आज के समय में हर लड़की कभी ना कभी मेकअप जरुर करती हैं। लेकिन कई महिलाओं के लिए तो ये मेकअप उनके जीवन का एक महत्वपुर्ण अंग होता हैं जिसके बिना को कभी भी घर से बाहर निकलना तक पसंद नही करती हैं। वैसे तो ज्यादातर लड़किया आम दिनों में हल्का मेकअप करना ही पसंद करती हैं, लेकिन जब कोई खास अवसर हो तो उस समय वो काफी मेकअप करना पसंद करती हैं। लेकिन ज्यादा मेकअप करना हमारी त्वचा के लिए अच्छा नहीं होता हैं। इससे आपकी त्वचा पर दाग-धब्बे, मुंहासे या फिर आपकी त्वचा समय से पहले ही अपनी चमक खो सकती हैं। लेकिन क्या आप जानते है केवल ज्यादा मेकअप से ही आपकी त्वचा को नुकसान नही पहुंचता है इससे भी ज्यादा नुकसान तो तब होता हैं जब आप अपने मेकअप को सही से साफ नही करती हैं।
Image Source: https://cdn-1.beauty.it/
अक्सर ये देखा गया हैं कई लड़किया जब किसी पार्टी से आती है तो वो ज्यादा थकने के कारण अपने चेहरे से मेकअप को साफ ही नही करती है जिससे उनकी त्वचा पर मुंहासे होने लगते हैं। अगर आप चाहती है कि आपकी त्वचा पर किसी भी तरह के मुंहासे ना हो तो सोने से पहले अपने चेहरे से अपने मेकअप को अच्छे से साफ जरुर कर लें इसके लिए आप मार्केट में मिलने वाले मेकअप रिमूवर का प्रयोग कर सकती हैं। वैसे तो मार्केट में कई तरह के मेकअप रिमूवर मिल जाते हैं। लेकिन ये जरुरी नही हैं वो अपनी त्वचा के लिए सही हो ज्यादातर ब्यूटी एक्सपर्ट भी ये ही सलाह देते है कि आप मार्केट में मिलन वाले मेकअप रिमूवर के स्थान पर घर में बने मेकअप रिमूवर का ही प्रयोग करने क्योकि मार्केट में मिलने वाले मेकअप रिमूवर में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुचाते हैं। इसी के चलते आज हम आपको घर में ही अपने लिए एक प्राकृतिक मेकअप रिमूवर बनाना सीखा रहे हैं। इससे आप अपनी त्वचा को किसी भी तरह के नुकसान से बचाते हुए अपने मेकअप को हटा सकती हैं। इतना ही नही अगर आप ये सोच रही है कि क्या ये मेकअप रिमूवर अपकी त्वचा को सूट करेगा कि नही ,तो आपको बता दे कि ये मेकअप रिमूवर हर तरह की स्किन टाईप को सुट करता हैं। आपकी स्किन चाहे ड्राई हो या फिर ऑयली ये आपकी त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान नही पहुंचाएगा।
Image Source: https://www.aljamila.com/
सामग्री
• विच हैजेल
• डिस्टिल्लड पानी
• बादाम का तेल
Image Source: https://2.bp.blogspot.com/
बनाने का तरीका
• एक कटोरे में तीन चम्मच विच हैजेल, बादाम का तेल और पानी लेकर अच्छे से मिला कर एक मिश्रण बन लें।
• इसके बाद एक जार या फिर किसी बॉटल मे कुछ कॉटन की बॉल्स को डाल कर उसमें तैयार किए गए मिश्रण को डाल कर कुछ देर तक रहने दें जब तक की कॉटन बॉल्स मिश्रण में अच्छी तरह से डूब नही जाती हैं।
• बस तैयार हो गया आपका मेकअप रिमूवर अब आप इसका जब चाहे प्रयोग कर सकती हैं।
Image Source: https://thecompassionateroad.com/
प्रयोग करने का तरीका
आप जब भी इस मिश्रण का प्रयोग करना चाहती हो तो उसके लिए बॉटल में से एक कॉटन की बॉल लेकर उसे अपने चेहरे व गर्दन पर लागते हुए अपने चेहरे को मेकअप को हटाए वैसे आप जब अपने चेहरे पर इसका प्रयोग करे तो अपने आंखों का खास ख्याल रखें।
Image Source: https://www.azyaamode.com/
घर में बनाए गए इस प्राकृतिक मेकअप रिमूवर में प्रयोग कि जाने वाली सामग्री आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छी होती हैं। इसमें प्रयोग किया जाने वाला विच हैजेल एक प्राकृतिक एस्ट्रीजेंट होता हैं। जो कि आपकी त्वचा पर मौजूद पोर्स को टाइट करता हैं इतना ही नहीं ये आपकी त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल को भी कम करता हैं। तो दूसरी तरफ बादाम का तेल भी हमारी त्वचा को अन्दर से पोषित करता हैं। ये हमारी त्वचा को सूरज की पराबैगनी किरणों से बचाता हैं और त्वचा में नमी बनाए रखता हैं। अगर आप ये सोच रही है कि इसमें मौजूद डिस्टिल्लड पानी का क्या प्रयोग हैं, तो आपको बता दे कि डिस्टिल्लड पानी में किसी भी तरह के बैक्टीरिया नही होते हैं। जब की नल के पानी में कई तरह के बैक्टीरिया पाए जाते हैं। वैस आप इस डिस्टिल्लड पानी को किसी भी मेडिकल शॉप से ले सकती हैं ये आपको किसी भी मेडिकल शॉप में आसानी से मिल जाएगा।