इसलिए अपने लिए पम्प शूज चुनते वक्त अपने कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखें।
Image Source:41.media.tumblr
कंफर्टेबल स्मार्ट शूज़
भले ही आप हील्स में कितनी भी स्टाइलिश और सेक्सी लगें, लेकिन आप इनमें कम्फर्टेबल महसूस नहीं करती। इसलिए अगर आपको ज्यादा चलना हो तो कम्फ़र्टेबल शूज़ को चुनें। आप चाहें को आरामदायक स्नीकर्स या फ्लिप फ्लॉप सैंडल्स को भी अपने लिए चुन सकती हैं। इस तरह की कम्फ़र्टेबल फुट वियर्स में भी आप स्टाइलिश और सेक्सी लग सकती हैं।
Image Source:i01.i.aliimg
तो लेडीज और इंतज़ार मत कीजिए। फुट वियर्स के यह तीन स्टाइल अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें। अपने कलेक्शन में यह शूज़ एड करके आप और भी खूबसूरत और आकर्षक लग सकती हैं।