स्कार्फ एक छोटी मगर सबसे जरूरी एक्सेसरी है। इसे पहनने के बाद आप ना सिर्फ कंफर्टेबल महसूस करती हैं, बल्कि आप काफी खूबसूरत और स्टाइलिश भी लगती हैं। दिखने में स्कार्फ भले ही एक साधारण सी दिखने वाली एक्सेसरी हो, लेकिन यह आपके पुराने लुक को बदल कर एक आकर्षक और नया लुक दे सकता है। इसलिए बदलते फैशन के साथ स्कार्फ को भी कई नए स्टाइल्स से पहनें और दिखें सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश। आप चाहें तो कई अलह-अलग स्टाइल्स की मदद से स्कार्फ लेकर अपने लुक को और ज्यादा आकर्षक बना सकती हैं।
यहां हम आपको स्कार्फ लेने के 5 अलग तरीके बता रहे हैं, जिनमें आप काफी खूबसूरत नज़र आएंगी ।
Image Source: https://lh6.googleusercontent.com/
कैली रैप
इस स्टाइल में पूरा सर स्कार्फ से कवर किया जाता है। पूरे सर को स्कार्फ से कवर करने के बाद, स्कार्फ के दोनों कोनों को पकड़ कर पूरी गर्दन पर लपेटा जाता है। इसके बाद स्कार्फ के दोनों नोट्स को आगे की तरफ बांधा जाता है।
Image Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/
बो टाई
बो टाई स्कार्फ पहनने के लिए, पहले अपनी गर्दन के चारों ओर स्कार्फ लपेट लें। इसके बाद जैसे आप अपने शूज़ के लेस बांधती हैं, सामने की ओर स्कार्फ को बांधें। अब यह स्टाइल बो टाई वाला लुक देगा। यह स्टाइल आप पर काफी अच्छा लगेगा।
Image Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/
स्पिन
अपने स्कार्फ को आधा फोल्ड करें और गर्दन पर लपेट कर पहन लें। अब स्कार्फ के दोनों सिरों को लूप के अंदर डाल दें। यह स्टाइल काफी अच्छा लगता है। काफी लड़कियां इस स्टाइल से स्कार्फ लेना पसंद करती हैं। यह स्टाइल बहुत खूबसूरत लगता है, साथ ही इसमे आप काफी ट्रेंडी भी नज़र आएंगी। इसलिए आप भी इसे जरूर ट्राई करें।
Image Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/
क्रेवेट
इस स्टाइल के लिए पहले स्कार्फ को अपनी गर्दन पर लपेट लिजिए। इसके बाद इसे दोबारा से लपेटिए। फिर स्कार्फ के दोनों सिरों गर्दन के पीछे की तरफ ले जाकर नॉट बांध दें। सबसे अच्छी बात इस स्टाइल की है कि यह काफी स्टाइलिश लगता है और आपके नैक को हाई लाइट करता है। आपको खुद भी इस स्टाइल में एक अच्छा इंटर लॉकिंग इफेक्ट दिखेगा।
Image Source: https://www.jklclothing.co.uk/
रोज़ेट
इस स्टाइल में आपको स्कार्फ गले में नहीं बल्कि सर पर पहनना होता है। सबसे पहले स्कार्फ के दोनों सिरों को इस तरह से मोड़ें कि वह एक रस्सी की तरह दिखने लगे। फिर स्कार्फ को अपने पूरे सर में लपेट लें। फिर एक बार और लपेटें, ऐसा करने के बाद, इसे मोड़ कर गुलाब के फूल जैसी शेप भी दी जा सकती है। अब स्कार्फ को अंदर की ओर टक कर दें। यह स्टाइल काफी ट्रेंडी लगता है।
Image Source: https://media-cache-ak1.pinimg.com/
इस तरह से इन 5 तरीकों को अपनाकर आप साधारण से दिखने वाले स्कार्फ में भी काफी आकर्षक लग सकती हैं।